*सरसों उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न*

गोंडा- शनिवार कोआचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सरसों उत्पादन तकनीक विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।

प्रशिक्षण का शुभारंभ केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पी.के. मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने किसानों से सरसों की फसल में गंधक के प्रयोग को जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि गंधक के प्रयोग से फसल की उपज के साथ ही तेल की मात्रा में भी वृद्धि होती है।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि सरसों की उन्नतशील प्रजातियों में गिरिराज, नरेंद्र स्वर्णा राई 8, आरएच 725, आरएच 749, नरेंद्र 8501, पूसा मस्टर्ड 30, सीएस 58 आदि मुख्य प्रजातियां हैं। खेत की तैयारी करते समय एक कुंटल जिप्सम प्रति एकड़ की दर से खेत में मिलाने से पैदावार में वृद्धि होती है। उन्होंने भूमि एवं भूमि की तैयारी, बीज एवं बीज की बुवाई, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी।

डॉक्टर अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज का शोधन, बीज उपचार व एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने कार्बनिक खादों का का महत्व एवं प्रयोग, डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी। डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि उन्नतशील प्रजाति के चयन से फसल की उपज में काफी वृद्धि होती है।

*नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता बरामद*

गोंडा- शनिवार को तड़के कोतवाली क्षेत्र के वंनकसिहा शिवरतन गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता दिखा ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया है।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में शनिवार तड़के ग्रामीणों ने एक बोरे में नवजात शिशु का शव उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने दतौली चौकी इंचार्ज को दी।

पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाल मनकापुर को उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। बताया जाता है कि कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से नवजात बच्ची का शव बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया।शनिवार की सुबह बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के ग्रामीण जब खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने नहर में एक बोरी उतराते हुए देखा किसी ग्रामीण ने बोरी को खींचकर किनारे किया तो उसमें एक बच्ची का शव दिखा ।तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज दतौली को उपलब्ध कराई सूचना पाकर

मौके पर पहुंचे दतौली चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने फोन पर बताया की सुबह बनकटिया शिवरतन गांव के पास एक बच्ची का शव बोरी में उतराता हुआ पाया गया जो दो-तीन दिन पुराना लगता है पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*गोण्डा जनपद के समस्त थानों पर किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन*

गोण्डा - जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

जनपद के समस्त थानों से कुल-207 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 17 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष राजस्व संबंधित प्रकरण में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया ।

इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तीस केंद्र पर होगी PET की परीक्षा

गोण्डा । उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आय़ोग द्वारा आय़ोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक-28-10-2023 व 29-10-2023 का आयोजन जनपद के 30 परीक्षा केन्द्रों पर होना सुनिश्चित है ।

उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद जनपद अयोध्या से 41486, जनपद बस्ती से 12361 परीक्षार्थी का जनपद आना-जाना रहेगा । इसी प्रकार उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद गोण्डा के 24415 परीक्षार्थी जनपद सीतापुर व जनपद बलरामपुर के 8208 परीक्षार्थियो का जनपद लखनऊ को आना-जाना रहेगा ।

2- ऐसी परिस्थितियों में बलरामपुर-गोण्डा-अयोधया राजमार्ग व गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का अत्यधिक दबाव बना रहेगा । जिससे जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु निम्नानुसार डायवर्जन कराकर यातायात प्रबन्धन किया जायेगा।

उक्त परीक्षा के दृष्टिगत दिनांक-28-10-2023 व 29-10-2023 को जनपद अय़ोध्या से नवाबगंज-वजीरगंज-गो0ण्डा होकर बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले समस्त भारी वाहनों को कोल्हमपुर मोड़ (थाना नवाबंगज गोण्डा) से डायवर्ट कराकर मनकापुर-उतरौला के रास्ते प्रस्थान कराया जायेगा ।

इसी प्रकार परीक्षा अवधि में जनपद,बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती से चलकर जनपद गोण्डा को आने वाले सभी भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन जनपद में प्रतिबन्धित रहेगा । जो भारी वाहन जनपद बहराइच,बलरामपुर,श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अय़ोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते अयोध्या को प्रस्थान कराया जायेगा ।

ऐसे भारी / मालवाहक वाहन जो जनपद बलरामपुर से चलकर गोण्डा होते हुए जनपद लखनऊ जायेंगे, को जनपद बलरामपुर से ही जनपद श्रावस्ती / पयागपुर (बहराइच) के रास्ते डायवर्ट कराकर लखनऊ को प्रस्थान कराया जायेगा।

ऐसे हल्के वाहन/परीक्षार्थी जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें बलरामपुर, आर्यनगर, कटबाजार व कर्नलगंज के सुगम और अच्छे रास्ते से लखनऊ को भेजा जा सकता है । जनपद बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले परीक्षार्थी गोण्डा नगर क्षेत्र के रास्ते लखनऊ जाने से बचेंगे ।

अतः उपरोक्त परीक्षा के दृष्टिगत -27-10-2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक-29-10-2023 को रात्रि 10.00 तक उपरोक्तानुसार डायवर्जन / यातायात प्रबन्धन हेतु अपने स्तर से समुचित प्रबन्ध करायें ।

आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की अमृत कलश यात्रा की बस

गोण्डा । शुक्रवार को गोण्डा से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा लखनऊ के लिए रवाना की गई। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीएम गोण्डा नेहा शर्मा ने अम्बेडकर चौराहा से बस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ रवाना किया।

इस कलश यात्रा में जिले के सभी ब्लाकों एवं नगर निकायों से वालंटियर भी भेजे गए हैं। बस के द्वारा सभी ब्लाकों व नगर निकायों से 26 कलश लखनऊ पहुंचाये गये है। जिसमें ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों से आई मिट्टी को रखा गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाबा का बुलडोजर गरजने से हडकंप मच गया

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को क्षेत्र में बाबा का बुलडोजर गरजने से हडकंप मच गया और अतिक्रमणकारियो से प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की भूमि खाली करवाई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया ।

इलाके के मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित अधियारी बाजार में अतिक्रमण को लेकर काफी दिन से टल रहे मामले में बृहस्पतिवार की शाम को अचानक बाबा का बुलडोजर गरज पड़ा और मनकापुर-दतौली संपर्क मार्ग पर स्थित अंधियारी बाजार चौराहे के दुकानदारो द्वारा अवैद्य रुप से किये गये अतिक्रमित भूमि को राजस्व विभाग,पीडब्ल्यूडी ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त कराया और टीम द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में अतिक्रमण किया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही के साथ वसूली हो सकती है।

अंधियारी बाजार में अगल-बगल दुकानदारों द्वारा पीडब्लूडी सीमा में अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया गया था।जिसको लेकर विभाग की कार्यशाली सुस्त पड़ी थी लेकिन आसपास के कुछ लोगों द्वारा लगातार मामले की समाधान दिवस में शिकायत की जाती रही।जिसके क्रम में बीते महीने से ही अतिक्रमण हटाने को लेकर डेट पर डेट लग रही थी। बृहस्पतिवार को पीडब्लूडी के अमीन के साथ राजस्व विभाग के कर्मी पुलिस फोर्स लेकर अंधियारी चौराहे पर पहुंचे और देखते-देखते टीम द्वारा सीमा में बढ़े अतिचारियों के निर्माण को ढहा दिया।मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी जिगना शिवकुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। वहीं आसपास के कुछ दुकानदारों का मानना है कि कार्यवाही में पक्षपात की गई है।अगल-बगल में पीडब्ल्यूडी की सीमा में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर क्यों नहीं चला । महज कुछ दुकानों पर ही चला यह विभाग की मिली भगत है।वही उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने कहा अतिक्रमणकारियो से भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

*जनपदीय पुलिस द्वारा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं को किया जा रहा है जागरूक*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चैकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडे़गा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चैपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा 49 जगह चैपाल लगाकर व 26 गांव/वार्डो/बैंकों/ 10 स्कूल में भ्रमण कर 526 बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076,1098,108,102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*सभी मतदाताओं के सहयोग से लोकतंत्र बनेगा मजबूत - डीएम*

गोण्डा । 27 अक्टूबर से शुरू हुये *निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एलबीएस डिग्री कालेज से किया। उन्होंने अभियान का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यस्क छात्र एवं छात्राएं अपना नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य जुड़वाएं एवं शत प्रतिशत मतदान करें।

आप सभी के एक-एक वोट की कीमत लोकतंत्र में अमूल्य है। सभी मतदाताओं के सहयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को दो चरणों में इस अभियान को सफल बनाना होगा। पहले चरण में मतदाता बनना होगा और दूसरे चरण में मतदान करना होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व एलबीएस के प्रधानाचार्य, सदर एसडीएम, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रही।

गोंडा टाउन हॉल में आयोजित हुआ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम

गोण्डा । गांधी पार्क स्थित गोण्डा टाउन हॉल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वंदनोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी विकास खंडों व नगर पंचायतों से आई मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। शुक्रवार को यह कलश लखनऊ रवाना होगा जहां से इसे दिल्ली रवाना किया जाएगा। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कालेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही संस्कृति विभाग के कलाकार शेफाली पाण्डेय व बृज बिहारी मिश्रा द्वारा देश भक्ति पर मनोरम गीतों का गायन किया गया।

इस मौके पर गोण्डा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह ने सभी लोगों से कहा कि हम सभी को देश भावना के प्रति सचेत होना होगा। समाज और देश की कमियों को दूर करना होगा। प्रधानमंत्री जी की संकल्पना से आज देश के गांव गांव से देश की मिट्टी दिल्ली जा रही है। उन्होंने सभी से कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सबको अपनी भूमिका निभानी होगी। आज भारत नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है चंद्रयान 3 चांद पर उतर चुका है परंतु अभी बहुत सी कमियां हैं जिनको हम लोगों को दूर करना होगा। 75 साल की आजादी के सुख की वजह से ही आज अमृत काल मनाया जा रहा है। आजादी के पीछे बहुत से लोगों ने अपनी शहादत दी है। हम लोगों को एकता के साथ रहना होगा। हम सभी को छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे जिससे कि समाज व देश को अच्छा बना सके। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायत से मिट्टी आई है जो कि लखनऊ और उसके बाद दिल्ली जाएगी। इस अभियान को जिले के दूर से दूर के क्षेत्र तक पहुंचाया गया है। देश की मिट्टी में कई शहीदों का बलिदान हुआ है। हम लोगों को जिले और देश की पहचान को आगे ले जाना है।

सभी ने खड़े होकर एक साथ गाया राष्ट्रगान

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोण्डा टाउन हॉल के अंदर मौजूद सभी लोगों ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर एकसाथ राष्ट्रगान गाया। इस दौरान गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, सदर गोण्डा विधायक प्रतीक भूषण सिंह, करनैलगंज विधायक अजय कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल के सभी सदस्य सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 65 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 अभियोग पंजीकृत*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद गोण्डा के आबकारी निरीक्षकों द्वारा ग्राम रानीपुरवा, दानेपुर हथिनी,बाहर फाटक बनगांव, अतरसुइया व चचरी में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। वहीं बताते चलें कि छापेमारी के दौरान 04 अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किये गये। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।