*आज लगेगा चंद्र ग्रहण, इससे पूर्व शुरू जाएगा सूतक काल, इसको लेकर क्या कहते है ज्योतिषाचार्य*
आज शरद पूर्णिमा के दिन पड़ने वाले चन्द्र ग्रहण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ की जा रही है। चन्द्र ग्रहण को लेकर खासतौर से गर्भवती महिलाओं को किस तरह से अपना ध्यान रखना चाहिए और इस दौरान सभी लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस संबंध मे खास जानकारी देते हुए आनंदेश्वर धाम आश्रम के ज्योतिषाचार्य कौशल जी महाराज ने बताया कि आज का चन्द्र ग्रहण विशेष है जिसको लेकर निम्न उपाय करने चाहिए ।
उन्होने सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आज विशेष कर वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं शुप्रेषित करते हुए आज 28 अक्टूबर 2023 इसमें चंद्र ग्रहण लगेगा। जिसका सूतक 4 बजकर 5 मिनट से प्रारंभ हो करके रात्रि मे 1 बजकर 5 मिनट से 2 बजकर 23 मिनट तक ग्रहण बेला है । जैसा कि मान्यता है कि सूतक काल में मूर्ति स्पर्श व किसी भी प्रकार का भोजन नहीं करना चाहिए इसपर एक विशेष मान्यता के साथ जैसे शरद पूर्णिमा मे हम सभी की मान्यता है कि बांके बिहारी भगवान ने शरद पूर्णिमा की रात को महा रास का दर्शन कराया और इस बेला मे अमृत तत्व की बरसात हुआ करती है तो हम ग्रामीण अंचलों मे वैदिक नियमों के अनुपालन मे खुले आसमान मे खीर रखकर, जिसको हम खीर रखने की विधा कहते है, तो सूतक काल 4 बजे प्रारम्भ हो रहा है। सूतक काल से पहले हम खीर निर्माण करके बना करके उसमे तुलसी दल और कुसा डाल करके भगवान बांके बिहारी ठाकुर जी के दरबार मे रख देंगे और रात्रि मे 2 बजकर 23 मिनट के बाद खुले आसमान के नीचे खीर रखें और सुबह भगवान को निवेदन करने के साथ हम लोग प्रसादी प्राप्त करेंगे ।
ग्रहण मे गर्भवती महिलाएं कैसे करें अपना कौशल
कौशल जी महाराज ने बताया कि जैसा कि बिन्दु आया है गर्भवती माताओं को तो गर्भवती माताओं के लिए खुले आसमान मे न जाने आप को बंद जगह मे रख करके और जैसे कि गाय के गोबर को अपने पेट पर लगा करके और लाल गेरू बगैरह का प्रयोग करके अपनी सुरक्षा के विभिन्न उपक्रमों में और उस समय मे मंत्र जप विशेष प्रकार से फलदायी हुआ करते हैं । आज तो चन्द्र ग्रहण की बेला मे मंत्र जप कर दान देने का विशेष महत्व होता है और इस प्रकार से 4 बजकर 5 मिनट से सूतक काल से पूर्व चंद्रमा को पूजन करने का जो पूर्णिमा मे पूजन कर सकते है, विभिन्न प्रकार की मान्यताओं के साथ चन्द्र ग्रहण की बेला मे मंत्र जप दान और 2 बजकर 23 मिनट के बाद स्नान आदि से निव्रत हो करके पूजन करके अपने जीवन को लाभान्वित किया जा सकता है ।
ग्रहण का क्या होगा असर, कैसे करें बचाव
जानकारी देते हुए कौशल जी महाराज ने बताया कि चन्द्र ग्रहण का जब भी कोई ग्रहण पड़ता है तो राष्ट्र के लिए, समाज के लिए, हम लोगों के लिए विशेष फलदायी नहीं हुआ करता है अब उसमे हम लोग ज्योतिषी परामर्श के लिए विभिन्न अलग-अलग राशियों के अनुसार, लेकिन सारा निचोड़ यह है कि हम गुरु मंत्र का जप, दान पूर्ण करके विभिन्न प्रकार की जो परिस्थियाँ है, जो हमारी प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है तो गुरु मंत्र, भगवान का मंत्र एवं दान पुण्य के द्वारा उस नाकारात्मक ऊर्जा से निजात पाई जा सकती है, तो हम धर्मो रक्षत रक्षतः, बेद नियम का अनुपालन करते हुए मंत्र जप करें, समरथता के लिए, एकता के लिए, अखंडता के लिए हम लोग आपस मे सहानुभूति के अनुसार अपने जीवन के मार्ग को प्रशस्त कारेंगे, तो मुझे लगता है कि किसी प्रकार का कोई नुकसान नही होगा।
Oct 28 2023, 18:01