नारी शक्ति सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले इंडिया गठबंधन मौका परसत लोगों का गठबंधन
फर्रुखाबाद l नारी शक्ति सम्मेलन में पहुचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरीबीजेपी महिलाओ की सुरक्षा के लिये संकल्पित है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि
जनगणना के बाद महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलने के प्रबधान को बरीयता दी गई है l प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी प्रसाद के बयान पर सपा प्रमुख को जबाव देना चाहिए l
![]()
उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब लोगों के साथ दे रही है l धार्मिक ग्रंथों और संतो पर बयानबाजी पर सपा जवाव दे l कयोकि देश के 1.40 करोड़ लोगों की आस्था का बिषय राम मंदिर पर टिकीं हूई है l जो बीजेपी के लिये राम मंदिर निर्माण गर्व की बात है l उन्होंने कहा कि कॉग्रेस हमेसा राम मंदिर बनने में बाधा बनती रही l राम के अस्तित्व को कॉग्रेस ने नकारा था l उन्होंने कहा कि
न्यायालय को कॉग्रेस ने गुमराह किया है l राम मंदिर निर्माण को कॉग्रेस सपा ने टाला है l
उद्घाटन न्योते को लेकर मंदिर ट्रस्ट निर्णय ले l उन्होंने कहा कि
सपा ने कार सेवको का नरसंहार किया,इंडिया गठबंधन स्वार्थी और मौकापरस्त लोगो का गठबंधन है l








फर्रुखाबाद- अज्ञात चोरों ने प्रोबिजन स्टोर स्वामी को बंधक बनाकर दुकान से हजारों की नगदी चोरी कर ले गए। चोरी की इस घटना से मुहल्ले के लोगो में दहशत फैली हुई है। उधर चोरी की घटना का अंजाम देकर भाग रहे चोर को लोगो ने दौड़ा कर पकड़ा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर शायद पुलिस गस्त व्यवस्था को तार तार ही नही बल्कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर मुहल्ले।के लोगो में दहसत का कारण बने हुए है।


Oct 30 2023, 15:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k