saraikela

Oct 28 2023, 19:45

खरकई नदी से एक युवती का शव बरामद,मृतका कदमा स्थित शास्त्रीनगर की रहने वाली है


सरायकेला : जमशेदपुर कदमा स्थित शास्त्रीनगर के रहने वाली एक युवती शव रेस्क्यू कर खरकाई नदी से निकाला गया ,

इस युवती का मिसिंग केस सास्त्रीनगर के कदमा थाना में दर्ज था । सूत्र के अनुसार शास्त्रीनगर रहने वाली यह युवती दो दिन पूर्व से गायब थी।

स्थानीय लोगो ने कदमा थाना को सूचना दी कि नदी में एक मृतक शव देखा गया। उसके बाद कदमा थाना द्वारा मजहरूल बारी को अनुरोध करने के बाद उनकी रेस्क्यू टीम ने आज शाम तीन बजे नदी से युवती का शव निकला ।

कदमा पुलिस बल द्वारा शब को आपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया ।आगे की कागजी कारवाई की जा रही है। अबतक इस घटना का खुलासा नहीं हुआ है । पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है।

saraikela

Oct 28 2023, 19:35

सरायकेला:सांख्यिकी एवं कृषि गणना का उपायुक्त ने किया समीक्षा


जन्म मृत्यु पंजीकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा खरीफ फसल हेतु योग्य कृषकों को समय पर बीज वितरण करने का दिया निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला सांख्यिकी एवं कृषि गणना से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से संबंधित संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न माध्यम से जन्म-मृत्यु पंजीकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के निदेश दिए। 

इसके पश्चात उपायुक्त ने कृषि विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए खरीफ फसल हेतु शत प्रतिशत योग कृषिकों के बीच मसूर इत्यादि का बीज वितरण कराने के निदेश दिए।

 वही जिला सहकारिता पदाधिकारी को झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की कार्य की प्रगति का समीक्षा करें उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर योजना संबंधित तकनिकी जानकारियां दें ताकि अधिक से अधिक योग्य लाभूक को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

 बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ जिला सांख्यिकी पदाधिकारी,  जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 28 2023, 12:45

सरायकेला पितकी एंव बाना गांव के ग्रामीण रात्रि में पहरेदारी देने पर मजबूर, प्रतिदिन कई एकड़ धान की फसलों को नष्ट कर रहा है हाथी


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत लुपुंगडीह पंचायत के गांव पितकी एंव बाना गांव के सैकडो ग्रामीण, गरीब किसान दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराज के झुंडो से प्रभावित हैं।

 इन हाथियों के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग भयभीत रहने लगे हैं,रात्रि में ग्रामीण गांव के चौक चौराहों में आग जलाकर , घर एंव धान की खड़ी फसलों की रखवाली करते हैं।

जान जोखिम में डाल कर विशाल हाथी की झुंड से अपने खेतों के लहलहाते धान की फसलों को जंगली हाथी की झुंड से बचाते हैं।

यहां शाम ढलते हीं जंगल से निकल कर हाथी खेतों में उतर कर धान की फसल को नष्ट कर लोगों के बीच आतंक मचाते हैं।

 जिसकी सुरक्षा गरीब किसान अपनी जानपर खेल कर करते हैं।

 फसलों की सुरक्षा को देखते हुए दोनो गांव के ग्रामीणों हाथ में टोर्च मशाल , फटाखे,लेकर विशाल हाथी की झुंड को धान की खेतों से भागने की प्रयास में जुटे रहते हैं।

इस संदर्भ में चांडिल वन्य क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय को कई बार सूचना दिया गया ,परंतु विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ,जिससे ग्रामीणों मे वन विभाग के प्रति नाराजगी है।

विदित हो चांडिल वन क्षेत्र द्वारा ग्रामीणों को हाथी भागने के लिए ना तो फटाखे ,ना टच दिया गया ,निजी स्तर से ग्रामीण किसी प्रकार।खरीदारी कर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। 

वन विभाग द्वारा हाथी से सुरक्षा के लिए एलिफेंट ड्राइव टीम नही भेज गया । जिसे हाथी को जंगल की तरफ ड्राइव करके ले जा सके।

 लगातर चार दिनो से जंगली हाथियों का झुंड द्वारा बाना एवं पितकी गांव को टारगेट किया जा रहा है। एक तरफ दिपावली की त्योहार है दूसरी ओर हाथी का आतंक बना हुआ है ।जिससे जनजीवन लुपुंगडीह पंचायत ओर तिल्ला पंचायत के दर्जनों गांव हाथी की आतंक से परेशान है।

ग्रामीण शशि सिंह सरदार एंव साधु सिंह सरदार गांव पितकी ने संयुक्त रूप से बताया गया कि चांडिल वन क्षेत्र के अधीन रसूनिया जंगल एंव बाना जंगल में हाथी का झुंड डेरा डाले हुए है। 

दिन भर जंगल के अंदर तालाब में सुबह धान की फसल खाने के बाद हाथी मस्त होकर पानी में जलकीड़ा का आनंद लेते है। शाम होते ही हाथी का झुंड गांव में प्रवेश कर जाते हैं।

saraikela

Oct 27 2023, 21:36

जमशेदपुर : 10 लाख का गांजा के साथ छह गिरफ्तार,शहर में नशे के खिलाफ चला अभियान


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है। बीते दिनों उलीडीह पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने एक बार फिर शहर में गांजा की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 10 लाख के गांजा (60 किलो 100 ग्राम) के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य तस्कर बारीडीह गंगा पथ निवासी गंगा सिंह, हुरलुंग निवासी गणेश महतो, शंकोसाई निवासी प्रमोद कुमार, विनोद चौरसिया और उसके दो बेटे सन्नी कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तस्करी में इस्तेमाल होने वाला एक स्कूटी, एक कार और एक ऑटो जब्त किया है।

 जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकोसाई रोड नंबर पांच में विनोद चौरसिया द्वारा गांजा का अवैध व्यापार किया जाता है जिसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई।

गंगा सिंह से खरीदकर लाता था गांजा

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विनोद और उनके बेटों की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 16.60 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया ।विनोद ने अपने घर के अंदर पूजा रूम में एक तहखाना बना रखा था जहां गांजा छुपाया हुआ था। पूछताछ में पता चला कि प्रमोद कुमार मल्लिक द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो की मदद से गांजा की सप्लाई की जाती है। पुलिस ने जब प्रमोद को गिरफ्तार किया तो उसके घर से 10.20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया । प्रमोद ने बताया कि वह गंगा सिंह के पास से गांजा खरीदकर लाता है, गंगा का घर छापेमारी करने पर उसके घर से 26.60 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद गणेश को भी 12.70 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गंगा ओडिशा से गांजा खरीदकर लाता था और उसे शहर में सप्लाई करता था.

आजादनगर में भी ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

इधर, पुलिस ने आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 करीम सिटी कॉलेज के पास बीती रात छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दाईगुटू धोबी लाइन निवासी सूरज कुमार प्रसाद और ढीपासाही निवासी विक्की कुमार शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से कुल 75 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

saraikela

Oct 27 2023, 21:32

सरायकेला : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना,

सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज समहरनालय परिषद से मतदाता सूची विशेष पुनरनिरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मौके पर मुख्य रूप से अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा श्री सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानुराम नाग उपस्थित रहें।

 इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दो चरणों में मतदाता सूची विशेष पुननीरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा पुअर क्वालिटी के कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटोस ,पुअर क्वालिटी फोटोज का रिप्लेसमेंट किया जायेगा। 

उपायुक्त नें कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनऱरीक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक सभी पात्र नागरिक, जो 01 अक्टूबर 2024 को या से पहले 18 वर्ष के हो जाएंगे, वह सभी फॉर्म 6 भर कर मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए अपने-अपने नजदीकी मतदान केंद्र अवश्य जाएं तथा अपना पंजीकरण करवायें। इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज विवरणों का संशोधन कार्य भी इस दौरान करवाया जा सकता है।

saraikela

Oct 27 2023, 21:29

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर पहुंचे इचागढ़

सरायकेला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर राज्य के भ्रमण पर हैं। 

बाबूलाल झारखंड में चल रही महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीकर हाई स्कूल मैदान में आयोजित संकल्प यात्रा की जनसभा में हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया। 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पिछले पौने 4 साल से सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती रही है। इन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में ही नहीं बल्कि विधानसभा में भी युवाओं को रोजगार देने, कानून व्यवस्था सुधारने सहित विकास कार्यों के कई दावे किए। किसी भी बातों का अनुपालन नहीं किया। जनता को ठगने का काम किया है। कहा कि झारखंड की जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता हासिल की है। कहा कि लोगों के जीवन को दूभर करने वाली इस सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकना है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सुशासन वाली सरकार बनानी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पुलिस-प्रशासन लोगों को लूटने में लगा है। बिना पैसे के कोई काम कहीं नहीं हो रहा है। 

आज अपराधी बेलगाम हैं। राज्य में रोज हत्या, अपहरण, डकैती की घटनाएं हो रही। अधिकारियों का काम अब केवल वसूली करना रह गया है। संकल्प यात्रा कार्यक्रम को रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने भी संबोधित किया और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने भी जमकर कोसा ओर केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की। मौक़े पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, गणेश महली, पूर्व विधायक स्व साधु चरण महतो की धर्मपत्नी सारथी महतो, कुलवंत सिंह बंटी, रमेश हांसदा, विनोद सिंह, विनोद राय, तरु सिंह मुंडा, अनिता पारित, ठाकुर दास महतो, मनोज महतो, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, मधु गोराई, सचिदानंद महतो सहित कई भाजपा नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

saraikela

Oct 27 2023, 19:46

सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी को नही मिला सात माह से वेतन

सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी 25/30 कर्मियों को विगत सात माह से मानदेय नहीं मिला है । 

मानदेय नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने गुरुवार को सुवर्णरेखा परियोजना अंचल एवं प्रमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। तालाबंदी करने के कारण कोई भी पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय के अंदर नहीं जा सके। किसी को भी कार्यालय परिसर के अंदर नहीं जाने दिया गया। 

परियोजना के अंतर्गत रेडियल गेट मेंटेनेंस, गैलरी मेंटेनेंस, डैम आईबी मेंटेनेंस, बिजली मेंटेनेंस, पानी सप्लाई मेंटेनेंस, अंचल कार्यालय सह प्रमंडल कार्यालय सफाई कर्मचारी समेत अन्य विभागों में दैनिक वेतनभोगी 29 कर्मचारियों को अप्रैल माह से वेतन नहीं मिला है. इससे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।

वार्ता विफल, कर्मियों ने कहा नहीं खोलेंगे ताला

दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के तालाबंदी करने की सूचना मिलने के बाद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पास्कस टोप्पो वार्ता करने पहुंचे.

 उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी भी मोजूद थे. पदाधिकारियों की आंदोलनरत कर्मियों से लंबी वार्ता चली. इस दौरान कर्मियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण दो कर्मियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी. बीमारी का सही इलाज नहीं करा पाने के कारण दो कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है. कई अन्य कर्मियों की पारिवारिक स्थिति विकट हो चुकी है. कर्मियों ने कहा कि पदाधिकारियों को वेतन निकाली की प्रक्रिया पूरी करने में आखिर क्या दिक्कत हो रही है. पदाधिकारी व कर्मियों का आखिरकर विफल रहा और कर्मियों ने गेट का ताला खोलने से इंकार कर दिया. 

इसके कारण शाम तक कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लटका रहा।

विभाग द्वारा हर बार मिलते रहे आश्वासन

कर्मियों ने बताया कि विभाग के पदाधिकारी हर बार वेतन देने का आश्वासन देते हैं, लेकिन सात माह से कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. दुर्गा पूजा के पहले भी कर्मियों को आश्वासन दिया गया था. वेतन की मांग पर 20 अक्टूबर को भी कर्मियों ने कार्यालय में तालाबंदी की थी. उस समय बताया गया था कि बड़े अधिकारी ने मानदेय की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किया है,

 जिसके कारण मानदेय नहीं दिया जा सकता. लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. बताया गया कि सभी कर्मी परियोजना से विस्थापित हैं. ऐसे में लंबे समय से वेतन का नहीं मिलना उचित नहीं है।

saraikela

Oct 27 2023, 19:34

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत उपायुक्त विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया


सरायकेला : मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशन तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया गया। 

इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- निर्वाचन (मंत्रिमंडल) की पहल एवं निर्गत निर्देश के आलोक में त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बूथ लेवल ऑफिसर के कार्यों को प्रोत्साहित तथा उनका उत्साह वर्धन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे तक विशेष हैशटैग अभियान "मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है" का भी संचालन किया जा रहा है।

 इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह मतदान केंद्र संख्या 343 पहुंचकर वहां संपादित किये जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निदेशानुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी के द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

saraikela

Oct 27 2023, 19:31

सरायकेला :उपायुक्त के अध्यक्षता मे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न


 दुर्घटना पर नियंत्रण, सड़क सुरक्षा ,यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए दिए गए निर्देश

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा समीक्षा कर आदेश के अनुपालन ना करने वाले पदाधिकारियों तथा बैठक में अनुपस्थित JARDCL के सदस्य को शोकोज करने के निदेश दिया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह सितम्बर 2023 में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई जिसमे 12 लोगों की मृत्यु तथा 07 लोग धायल हुए। वही जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन हेतु चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में कुल 19,32450 रूपए जुर्माना के रूप में उसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 04 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड , घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करे, विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को ही प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारिया साझा करे। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

saraikela

Oct 27 2023, 17:59

सरायकेला : सप्ताहिक जनता मिलन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे लोग, समस्याओं के समाधान के दिए गए निर्देश

सरायकेला-खरसावां :- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जाँचपरान्त समाधान सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया। 

जनता दरबार में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया।

आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, गम्हरिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत म्यूटेशन एवं भूमि चिन्हिकरण, आंगनबाड़ी सेविका चयन में अनियमितता, कुचाई एवं चांडिल क्षेत्र में पुस्तकालय संचालन हेतु भवन उपलब्ध कराने, पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।