*मिर्जापुर में अनियंत्रित तेज रफ्तार बस पलटी पांच की हुई मौत, दर्जनों घायल मचा हड़कंप*
प्रभाशंकर दुबे
लालगंज(मीरजापुर) संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज तहसील अंतर्गत ददरी बांध के नीचे सड़क पर शुक्रवार को सुबह खचाखच सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें पांच सवारों की मौके पर मौत हो गई और दो दर्जन दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 31 से अधिक लोग सवार थे।
मीरजापुर से प्राइवेट बस सवारी लेकर हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा मतवार गांव के लिए जा रही थी। संतनगर थाना अंतर्गत दादरी बांध के नीचे सुलूस गेट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई और बस में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।जिनका विभिन्न अस्पतालों में दवा इलाज चल रहा हैं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घटनास्थल पर पहुंचे और लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिए। डीएम ने सभी मृतकों को सरकारी सहायता दिए जाने की घोषणा किया।
बस में सवार मृतक का नाम इस प्रकार है- 25 वर्षीया मनीता मतवार हलिया, 26 वर्षीय ममता पत्नी सुरेश बढ़ौना संतनगर, 02 वर्षीय अभिषेक पुत्र सुरेश बढ़ौना संतनगर, 40 वर्षी सत्यनारायण पुत्र भोला एवं 10 वर्षीय विष्णु पुत्र राजेश बाबू गोंड़र संतनगर के निवासी हैं। सभी मृतकों का शव लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया है।
लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 09 लोगों को रेफर किया गया है जिसमें 60 वर्षीय कलावती, 35 वर्षीय महेश दीपनगर, घोरी निवासी 60 वर्षीय दीप नारायण यादव, 40 वर्षीय राजगढ़ निवासी सावित्री, 25 वर्षीय अनीता निवासी कन्हौही व पुत्र 5 वर्षीय अमरेश, 45 वर्षीया सुशीला घोरावल, 35 वर्षीय निर्मला रामपुर पिड़रिया को रेफर किया गया। 40 वर्षीय श्याम देवी बाबू गोड़र,45 वर्षीय सोमारी, बढ़ौना निवासी 25 वर्षीय सरिता, 7 वर्ष रामप्रवेश दीपनगर, चकोटार निवासी 40 वर्षी रामसखा का प्राथमिक विकास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह पहुंचे।
Oct 29 2023, 16:27