Patna

Oct 28 2023, 17:21

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिक्षक नियुक्ति पत्र को बताया बड़ा घोटाला, नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शिक्षक नियुक्ति पत्र को बताया बड़ा घोटाला, नीतीश कुमार पर जमकर बरसे सम्राट। शिक्षक नियुक्ति पर की उच्च स्तरीय जांच की मांग। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं इसे शिक्षक घोटाला इसलिए कह रहा हूं कि जो लोग पहले से नौकरी में हैं उन्हीं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है और जो लोग पास भी नहीं हुए हैं उन्हें भी पास कराया जा रहा है।

पटना से मनीष

Patna

Oct 28 2023, 15:34

रोजगार मेला के तहत आयोजित कार्यक्रम में बिहार के 133 लाभार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार (28-10-2023) को रोजगार मेले के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए देशभर के 37 स्थानों पर 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। 

पटना में पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल द्वारा आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। मौके पर विवेक ठाकुर, सांसद (राज्यसभा), कुन्दन कुमार, विधायक, बेगुसराय, सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी अध्यक्ष, हरि मांझी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद, जयंत कुमार चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर, पूर्व मध्य रेल मौजूद थे।

मौक़े पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में चयनित 133 नव नियुक्त युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि रोजगार मेले के कारण सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है।  

उन्‍होंने कहा कि रोजगार मेला ने शासन में युवाओं के विश्वास को बढाया है। श्री सिंह ने कहा कि अब तक विभिन्‍न सरकारी विभागों में मिशन मोड में छह लाख नौकरियां दी गई हैं। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने स्‍टार्ट.अप्‍स को बढ़ावा देकर रोजगार की अवधारणा बदल दी है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में देश में एक लाख से अधिक स्‍टार्ट.अप्‍स कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी, दानापुर (पूर्व मध्य रेलवे) द्वारा किया गया।

पटना से मनीष

Patna

Oct 28 2023, 16:18

नालंदा विधायक पर अपराधियों द्वारा किए गए रंगदारी के मामले पर भाजपा के प्रवक्ता राकेश सिंह ने जमकर साधा निशाना

पटना: नालंदा विधायक पर अपराधियों के द्वारा किए गए रंगदारी के मामले पर भाजपा के प्रवक्ता राकेश सिंह ने जमकर निशाना साधा है।

 भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है और अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं हाल तो यह है कि नीतीश कुमार के जिले में अपराधी बेखौफ है और अपराधी जदयू के विधायक तक से रंगदारी करने से नहीं चुका है।

भाजपा प्रवक्ता के सिंह ने नीतीश सरकार का निशान साधाते हुए कहा कि नीतीश कुमार आप राजभर घूमते रहिए लेकिन आपके जिले की स्थिति ठीक नहीं है आपको जनता के हित में तुरंत इस्तीफा करना चाहिए।

पटना से मनीष

Patna

Oct 28 2023, 15:13

सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलने पर जेडीयू नेताओं ने की नारेबाजी, देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो

पटना: उत्तर प्रदेश के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के साथ काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने एक अन्ने मार्ग सीएम हाउस पहुंचे थे, इस दौरान सीएम हाउस में मंत्री विजय चौधरी ,जल संसाधन मंत्री संजय झा, यूपी के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद जदयू नेताओं ने कहा नीतीश कुमार को पीएम बनाने को लेकर नारेबाजी भी की और कहा देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो। 

वहीं जेडीयू के नेताओं ने कहा पार्टी को विस्तार से आगे बढ़ाएंगे यूपी में बात चीत हुई है सीएम से, हमारे नेता का यूपी में कार्यक्रम लगाने के लिए बात हुआ और उनसे अनुरोध किया है की यूपी में वाराणसी , मिर्जापुर , फूलपुर तीनो सीट में से किसी भी सीट से नीतीश कुमार चुनाव लड़ें। उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड काफी सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी, सीएम नीतीश से हमने यूपी से चुनाव लड़ने के लिए कहा है फैसला नीतीश कुमार करेंगे। 

नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता है जो देश के दूसरे गांधी और जयप्रकाश और लोहिया के रास्ते चलने वाले नेता है।जेडीयू नेताओं ने कहा नितीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतकर सदन में जाए और भारत के प्रधानमंत्री बने। वही मंत्री श्रवण कुमार ने कहा यूपी के नेता है इनसे पूछिए हम तो रोज बक रहे हैं, उत्तर प्रदेश के जो पार्टी के प्रमुख नेता हैं।

लगभग 1 साल से मुख्यमंत्री से मिले नही थे तो आज मिलने का समय मिला था तो लग्हभाग 70 से 75 प्रमुख नेता मुख्यमंत्री जी से आए थे किस तरह पार्टी को वहा बढ़ाया जाए और मजबूत किया जाए इसको लेकर नीतीश कुमार ने बात किया और सदस्यता अभियान और पार्टी के कार्यक्रम को तेज चलने का निर्देश नीतीश कुमार ने दिया है।

 हम तय नहीं कर सकते है मुख्यमंत्री कहा से चुनाव लड़ेंगे ,कार्यकर्ता आए है उनसे पूछ लीजिए।

पटना से मनीष

Patna

Oct 28 2023, 14:08

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा - चुनाव में कैसे लाभ मिले इस बात को ध्यान में रखकर सभी दे रहे हैं स्टेटमेंट
पटना: आनंद मोहन के बयान कि नीतीश कुमार के चलते उनकी रिहाई हो पायी है। इस मामले मे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा चुनाव का समय जो लोगों का बयान रहा है चुनाव को ध्यान में रखकर आ रहा है और सब लोग चुनाव में कैसे लाभ मिले इस बात को ध्यान में रखकर स्टेटमेंट दे रहे है। लालू प्रसाद के सदाक्त आश्रम जाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा लालू जी की भी यही स्थिति है। तत्काल राजनीतिक लाभ कैसे मिल जाए विचारधारा चाहे रसातल मे जाए आम लोगों का हित कहीं चला जाए इससे कोई मतलब नहीं इसकी कोई चिंता नहीं सिर्फ अपने स्वार्थ की चिंता है। अपने तत्काल जो राजनीति है वह कैसे आगे बढ़े इसकी चिंता लोग करते हैं इसलिए इस तरह की स्थिति देखने को मिलती है। वही राजद विधायक के द्वारा देवी देवताओं पर टिप्पणी के मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम कोई धर्मशास्त्र के ज्ञाता नहीं है हम उसकी व्याख्या करने के लिए अधिकारी नहीं है जो लोग उसकी व्याख्या करने के अधिकारी हैं वही लोग व्याख्या करें तो अच्छा है हां संविधान के हिसाब से हमारा संविधान इस बात की इजाज़त देता है। हर किसी को कोई भी धर्म कोई धर्म मान सकता है और धर्म का प्रचार प्रसार भी करें पॉजिटिव तरीके से इसकी स्वतंत्रता है लेकिन इस बात का ख्याल रखते हुए पहले की किसी भी व्यक्ति की भावना को ठेस नहीं पहुंचे । इसी के स्टेटमेंट से इस बात का ख्याल रखना चाहिए और जो लोग इस तरह का ख्याल नहीं रखते हैं किसी खास ग्रुप की भावना को चोट पहुंचा जाए और तनाव पैदा करके वोट लिया जाए इस मकसद है। पटना से मनीष

पटना: आनंद मोहन के बयान कि नीतीश कुमार के चलते उनकी रिहाई हो पायी है। इस मामले मे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा चुनाव का समय जो लोगों का बयान रहा है चुनाव को ध्यान में रखकर आ रहा है और सब लोग चुन

Patna

Oct 28 2023, 14:03

गेस्ट टीचर स्थाई करने की मांग को लेकर जदयू कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे

पटना: स्थाई करने की मांग को लेकर गेस्ट टीचर आज जदयू कार्यालय अपनी गुहार को लेकर पहुंचे थे ।

काफी संख्या में जदयू कार्यालय पहुंचे। गेस्ट टीचरों का कहना था कि सरकार हम लोग से तमाम वह काम लेती है और अब जबकि बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली कर रही है तो फिर हम लोगों की नौकरी पर खतरा बन रहा है। गेस्ट टीचरों ने सरकार से स्थाई करने की मांग की है।

Patna

Oct 28 2023, 13:43

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर बोला हमला
पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से ठग बंधन मे तब्दील हो गया है और इंडिया गठबंधन बनाने में माननीय मुख्यमंत्री की क्या भूमिका थी और फलाफल में उन्हें क्या मिला उनकी आत्मा जानती है कांग्रेस और राजद की दुलत्ती से वह पूरी तरह आहट है और छटपटा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना चाहते हुए कहा कि किस एयरपोर्ट के चालू करने की बात आप कर रहे हैं यूपीए के सरकार में आप के नेता के बड़े भाई गद्दावर मंत्री हुआ करता थे क्यों नहीं दरभंगा की एयरपोर्ट चालू हो गई, अगर सीएम नीतीश कुमार पहले ही जमीन दे देते तो दरभंगा एयरपोर्ट पहले ही चालू हो गई होती। पटना से मनीष

पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से ठग बंधन मे तब्दील हो गया है और इंडिया गठबंधन बनाने में माननीय

Patna

Oct 28 2023, 10:30

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर एजाज अहमद का बडा बयान
पटना बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने चुनाव आयोग से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 51000 लोगों को देशभर में नियुक्ति पत्र दिए जाने को पांच राज्यों के चुनाव को प्रभावित करने का भारतीय जनता पार्टी की सोच का चुनाव को प्रभावित करने के लिए की जा रही है। जबकि हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने 9 सालों में 18 करोड़ की जगह 7 लाख 22 हजार 131 लोगों को ही नौकरियां या रोजगार दी । इन्होंने कहा कि इस तरह का कार्य से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी को नौजवानों के हितों से कोई मतलब नहीं है ,उनको कहीं ना कहीं इस तरह की नौकरियां पांच राज्यों के चुनाव को प्रभावित करने और नौजवानों को भ्रम में डालने का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास लगता है । एजाज ने चुनाव आयोग को स्वत: संज्ञान लेकर के अविलंब इस बात का दिशा निर्देश जारी करना चाहिए कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही नियुक्ति पत्र को प्रधानमंत्री मोदी दिया जाए क्योंकि इस तरह का प्रधानमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाना पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है । और कहीं ना कहीं इलेक्शन कोड आफ कंडक्ट का भारतीय जनता पार्टी उल्लंघन करके अपने राजनीतिक हित में इसको इस्तेमाल करना चाहती है । इस तरह के मामलों पर रोक के लिए अविलंब दिशा निर्देश चुनाव आयोग जारी करे।

पटना बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने चुनाव आयोग से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 51000 लोगों को देशभर में नियुक्ति पत्र दिए जाने को पांच राज्यों के चुनाव को प्रभावित

Patna

Oct 28 2023, 10:17

बिहार में डेमोशाइल नीति लागू करने के माँग को लेकर जीतन राम माँझी के बयान पर भाजपा ने किया समर्थन
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीत लमान जी ने ठीक ही कहा है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होना चाहिए, महागठबंधन सरकार पर निशाना चाहते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वोट दे बिहारी और नौकरी पे बाहरी य़ह नहीं चलेगा, बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होने से बिहारी को नौकरी मिलेगा बेरोजगारों को मौका मिलेगा और रोजगार ज्यादा से ज्यादा बिहारीयों को मिलेगा।

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीत लमान जी ने ठीक ही कहा है कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होना चाहिए, महागठबंधन सरकार पर निशाना चाहते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वोट दे बिहा

Patna

Oct 27 2023, 19:38

भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर की चर्चा।*


पटना, 27 अक्तूबर। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष ने आज पटना में लोकसभा प्रवास योजना को लेकर बैठक की। 

इस बैठक में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े , बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, हरि सहनी सहित प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, लोकसभा विस्तारक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी तथा सह क्षेत्रीय प्रभारी उपस्थित रहे। 

प्रवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा प्रवास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पांच नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के बिहार दौरे को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की। 

बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव को लेकर बूथस्तर के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी अब प्रदेश को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार मुक्त देखना चाहती है। इसी को लेकर जनता का भी भाजपा को समर्थन है। 

शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि प्रदेश की जनता माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर कृतसंकल्पित दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि जनता के सहयोग से भाजपा बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेगी।