साइबर जागरूकता माह के तहत साइबर सेल टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ऑफिसर हरि ओम टण्डन द्वारा थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में 48 यू0पी0 बी0एन0, एन0सी0सी0 गोंडा में एन0सी0सी0 कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

जागरूकता के दौरान इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड, डेविड कार्ड, क्रेडित कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाटसअप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गयाय़

साथ ही साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व साइबर क्राइम रिपोर्टिंग वेबसाइट cybercrime-gov.in के बारे में बताया गया साथ ही समाज मे अन्य लोगों को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

*लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के आरोप मेंवांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना खोड़ारे पुलिस ने लड़की को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त-अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना खोड़ारे क्षेत्र की रहने वाली एक लडकी के बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना खोड़ारे में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*जालसाजी मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के क्रम में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जालसाजी करने के वांछित अभियुक्त-01. आनन्द कुमार यादव को विकास भवन जाने वाली रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने वादी अंकित अग्रवाल पुत्र स्व0 अनूप कुमार अग्रवाल नि0 स्टेशन रोड बडगांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*महाविद्यालयों में बनेंगे वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष*

गोण्डा - अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह अपने कॉलेज में एक वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष बनवा लें।

इस वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में कंप्यूटर यूपीएस एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा हो। ऐसे छात्र व छात्राएं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और भी अभी तक मतदाता नहीं बने हैं ऐसे छात्र छात्राओं से पासपोर्ट साइज फोटो, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ प्रारूप 6 भरवा कर एकत्रित कर लिया जाये और वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष से निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाये।

इस अभियान के पुनरीक्षण हेतु शिक्षण संस्थान में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क स्थापना की जाए। प्रत्येक कक्षा के लिए फॉर्म भरने हेतु अलग-अलग तिथि व समय निर्धारित कर दिया जाये।

*सरसों उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न*

गोंडा- शनिवार कोआचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सरसों उत्पादन तकनीक विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।

प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पी.के. मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों से सरसों की फसल में गंधक के प्रयोग को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि गंधक के प्रयोग से फसल की उपज के साथ ही तेल की मात्रा में भी वृद्धि होती है।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि सरसों की उन्नतशील प्रजातियों में गिरिराज, नरेंद्र स्वर्णा राई 8, आरएच 725, आरएच 749, नरेंद्र 8501, पूसा मस्टर्ड 30, सीएस 58 आदि मुख्य प्रजातियां हैं। खेत की तैयारी करते समय एक कुंटल जिप्सम प्रति एकड़ की दर से खेत में मिलाने से पैदावार में वृद्धि होती है। उन्होंने भूमि एवं भूमि की तैयारी, बीज एवं बीज की बुवाई, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी।

डॉक्टर अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज का शोधन, बीज उपचार व एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कार्बनिक खादों का का महत्व एवं प्रयोग, डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी। डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि उन्नतशील प्रजाति के चयन से फसल की उपज में काफी वृद्धि होती है।

*नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता बरामद*

गोंडा- शनिवार को तड़के कोतवाली क्षेत्र के वंनकसिहा शिवरतन गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता दिखा ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में शनिवार तड़के ग्रामीणों ने एक बोरे में नवजात शिशु का शव उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने दतौली चौकी इंचार्ज को दी।

पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाल मनकापुर को उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। बताया जाता है कि कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से नवजात बच्ची का शव बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया।शनिवार की सुबह बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के ग्रामीण जब खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने नहर में एक बोरी उतराते हुए देखा किसी ग्रामीण ने बोरी को खींचकर किनारे किया तो उसमें एक बच्ची का शव दिखा ।तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज दतौली को उपलब्ध कराई सूचना पाकर

मौके पर पहुंचे दतौली चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने फोन पर बताया की सुबह बनकटिया शिवरतन गांव के पास एक बच्ची का शव बोरी में उतराता हुआ पाया गया जो दो-तीन दिन पुराना लगता है पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*गोण्डा जनपद के समस्त थानों पर किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन*

गोण्डा - जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

जनपद के समस्त थानों से कुल-207 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष राजस्व संबंधित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया ।

इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तीस केंद्र पर होगी PET की परीक्षा

गोण्डा । उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आय़ोग द्वारा आय़ोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक-28-10-2023 व 29-10-2023 का आयोजन जनपद के 30 परीक्षा केन्द्रों पर होना सुनिश्चित है ।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद जनपद अयोध्या से 41486, जनपद बस्ती से 12361 परीक्षार्थी का जनपद आना-जाना रहेगा । इसी प्रकार उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद गोण्डा के 24415 परीक्षार्थी जनपद सीतापुर व जनपद बलरामपुर के 8208 परीक्षार्थियो का जनपद लखनऊ को आना-जाना रहेगा ।

2- ऐसी परिस्थितियों में बलरामपुर-गोण्डा-अयोधया राजमार्ग व गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का अत्यधिक दबाव बना रहेगा । जिससे जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु निम्नानुसार डायवर्जन कराकर यातायात प्रबन्धन किया जायेगा।

उक्त परीक्षा के दृष्टिगत दिनांक-28-10-2023 व 29-10-2023 को जनपद अय़ोध्या से नवाबगंज-वजीरगंज-गो0ण्डा होकर बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले समस्त भारी वाहनों को कोल्हमपुर मोड़ (थाना नवाबंगज गोण्डा) से डायवर्ट कराकर मनकापुर-उतरौला के रास्ते प्रस्थान कराया जायेगा ।

इसी प्रकार परीक्षा अवधि में जनपद,बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती से चलकर जनपद गोण्डा को आने वाले सभी भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन जनपद में प्रतिबन्धित रहेगा । जो भारी वाहन जनपद बहराइच,बलरामपुर,श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अय़ोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते अयोध्या को प्रस्थान कराया जायेगा ।

ऐसे भारी / मालवाहक वाहन जो जनपद बलरामपुर से चलकर गोण्डा होते हुए जनपद लखनऊ जायेंगे, को जनपद बलरामपुर से ही जनपद श्रावस्ती / पयागपुर (बहराइच) के रास्ते डायवर्ट कराकर लखनऊ को प्रस्थान कराया जायेगा।

ऐसे हल्के वाहन/परीक्षार्थी जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें बलरामपुर, आर्यनगर, कटबाजार व कर्नलगंज के सुगम और अच्छे रास्ते से लखनऊ को भेजा जा सकता है । जनपद बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले परीक्षार्थी गोण्डा नगर क्षेत्र के रास्ते लखनऊ जाने से बचेंगे ।

अतः उपरोक्त परीक्षा के दृष्टिगत -27-10-2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक-29-10-2023 को रात्रि 10.00 तक उपरोक्तानुसार डायवर्जन / यातायात प्रबन्धन हेतु अपने स्तर से समुचित प्रबन्ध करायें ।

आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की अमृत कलश यात्रा की बस

गोण्डा । शुक्रवार को गोण्डा से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा लखनऊ के लिए रवाना की गई। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीएम गोण्डा नेहा शर्मा ने अम्बेडकर चौराहा से बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ रवाना किया।

इस कलश यात्रा में जिले के सभी ब्लाकों एवं नगर निकायों से वालंटियर भी भेजे गए हैं। बस के द्वारा सभी ब्लाकों व नगर निकायों से 26 कलश लखनऊ पहुंचाये गये है। जिसमें ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों से आई मिट्टी को रखा गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाबा का बुलडोजर गरजने से हडकंप मच गया

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को क्षेत्र में बाबा का बुलडोजर गरजने से हडकंप मच गया और अतिक्रमणकारियो से प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की भूमि खाली करवाई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया ।

इलाके के मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित अधियारी बाजार में अतिक्रमण को लेकर काफी दिन से टल रहे मामले में बृहस्पतिवार की शाम को अचानक बाबा का बुलडोजर गरज पड़ा और मनकापुर-दतौली संपर्क मार्ग पर स्थित अंधियारी बाजार चौराहे के दुकानदारो द्वारा अवैद्य रुप से किये गये अतिक्रमित भूमि को राजस्व विभाग,पीडब्ल्यूडी ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त कराया और टीम द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में अतिक्रमण किया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही के साथ वसूली हो सकती है।

अंधियारी बाजार में अगल-बगल दुकानदारों द्वारा पीडब्लूडी सीमा में अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया गया था।जिसको लेकर विभाग की कार्यशाली सुस्त पड़ी थी लेकिन आसपास के कुछ लोगों द्वारा लगातार मामले की समाधान दिवस में शिकायत की जाती रही।जिसके क्रम में बीते महीने से ही अतिक्रमण हटाने को लेकर डेट पर डेट लग रही थी। बृहस्पतिवार को पीडब्लूडी के अमीन के साथ राजस्व विभाग के कर्मी पुलिस फोर्स लेकर अंधियारी चौराहे पर पहुंचे और देखते-देखते टीम द्वारा सीमा में बढ़े अतिचारियों के निर्माण को ढहा दिया।मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी जिगना शिवकुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। वहीं आसपास के कुछ दुकानदारों का मानना है कि कार्यवाही में पक्षपात की गई है।अगल-बगल में पीडब्ल्यूडी की सीमा में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर क्यों नहीं चला । महज कुछ दुकानों पर ही चला यह विभाग की मिली भगत है।वही उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने कहा अतिक्रमणकारियो से भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।