रामलीला मंच पर फिल्मी गानों पर हुआ अश्लील डांस, कमेटी के लोग दे रहे इस्तीफा
शमशाबाद l फर्रुखाबाद l अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जबकि फूहड़ नृत्य का खाकी भी मजा लेती रही l जब कि अश्लील नृत्य पर शासन ने पहले ही परमिशन देने से इनकार कर दिया था लेकिन उसके बावजूद भी रामलीला कमेटी ने अपनी ही मर्जी से अश्लील डांस का आयोजन कर शासन के मुंह पर तमाचा जड़ने का कार्य किया जिस समय यह डांस हो रहा था उस समय खाकी भी अश्लील डांस का मजा ले रही थी और अश्लील डांस रोकने की जगह मूक दर्शक बन नृत्य का आनंद उठाती रही l
वीडियो वायरल होने के बाद रामलीला कमेटी में मतभेद पैदा हो गए l कई पदाधिकारीयों ने रामलीला कमेटी से अपना इस्तीफा भी दे दिया है l रामलीला कमेटी के कुछ सदस्यों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है की अश्लील डांस का कार्यक्रम भाजपा के नेता हेमचंद्र राजपूत के प्रतिष्ठान पर छुट भैया नेता पियूष त्रिपाठी ने बैठकर अश्लील नृत्य के कार्यक्रम को अमली जामा पहनाया जिसमें कई सपा नेताओं ने भी अपनी राय रखी,वहीं रामलीला कमेटी में सपा नेता अवधेश पांडे के पुत्र रवि पांडे जो कि रामलीला कमेटी में सह महामंत्री ने तो रामलीला कमेटी द्वारा अश्लील नृत्य कार्यक्रम न करवाने की वजह से कमेटी को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया था।
इसके बाद इस कार्यक्रम को भाजपा नेता हेमचंद राजपूत और भाजपा के छुटभैया नेता पियूष त्रिपाठी की मौजूदगी में अश्लील नृत्य के आयोजन की रूपरेखा को अमली जामा पहनाया गया l कस्बा शमसाबाद में गुमटी महादेव मंदिर परिसर में रामलीला मंचन कार्यक्रम आयोजित हो रहा था रामलीला आयोजन के अंतिम दिन राम राज्याभिषेक के दौरान मंच पर नृतकियों द्वारा फिल्मी गानों पर जमकर अश्लील डांस हुआ जिसका कमेटी के कई पदाधिकारीयों ने विरोध भी किया वहीं अश्लील गानों पर डांस कार्यक्रम रोकने की जगह परिसर में बैठी खाकी भी अश्लील नृत्य का आनंद उठाती रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं कुछ पदाधिकारयों ने अपने पदों से इस्तीफा भी देना शुरू कर दिया उनका कहना है की रामलीला मंचन के कार्यक्रम से हमारी आने वाली पीढ़ियां संस्कार सीखती है यदि रामलीला में इस तरह के अश्लील नृत्य जैसे आयोजन होते रहे तो उनके संस्कारों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा इसलिए हम अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
Oct 28 2023, 20:29