*कन्नौज में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़‚ एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल‚ दूसरा फरार*
यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। यह देख पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी।
पुलिस से अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर की। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया‚ जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
जहां एसपी ने पहुंचकर उससे पूछताछ की। पूछताछ ने उसने एक लूट की घटना का खुलासा भी किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर 22 मुकदमें दर्ज है। तो वहीं इसके फरार साथी को पकड़ने के लिए एसओजी समेत विभिन्न थानों की कुल 5 टीमें लगाई गई है और जल्द ही पूरे मामले में विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली जायेगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज रात्रि थाना छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत गश्त और चेकिंग चल रही थी।
इसमें कुंवरपुर जनू एरिया में जब चेकिंग चल रही थी तो सामने बाइक से दो व्यक्ति आते हुए दिखे संदिग्ध रूप से‚ इनको पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया गया। रूकने की वजह यह भागने लगे। इनकी पुलिस द्वारा घेराबंदी की गयी। जब यह अपने आपको घिरता हुआ दिखे तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर किया और जवाबी फायर ने पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक बदमाश दीपक कश्यप को गोली लगी। उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। दूसरा इसका साथी भागने में सफल रहा।
इससे जब पूछताछ की गयी तो बताया इसने कि जो 17 अक्टूबर को थाना छिबरामऊ में लूट की घटना सर्राफा व्यापारी से हुई थी‚ उसमें यह लोग संलिप्त थे‚ और इसके ऊपर 22 मुकदमें पंजीकृत है‚ जो लूट‚ गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट से संबंधित हैं। इसके पास से एक गोल्ड चैन‚ एक अपाचे बाइक‚ दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गये है।
इसका जो दूसरा साथी है‚ जिसने पूछताछ में उसका नाम लवकुश सिंह बताया है‚ जिसका सर्च ऑपरेशन चल रहा है उसकी गिरफ्तारी के लिए। इसके गैंग में अन्य लोगों के नाम भी इसने बताये हैं‚ जिसकी जानकारी की जा रही है और इसमें विधिक कार्रवाई शीघ्र पूरी की जायेगी। इसमें एसओजी समेत विभिन्न थानों की कुल 5 टीमें लगाई गई है और जल्द ही विधिक कार्रवाई पूर्ण कर ली जायेगी।
Oct 30 2023, 15:41