पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता, बिहार में अब दो ही सामंती लालू और नीतीश : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि पटेल अगर पीएम बने होते तो देश नहीं बंटता, आज पाकिस्तान और बांग्लादेश नहीं होता।

पटना के रवींद्र भवन में आयोजित देश के पूर्व गृह मंत्री, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि आज हमलोग जिस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं, उसने कई रियासतों को जोड़ने का काम किया और अखंड भारत के सपने को पूरा करने की कोशिश की।

सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको कभी कभी पीएम बनने का कीड़ा काटता है। भाजपा नेता ने कहा कि आप कुछ भी बनिए लेकिन हिंदुस्तान की बात तो कीजिए,यह भारत श्रेष्ठ कैसे होगा इसको तो सोचिए।

उन्होंने कहा कि जब लोगों के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड और सम्पूर्ण भारत के सपने को पूरा करने की शुरुआत कर दी। भाजपा नेता ने कहा कि आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जरिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान देने का काम किया गया।

उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को प्रदेश का सबसे बड़े सामंती बताते हुए कहा कि आज 30 से ज्यादा वर्षों से यह सत्ता में हैं। इनको छोड़कर कोई सामंती नहीं। श्री चौधरी ने दावे के साथ कहा कि आज सबका साथ सबके विकास के जरिए सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है लेकिन 15 वर्षों तक बिहार की सत्ता में रहने वाले लालू प्रसाद ने एक भी लोगों को आरक्षण नहीं दिया। जब समय आया तो उन्होंने पहले अपनी पत्नी, फिर पुत्र और पुत्री को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद बनाया। यही उनका आरक्षण है।

इधर, नीतीश कुमार जी कब क्या बोलते हैं वही जानते हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि वर्षों तक तंबू में रहने वाले भगवान भी अब भवन में जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को भी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा पटेल के सपनों को पूरा करने में जुटी है।

इस मौके पर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, जे पी वर्मा, ललन मंडल,जगन्नाथ ठाकुर, रणबीर नंदन, अंचल सिन्हा,कार्यालय मंत्री प्रवीण पटेल सहित कई नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरोज रंजन पटेल ने किया।

पटना से मनीष प्रसाद

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा भाजपा हटाओ देश बचाओ को लेकर होने वाली रैली की तैयारी पूरी


पटना: 2 नंबर राजधानी पटना में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा भाजपा हटाओ देश बचाओ को लेकर होने वाली रैली की पूरी तैयारी हो गई है। पटना मिरल स्कूल में होनी है 11 बजे रैली की शुरुआत होगी इसकी जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने देते हुए बताया कि इस रैली में हम लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निमंत्रण दिए हैं। इसके साथ हूं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता दी राजा के साथ कई बड़े नेता भी लोगों को संबोधित करेंगे रैली को लेकर रामनरेश पांडे ने बताया कि जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से मैं महंगाई बड़ी है नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है सरकारी संपत्तियों को केंद्र सरकार निजीकरण करते जा रही है अब समय आ गया है 2024 में देश से भारतीय जनता पार्टी को हटाना है इसलिए यह रैली अत्यंत ही महत्वपूर्ण है रैली में शामिल होने के लिए कल से ही लोग पटना आना शुरू कर देंगे उनके रहने खाने की व्यवस्था पार्टी ने की है। 

राष्ट्रीय एकता के रुप में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, बीजेपी के नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

पटना – आज देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनको याद कर रहे है। जिन्होंने इस देश को एक समूह में लाने का काम किया और श्रेष्ठ बनाया। 

कहा कि पंडित चाणक्य के अखंड भारत के सपने को सरदार पटेल ने सरकार किया था। इसलिए आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता के प्रतिक के रूप में आज का दिन मना रहे हैं।

वहीं दिल्ली के सीएण केजरीवाल को ईडी के सम्मन मिलने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ कहा है जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी। एक चीज की गारंटी है की जो अपराधी है जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नरेंद्र मोदी करते रहेंगे।

वहीं विपक्ष का आरोप केंद्र की सरकार विपक्ष में बैठे लोगों को फंसाती है पर सम्राट ने कहा कि हम तो नीतीश कुमार नहीं हैं। नीतीश कुमार ने एक राजनेता को जेल में सड़वाया और उसके बाद उनको छुड़वाने के बाद उनके गांव पहुंच गए।

वहीं मौके पर मौजूद बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर कहा कि 33 वर्ष से बड़े भाई छोटे भाई नियुक्ति क्यों रोके हुए थे और यह जो नियुक्ति हो रही है वह पूरी तरह से नियुक्ति घोटाला है। 

पटना से मनीष प्रसाद

जन्मदिन की बधाई के लिए चिराग पासवान ने अमित शाह का जताया आभार, सीएम नीतीश कुमार को जमकर सुनाया

पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आज पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जन्मदिन मनाया। वहीं मौके पर मौजूद चिराग पासवान ने पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, मीडिया और खास करके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आभार जताया। 

चिराग ने कहा कि मैं खास करके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने फोन कर के बधाई दी और कहा कि आने वाला साल खूबसूरत और उज्जवल हो। उनकी भी कामना के बदले में मैंने भी विश्वास दिलाया कि आने वाला साल एनडीए गठबंधन के लिए बहुत ही उज्जवल होने वाला है। बिहार की 40 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतेगा। चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से संकल्प यात्रा के द्वारा हम लोग संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और संगठन के माध्यम से 40 की 40 सीटें जितवाने का हम लोग काम करेंगे।

वही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र एकबार फिर चुनावी झुनझुना है। जब-जब चुनाव आता हैं तो मुख्यमंत्री स्टार की योजनाएं और इस तरह की घोषणाएं करते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि एकबार फिर यह भ्रष्टाचार का दरवाजा खोलने का यह रास्ता है। बैकडोर से आप एंट्री करवाते हैं। 

चिराग पासवान ने कहा कि जिन लोगों को हस्ताक्षर तक करना नहीं आता है उन लोगों की नियुक्ति की गई है। उन लोगों की बहाली की गई है। जिनके के पास पैरवी है मंत्रियों तक पहुंच है या उनके पास रिश्वत देने के लिए पैसे हैं उन्हीं लोगों की बहाली बैक डोर से की जा रही है। इसी कारण से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। मुख्यमंत्री के हर विभाग में ऐसे ही नियुक्तियां होती है। बैक डोर से भ्रष्टाचार के माध्यम से।

पटना से मनीष प्रसाद

नीतीश कुमार ने जनता के साथ किया था जो वायदा, उसे पूरा कर दिखाया : संजय झा


पटना – जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद वशिष्ठ नारायाण सिंह के बाद अब सीएम नीतीश कुमार को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा का बड़ा बयान सामने आया है।

वशिष्ठ नारायण सिंह ने जहां कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास कर प्रदेश की तस्वीर बदल दी। वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के साथ जो 10 लाख रोजगार देने का वायदा किया था उसे पूरा किया है। जिससे लोगों में काफी खुशी हैं।

वही केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौड़े पर संजय झा ने बड़ा बयान दिया हैं। संजय झा ने कहा कि अमित शाह के दौड़े से कोइ फर्क नहीं पड़ता। बिहार में आने वाले चुनाव में महागठबंधन पूरा स्वीप करेगा।

वही अरविंद केजरीवाल को ED के द्वारा सम्मन दिए जाने के सवाल पर संजय झा ने कहा कि IT,ED और CBI को पुरी तरह से क्लीन दिखना चाहिए, इन सब पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। वैसे मामला कोर्ट में हैं इसलिए मैं कोइ टिप्पणी नहीं करुंगा।

पटना से मनीष प्रसाद

डिप्टी सीएम तेजस्वी के जापान यात्रा पर बीजेपी ने कटाक्ष, राहुल गांधी की तरह जनता के पैसा पर करते रहिए विदेश भ्रमण

पटना – बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इनदिनों जापान की यात्रा पर है। इधर उनके जापान यात्रा पर राजनीति शुरु हो गई है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी बीजेपी ने इस पर कटाक्ष किया है। 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह राहुल गांधी देश में रहकर विदेश भ्रमण करते हैं। इस तरह आप भी विदेश घूमते रहिए और बिहार के जनता का कमाई लूटते रहिए। जब लोग आपसे हिसाब मांगेंगे तो हिसाब दीजिएगा। लेकिन आप तो हिसाब दे नहीं सकते इसलिए कि आप तो खुद कर चार्ज सीटेड है। समय सबका हिसाब करेगा।

उन्होंने कहा है कि जापान में बिहार के मूल निवासी इनको इसलिए भाव नहीं दे रहे है। उपमुख्यमंत्री जापान में वहां के लोगों को बिहार के टैलेंट बता रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है। उनके पूज्य पिताजी लालू प्रसाद यादव ने कितने ही लोगों से जमीन लिखा कर सैकड़ो लोगों को रेलवे में नौकरी दी। ऐसा अजूबा उदाहरण दूसरे जगह देखने को नहीं मिलेगा

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नावालिग अवस्था में करोड़ों की संपत्ति कैसे कमा ली। देश में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। इसकी भी चर्चा उन्हें करनी चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल तथा राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का किया जायेगा परिचालन

पटना : आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस -  

गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 11, 14 एवं 16 नवम्बर, 2023 को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से  07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे। 

2. गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 

गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से दिनांक 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।  

पटना से मनीष प्रसाद

बीजेपी के दफ्तर में अचानक पहुंचा कुलियों का एक समूह, प्रदेश अध्यक्ष से लगाई यह गुहार

पटना - आज अचानक कुलियों का एक समूह बीजेपी प्रदेस कार्यालय पहुंचा। जहां सभी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी समस्या को सुनाया। 

कुलियों ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हम लोग 20000 बचे हुए हैं और हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। कहा कि 2008 में रेलवे बोर्ड के एक पॉलिसी आई थी जिसमें तकरीबन 60000 कुलियों को गैंगमैन की नौकरी दी गई थी। हम लोग जैसी अपनी जिंदगी काट रहे हैं उसका शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। 

कुलियों ने प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाया कि सबका साथ सबका विकास के तहत हम विनती करते हैं कुली से गरीब कोई नहीं होता हम आज उनसे आग्रह करते हैं कि हमारी रोजी-रोटी छिन गई है। प्रधानमंत्री से गुहार है कि 2008 में जो पॉलिसी आई थी उसको लागू किया जाए। 

हम लोग प्रधानमंत्री से दिवाली का यह गिफ्ट मांगते हैं। हमें चतुर्थ कर्मचारी का दर्जा दिया जाए नहीं तो हम लोग के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। कुलियों कहा कि 2008 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने एक पॉलिसी लाया था। उसी के तहत हम लोग को ग्रुप डी की नौकरी दी जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

सम्राट चौधरी को मालूम होना चाहिए कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए 90 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया : एजाज अहमद

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर राजद की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। राजद के राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया वो भी बिना रेल किराया बढ़ाये। लालू जी ने गरीबों के लिए एसी ट्रेन गरीब रथ देने का कार्य किया, साथ ही बुजुर्ग यात्रियों के लिए रियायती दर पर टिकट देकर यात्रा की सुविधा प्रदान की। तथा पत्रकारों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की। 

एजाज में आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने रेलवे के द्वारा जो अलग से बजट का प्रावधान था उसको समाप्त कर दिया। नई ट्रेन देना बंद कर दी और नई ट्रेन के नाम पर वंदे भारत जैसी महंगी ट्रेनें प्रदान की ,जो आम यात्रियों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है।   

      

उन्होंने कहा कि कोविड कार्यकाल में रेलवे के द्वारा जो किराया बढ़ाया गया था उसका किराया कम नहीं किया गया है , पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा 30 रुपए से काम नहीं है साथ ही साथ ही बुजुर्गों के लिए जो यात्री किराया में रियायत दिया गया था उसको समाप्त कर दिया। नई ट्रेन की सुविधा देने की जगह गरीब रथ को भी बंद करने का एक साजिश चल रही है। भाजपा रेलवे के नाम पर राजनीति न करें तो बेहतर रहेगा।

कहा कि जहां तक नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने का सवाल है, इस संबंध में फैसला वही करेंगे। लेकिन इंडिया गठबंधन के नेतृत्वकर्ता के प्रति देश की जनता का जो विश्वास बढ़ा है और जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उसके कारण भाजपा खेमा में बेचैनी और बौखलाहट है। इसीलिए इस तरह की अनर्गल बातें की जा रही है।

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी अपने राजनीति अस्तित्व को भाजपा में बचाने तथा भाजपा के अंदर इनके नेतृत्व पर जो सवाल किए खड़े किए जा रहे हैं, उससे बचने के लिए इस तरह का बयान दे रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023,के क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर द्वारा मंडल के अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को सत्यनिष्ठा की दिलाई गई शपथ

पटना : 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' - 2023 के क्रम में आज जयंत कुमार चौधरी,मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर द्वारा मंडल कार्यालय के परिसर में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

     

सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा 

      

मेरा विश्वास है,कि हमारे देश की आर्थिक,राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार,नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

अतः मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि:-

# जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा;

#ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा;

#सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा;

#जनहित में कार्य करूँगा;

#अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा;

#भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा।

पटना से मनीष प्रसाद