Patna

Oct 31 2023, 10:42

डिप्टी सीएम तेजस्वी के जापान यात्रा पर बीजेपी ने कटाक्ष, राहुल गांधी की तरह जनता के पैसा पर करते रहिए विदेश भ्रमण

पटना – बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इनदिनों जापान की यात्रा पर है। इधर उनके जापान यात्रा पर राजनीति शुरु हो गई है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी बीजेपी ने इस पर कटाक्ष किया है। 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह राहुल गांधी देश में रहकर विदेश भ्रमण करते हैं। इस तरह आप भी विदेश घूमते रहिए और बिहार के जनता का कमाई लूटते रहिए। जब लोग आपसे हिसाब मांगेंगे तो हिसाब दीजिएगा। लेकिन आप तो हिसाब दे नहीं सकते इसलिए कि आप तो खुद कर चार्ज सीटेड है। समय सबका हिसाब करेगा।

उन्होंने कहा है कि जापान में बिहार के मूल निवासी इनको इसलिए भाव नहीं दे रहे है। उपमुख्यमंत्री जापान में वहां के लोगों को बिहार के टैलेंट बता रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है। उनके पूज्य पिताजी लालू प्रसाद यादव ने कितने ही लोगों से जमीन लिखा कर सैकड़ो लोगों को रेलवे में नौकरी दी। ऐसा अजूबा उदाहरण दूसरे जगह देखने को नहीं मिलेगा

प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नावालिग अवस्था में करोड़ों की संपत्ति कैसे कमा ली। देश में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। इसकी भी चर्चा उन्हें करनी चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 18:53

पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल तथा राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का किया जायेगा परिचालन

पटना : आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस तथा 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 02252/ 02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस -  

गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 11, 14 एवं 16 नवम्बर, 2023 को 07.25 बजे खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.08 बजे आरा रुकते हुए उसी दिन 19.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 12, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को पटना से  07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे। 

2. गाड़ी संख्या 02249/ 02250 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस - 

गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से दिनांक 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से दिनांक 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 21.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।  

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 18:00

बीजेपी के दफ्तर में अचानक पहुंचा कुलियों का एक समूह, प्रदेश अध्यक्ष से लगाई यह गुहार

पटना - आज अचानक कुलियों का एक समूह बीजेपी प्रदेस कार्यालय पहुंचा। जहां सभी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी समस्या को सुनाया। 

कुलियों ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हम लोग 20000 बचे हुए हैं और हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। कहा कि 2008 में रेलवे बोर्ड के एक पॉलिसी आई थी जिसमें तकरीबन 60000 कुलियों को गैंगमैन की नौकरी दी गई थी। हम लोग जैसी अपनी जिंदगी काट रहे हैं उसका शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। 

कुलियों ने प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाया कि सबका साथ सबका विकास के तहत हम विनती करते हैं कुली से गरीब कोई नहीं होता हम आज उनसे आग्रह करते हैं कि हमारी रोजी-रोटी छिन गई है। प्रधानमंत्री से गुहार है कि 2008 में जो पॉलिसी आई थी उसको लागू किया जाए। 

हम लोग प्रधानमंत्री से दिवाली का यह गिफ्ट मांगते हैं। हमें चतुर्थ कर्मचारी का दर्जा दिया जाए नहीं तो हम लोग के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। कुलियों कहा कि 2008 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने एक पॉलिसी लाया था। उसी के तहत हम लोग को ग्रुप डी की नौकरी दी जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 17:22

सम्राट चौधरी को मालूम होना चाहिए कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए 90 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया : एजाज अहमद

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर राजद की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। राजद के राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया वो भी बिना रेल किराया बढ़ाये। लालू जी ने गरीबों के लिए एसी ट्रेन गरीब रथ देने का कार्य किया, साथ ही बुजुर्ग यात्रियों के लिए रियायती दर पर टिकट देकर यात्रा की सुविधा प्रदान की। तथा पत्रकारों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की। 

एजाज में आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार ने रेलवे के द्वारा जो अलग से बजट का प्रावधान था उसको समाप्त कर दिया। नई ट्रेन देना बंद कर दी और नई ट्रेन के नाम पर वंदे भारत जैसी महंगी ट्रेनें प्रदान की ,जो आम यात्रियों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है।   

      

उन्होंने कहा कि कोविड कार्यकाल में रेलवे के द्वारा जो किराया बढ़ाया गया था उसका किराया कम नहीं किया गया है , पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा 30 रुपए से काम नहीं है साथ ही साथ ही बुजुर्गों के लिए जो यात्री किराया में रियायत दिया गया था उसको समाप्त कर दिया। नई ट्रेन की सुविधा देने की जगह गरीब रथ को भी बंद करने का एक साजिश चल रही है। भाजपा रेलवे के नाम पर राजनीति न करें तो बेहतर रहेगा।

कहा कि जहां तक नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने का सवाल है, इस संबंध में फैसला वही करेंगे। लेकिन इंडिया गठबंधन के नेतृत्वकर्ता के प्रति देश की जनता का जो विश्वास बढ़ा है और जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उसके कारण भाजपा खेमा में बेचैनी और बौखलाहट है। इसीलिए इस तरह की अनर्गल बातें की जा रही है।

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी अपने राजनीति अस्तित्व को भाजपा में बचाने तथा भाजपा के अंदर इनके नेतृत्व पर जो सवाल किए खड़े किए जा रहे हैं, उससे बचने के लिए इस तरह का बयान दे रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 16:40

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2023,के क्रम में आज मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर द्वारा मंडल के अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को सत्यनिष्ठा की दिलाई गई शपथ

पटना : 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' - 2023 के क्रम में आज जयंत कुमार चौधरी,मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर द्वारा मंडल कार्यालय के परिसर में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

     

सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा 

      

मेरा विश्वास है,कि हमारे देश की आर्थिक,राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार,नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।

मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

अतः मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि:-

# जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा;

#ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूँगा;

#सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा;

#जनहित में कार्य करूँगा;

#अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूँगा;

#भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 15:28

बांका के दर्जनों समाजसेवियों ने ली भाजपा की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी में किया स्वागत

पटना - बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से आए कई दर्जनों समाजसेवियों ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में आए इन सभी समाजसेवियों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सदस्यता दिलायी और पार्टी में स्वागत किया। 

बांका जिले के प्रमुख समाजसेवी आशुतोष कुमार यादव की अगुवाई में आए इन दर्जनों समाजसेवियों का स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इनके पार्टी में शामिल होने से दल को नई ऊर्जा मिलेगी और खासकर बांका जिले में पार्टी और भी मजबूत होगी।

श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबके विकास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से गरीबों को लाभ हुआ है, जिससे लोगों का भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ा है। 

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने कहा कि वे केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की नीतियों से खासे प्रभावित हैं और उनकी नीतियों और कार्यक्रमों को मजबूत बनाने को लेकर वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। 

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में समाजसेवी संतोष कुमार यादव, विभाष राय, बबलू कुमार राम, समाजसेवी अभिषेक कुमार राय, अमित कुमार राय, पीयूष राय, रामचंद्र राय, प्रतीक राय, देव कुमार राय, नकुल ठाकुर, समाजसेवी प्रिंस कुमार, बिनय कुमार यादव, भूपेंद्र यादव, साकेत कुमार यादव, मिथुन कुमार यादव, नितेश कुमार, नीरज कुमार यादव, अंकित कुमार, सत्यजीत कुमार,समाजसेवी सोनू कुमार यादव,गुलशन कुमार,गिरधारी कुमार यादव, मनोहर यादव, समाजसेवी अमरेश कुमार राय, सूरज यादव, राजपति ठाकुर, नीतीश यादव शामिल रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 14:46

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, जदयू राजनीतिक दल नहीं, गैंग' है

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा कि जदयू राजनीतिक दल नहीं गैंग है। 

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को पता होता है कि नीतीश क्या कर रहे, प्रदेश अध्यक्ष को पता होता है कि मुख्यमंत्री क्या कर रहे। यहां कुछ पता नहीं होता। 

श्री चौधरी ने कहा कि यहां एक नेता का सिद्धांत पलटी मारना है। उसी को जदयू कहते हैं। यहां कोई यूनाइटेड नहीं है। एक नेता है, जिसका बोझ बिहार की जनता उठा रही है। नीतीश कुमार को आराम करना चाहिए, बिहार के लोगों को कष्ट दे रहे है। 

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि जो व्यक्ति इस तरह का आरोप लगाता है वह खुद सबसे अधिक सत्ता का दुरुपयोग करता है और उनके कारण बिहार के पदाधिकारी परेशान हैं।

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा केंद्र की सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाने संबंधी प्रश्न पर श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सबसे ज्यादा सत्ता का दुरुपयोग करती है। जो आदमी सबसे ज्यादा सत्ता का दुरुपयोग करता है वही भाषण सुनाता है। पदाधिकारियों को परेशान करने का काम वही व्यक्ति करता है। नीतीश कुमार की सरकार को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कार्यक्रम में कहीं भीड़ जुटता है क्या। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर भीड़ जुटाने के लिए जीविका दीदी का इस्तेमाल किया जाता है और आशा कार्यकर्ताओं का बुलाया जाता है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद को तो थोड़ा बहुत वोट भी है लेकिन नीतीश कुमार के पास कहां कोई वोट है। सत्ता का दुरुपयोग कर भीड़ न जुटाएं तो चार - पांच आदमी भी नहीं खड़ा होगा। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार अगर सत्ता का दुरूपयोग नहीं करे तो जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें राजीनीतिक हैसियत है तो राष्ट्रपति शासन लगवाकर चुनाव करा के देख लें, जमानत जब्त हो जाएगी। 

नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में तो मुखिया का चुनाव नहीं जीतेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि बिहार की किसी भी सीट पर चुनाव लड़कर दिखा दें, भाजपा का एक कार्यकर्ता कमल लेकर जाएगा और उनकी जमानत जब्त करा देगा। 

एक प्रश्न के उत्तर में श्री चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने रेलवे को बेचने का काम किया। नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाई गई।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 14:18

केमिकल के इस्तेमाल के बिना भी अब खूबसूरत लगना होगा आसान : डॉ विनीता सिंह

पटना : अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन में नज़र आ चुकी अभिनेत्री सादिया खतीब ने पटना में कहा कि हर उम्र के लोगों को खूबसूरत लगना उनका हक है. लोग इसके लिए अलग – अलग केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, और कई बार उसका बुरा असर देखने को मिलता है. लेकिन पटना के लोगों को अब एक ऐसी सुविधा मिल रही है, जिसके जरिये बिना साइड इफेक्ट वे खुद को सुंदर रख सकते हैं, चाहे बात अन्तः खूबसूरती की हो या बाह्य खूबसूरती की. सादिया खतीब ने उक्त बातें पटना के कदमकुआ स्थित केयर नर्सिंग होम में एवरग्लो केयर कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर कही. 

इस मौके पर प्रसिद्ध प्रसूति रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और कॉस्मेटिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता सिंह और डेंटल सर्जन और मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नीना अहलूवालिया भी मौजूद रहीं। जिन्होंने कॉस्मेटिक स्त्री रोग और सौंदर्य उपचार के लिए एक विश्व स्तरीय केंद्र बनाया है। 

वहीं जम्मू निवासी सादिया खतीब को पटना की वाइव बेहद पसंद आई. कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि पटना के बारे में सुना था, लेकिन आज नजदीक से देखने का मौका मिला. 

कहा कि यह शहर बेहद अच्छा है और यहाँ का फ़ूड खासकर लिट्टी चोखा बेहद पसंद आया. साथ ही यहाँ के लोग भी काफी सपोर्टिव हैं. 

इससे पहले डॉ. विनीता सिंह और डॉ. नीना अहलूवालिया के द्वारा एवरग्लो केयर कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुविधा के साथ अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत कर एक ही छत के नीचे खूबसूरती और फिटेनस की सुविधा पटना में पहली बार आई है. इसमें केमिकल का इस्तेमाल वर्जित है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है. साथ ही यह जिम से भी ज्यादा कारगार है. 

उन्होंने बताया कि एवरग्लो केयर कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए ज्यादा असरदार साबित होने वाला है, जो बढती उम्र में भी खुद फिट और आकर्षक रहना पसंद करती हैं. ऐसी महिलाओं के लिए यहाँ परामर्श, आग्रह असंयम का उपचार, तनाव असंयम का उपचार, नॉन सर्जिकल एम्सेला लिफ्ट, योनि का पुनरुत्थान, कसाव और कायाकल्प के साथ संक्रमण से बचने के लिए योनि पीएच को अनुकूलित करना, नॉन सर्जिकल पेल्विक फ्लोर लिफ्ट, आरएफ कायाकल्प को सशक्त बनाना, वी टोन पेल्विक फ्लोर मांसपेशी टोनिंग, फॉर्मा वी टोनिंग और लिफ्ट एवं "माँ-मेकओवर" के साथ गर्भावस्था से पहले की युवावस्था और जीवन शक्ति को बहाल करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बड़े शहरों में खूब पैसे खर्च होते हैं, लेकिन पटना में अब इसका उपचार आसानी से संभव है और इसके लिए अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे. 

इस अवसर पर पटना की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ निशा के साथ 200 से अधिक डॉक्टरों की मौजूदगी रही. 

सादिया खतीब एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं । उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा (2020) से अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। खतीब ने तब से रक्षा बंधन (2022) में अभिनय किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 14:00

श्रीबाबू की तुलना लालू यादव से करना शर्मनाक, कांग्रेसियों ने हद कर दी: विवेक ठाकुर

पटना : बीते दिनों कांग्रेस कार्यालय में हुई श्रीबाबू की जयंती समारोह में लालू यादव को सम्मानित करके उनकी तुलना बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह से की गई थी। इसपर भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि इससे हास्यास्पद बिहार की राजनीति में शायद कुछ हो ही नहीं सकता।

विवेक ठाकुर ने कहा लालू यादव जैसे विनाश पुरुष जिसका आधा जीवन भ्रष्ट्राचार के आरोप में जेल में रहा तथा सामाजिक विध्वंश फैलाने वाली महागठबंधन की सरकार के किरदार जिसने बिहार में सबकुछ बर्बाद किया उसकी तुलना श्रीबाबू जैसे विकास पुरुष से करना एक संकुचित, चापलूसी और न्यूनतम कोटि की राजनीति की मानसिकता के पराकाष्ठा का उदाहरण है। 

कहा कि चाहे सोने का मुकुट पहना दो या इंग्लैंड के महारानी के मुकुट में लगा कोहिनूर पहना दो, सच्चाई बदल नहीं सकती। इस तरह की बेतुकी तुलनात्मक चर्चा को तुरंत बंद कर दें ताकि श्रीबाबू की आत्मा को कष्ट न पहुंचे।

विवेक ठाकुर ने कहा निजी स्वार्थ और निजी महत्वकांक्षाओं को पाने के लिए विषय को निजता के दायरे में ही रखे, सामाजिक प्रचार का विषय न बनाएं।

विवेक ठाकुर ने कहा बिहार केसरी के कार्यों के पसबा में भी तदोपरांत एक भी मुख्यमंत्री बिहार को नहीं मिला। श्रीबाबू ने बिहार का चहुंमुखी विकास किया चाहे उद्योग लगाना हो, किसान कल्याण हो, शिक्षा हो या सामाजिक न्याय। श्रीबाबू ने देवघर मंदिर में दलितों का प्रवेश दिलाकर जो मिसाल पेश किया, ऐसा सामाजिक न्याय का उदाहरण किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दिया।

विवेक ठाकुर ने कहा जिस तरह भारत अपनी खोई हुई गरिमा को पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना। उसी प्रकार बिहार को दूसरे श्रीकृष्ण सिंह की जरूरत है, जो श्रीबाबू के कार्यकाल के गौरव को बिहार पुनः प्राप्त कर सके।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 30 2023, 13:39

दो दिवसीय कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया का कॉन्फ्रेंस कार्डिगन 2023 का हुआ समापन, अगले साल फिर पटना में ही आयोजित होगा कॉन्फ्रेंस

पटना – राजधानी पटना में चल रहे दो दिवसीय CARDICON-2023 का आज समापन हो गया। कॉन्फ्रेस के अंतिम दिन आज भी कई वैज्ञानिक सत्र हुए और देश के कई हिस्सों से आए कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन ने विभिन्न विषयों पर विमर्श किया और विस्तार से हुए मंथन से कई बातें निकलकर सामने आई. 

पहले सत्र में बिहार के कार्डियोलॉजिस्ट ने Cath Lab में जटिल Angiography या एंजियोप्लास्टी का वीडियो दिखाए. इसमें डॉक्टर प्रमोद कुमार डॉ बीबी भारती, डॉ अनुपम भमबानी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शमशाद अहमद इत्यादि शामिल रहे. बाद में हैदराबाद से आए डॉ Ashish Sapre ने बच्चों में हृदय में छेद को बिना मेजर सर्जरी के यानी बिना चिरफाड किए हुए डिवाइस से कैसे बंद किया जाता है इसके बारे में विस्तार से बताया. अपने अध्यक्ष जी ओरेशन presidential oration में CSI बिहार चैप्टर अध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने खून में फैट यानि वासा के स्तर को कैसे नियंत्रण रखा जाए इसकी नवीनतम जानकारी दी. 

प्रेसीडेंशियल oration में डॉ ए एन राय, डॉ SK Didwania, डॉ एके झा डॉ निशांत त्रिपाठी मौजूद रहे. और इन्होंने प्रतीक चिन्ह देखकर डॉक्टर अरविंद कुमार को सम्मानित किया. हार्ट रोग के साथ-साथ अगर किडनी में भी समस्या हो जाए और डायबिटीज हो या फिर कैंसर हो जाए इन के इलाज कैसे होते हैं इसके बारे में प्रसिद्ध डायबिटिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर अजय कुमार ने नई खोज के बारे में जानकारी दी. 

बाद में concluding session में cardiological सोसाइटी ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर की आम बैठक हुई जिसमें सदस्यों ने कॉन्फ्रेंस की सफलता पर एक दूसरे को बधाई दी. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर KK Barun ने सारे delegates और बाहर से आए जो विशेषज्ञ थे उनका आभार व्यक्त किया. 

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार ने कार्डियोलॉजी के विकास और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान को हर संभव सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का स्वागत किया. एम्स पटना के कार्डियक सर्जरी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि post Covid era में पूरी दुनिया में cardiomyopathy, Heart attack और sudden Cardiac death की संख्या में वृद्धि हुई है और इसके कारणों को जानने के लिए और रिसर्च की आवश्यकता है, अगले वर्ष कॉन्फ्रेंस का आयोजन पटना में करने का प्रयास किया जाएगा. 

CARDICON-2023 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अनूप सिंह ने बताया कि इस तरह के कॉन्फ्रेंस से युवा डॉक्टर और practising physicians को देश विदेश में हो रहे हैं नवीनतम तकनीक और उपलब्धि के बारे में जानकारी मिलती है और यह मेडिकल ट्रेनिंग का एक अभिन्न अंग है और इसकी सफलता पर खुशी व्यक्त की, valedictory Function में Cardiologists गर्मजोशी से एक दूसरे से मिले और CSI Bihar Chapter को देश के सबसे अच्छा शाखा बनाने का संकल्प लिया.