Kannuaj

Oct 27 2023, 18:00

*कन्नौज में नहर के पास खेलते समय पैर फिसलने से‌‌ हुई मासूम बच्ची की मौत*

कन्नौज जिले के हसेरन कस्बा में एक  मासूम बच्ची नहर के पास खेल रही थी ।अचानक पैर फिसलने से नहर में गिरकर डूबने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जब तक घर के लोग जान पाते तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया।

जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हसेरन क्षेत्र के मझपुर्वा गांव के पास  निकाली नई नहर के पास बच्ची खेल रही थी।

खेलते समय अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गई। नहर में डूबने से बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घर के लोगों ने जब तक जाना तब मासूम ने दम तोड़ दिया। गांव निवासी संदीप की 3 वर्षीय पुत्री दीक्षा की नहर में पैर फिसलने से मौत होने से घर परिवार में कोहरा मच गया।

माँ रूबी देवी सहित घर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे खड़नी चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Kannuaj

Oct 26 2023, 20:19

पार्टी को मजबूत करने में जुटे सांसद, भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने दिए यह बड़े बयान

कन्नौज । भाजपा के अनुसूचित मोर्चे के कानपुर में होने वाले सम्मेलन को लेकर पार्टी नेता जी जान से जुट गए हैं। कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अनुसूचित मोर्चे के सम्मेलन को लेकर कहा कि जिले की तीनों विधानसभाओं से सम्मेलन में 10 हजार लोग शामिल होने जाएंगे। कानपुर में 28 अक्टूबर को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का सम्मेलन है। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में कानपुर नगर, देहात, औरैया, कन्नौज और फरुर्खाबाद सहित कई जिले के अनुसूचित मोर्चे के करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सांसद ने पार्टी कार्यालय पर वार्ता करते हुये बताया की सम्मेलन देश को विकसित करने वाली सोच को आगे बढ़ाने का संदेश देने के लिये आयोजित किया गया है। 

आजम खां से मिलने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को रोके जाने के सवाल पर उन्होने कहा की उन्होने कहा कि वह जब भाजपा में थे तो आजम खां के बारे में क्या कहते थे। आज वह जिस पार्टी में हैं तो उस पार्टी के चरित्र के मुताबिक काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव और अजयराय के आजम खां को लेकर दिये गये बयान पर सुब्रत पाठक ने कहा कि ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति के लिये हाय मुसलमान हमे मिल जाए हाय मुसलमान हमें मिल जाए के चक्कर मे लगे हुये हैं। अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के अखिलेश यादव के सवाल पर कहा की राम मंदिर के दर्शन करने उन्हें जाना चाहिए। 

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि पार्टी आशीर्वाद देती है तो जरूर लड़ेंगे। मध्यप्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ पर की गई अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सांसद बोले कि यह जो कुछ हैं वो अपने पिता के दम पर हैं। यह किसी के लिये कुछ भी कह सकते हैं। 5 राज्यों के चुनाव में महागठबंधन के असर पर कहा कि ये तो अभी से दिखने लगा है। पणसीबों राजुओं के चुनाव में भाजपा चमत्कार करेगी। पत्रकारों से बातचीत में सांसद के साथ जिलाध्यक्ष ओर तिर्वा विधायक भी मौजूद रहे।

Kannuaj

Oct 23 2023, 14:22

*कन्नौज में राम बारात के साथ निकली बार–बालाओं के डांस की झांकी‚ मची अफरा–तफरी*

यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान राम बारात निकाली गई। राम बारात के दौरान बार–बालाओं के फूहड़ डांस की झांकी का मंचन भी आयोजकों ने रखा‚ इस बार–बालाओं के डांस को मंचन के साथ दर्शकों की भारी भीड़ भी सड़कों पर उमड़ पड़ी जिससे अफरा–तफरी का माहौल हो गया। धार्मिक आयोजन में भीड़ इकट्ठा करने के लिए आयोजकों ने बार–बालाओं का डांस के मंचन का आयोजन किया‚ लेकिन ऐऐ आयोजनों पर हमेशा सवाल उठते है इसके बावजूद धार्मिक आयोजनों में बार–बालाओं के डांस का आयोजन लगातार देखने को मिल रहा है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज सदर में रामलीला नवदुर्गा के पहले से दिन से प्रारम्भ होती है और पूर्णमासी को इसका रावण दहन के साथ समापन किया जाता है। कन्नौज सदर में दो स्थानों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। एक रामलीला एसबीएस कॉलेज ग्राउंड मकरंद नगर में आयोजित की जाती है तो दूसरी रामलीला का मंचन ग्वाल मैदान क्षेत्र में किया जाता है। दोनों ही स्थान शहर के अंदर हैं इसलिए इन दोनों ही रामलीला की अलग–अलग राम बारात के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। ग्वाल मैदान की रामलीला की राम बारात का आयोजन शनिवार को किया गया तो वहीं दूसरी एसबीएस कॉलेज गांउण्ड की रामलीला की राम बारात रविवार को धूमधाम से निकाली गयी। दोनों ही रामबारात का आयोजन बड़ी धूमधाम से हर्सोल्लास के साथ किया गया। एसबीएस ग्राउंड की रामलीला की रामबारात में बार‘–बालाओं के फूहड़ डांस ने सभी को हिलाकर रख दिया। लोगों की भी इस डांस के मंचन को देखने के लिए सड़कों पर जमा हो गये। भीड़ एक दूसरे के ऊपर तक चढने लगी जिससे अफरा–तफरी का माहौल हो गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

सोमबार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल होता देख सभी के होश उड़ गये जिसमें बार–बालाओं के डांस की झांकी को देखने के लिए लोग एक दूसरे पर टूट पड़ते दिखाई दे रहे है। भीड़ से मची अफरा–तफरी बार–बालाओं के हो रहे डांस को देखने की होड़ में हुई। वायारल वीडियो की जानकारी को लेकर आयोजकों का कहना है कि दोनों रामलीला की बारात दो दिन निकलती है। पहले दिन ग्वाल मैदान मे हो रही रामलीला की रामबारात निकाली जाती है तो दूसरे दिन एसबीएस गांउण्ड की। शुरू से ही दोनों राम–बारात को अच्छा निकालने की कोशिश रहती है जिससे दर्शको की भीड़ ज्यादा से ज्यादा राम–बारात को देखने के लिए पहुंचे। इसके लिए हमलोग हर तरह से कोशिश करते है।

Kannuaj

Oct 23 2023, 11:46

*कन्नौज में जमीन की रंजिश को लेकर हुआ खूनी संघर्ष‚ वकील व उसके परिवार पर जानलेवा हमला*

कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में जमीन की रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष देखने को मिला। अपने परिवार के साथ खेत में आलू की फसल की बुआई करा रहे वकील पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया।

जिसके बाद काफी देर तक खूनी संघर्ष चलता रहा‚ इस बात की सूचना वकील ने पुलिस को भी दी‚ लेकिन पुलिस काफी देरी से पहुंची‚ जब तक दबंग मारपीट कर फरार हो चुके थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित वकील की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड सरायमीरा निवासी राजेंद्र सिंह यादव पेशे से एक वकील हैं जो कचहरी में वकालत करते हैं। इनका इमलियापुरवा गांव में एक खेत है‚ जिस पर आलू की फसल की बुआई करवा रहे थे‚ इसी बीच जमीन की रंजिश को लेकर जसौली गांव निवासी ऐेनुद्दीन व उसके दो बेटे सलाउद्दीन और शहाबुद्दीन सहित उसका भाई मैनुद्दीन के साथ जुबैर व आजम सहित करीब  40–45 लोग हाथों में लाठी-डंडा, लोहे की रॉड, व धारदार हथियार और तमंचा से हमला बोल दिया। भाई पर हमला होता देख बचाने आए विनोद, अहिबरन, अजीत व नितिन पर भी जानलेवा हमला कदिया‚ जिससे हमले में वकील सहित परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।  मारपीट में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है‚ जहां उनका इलाज जारी है।

40 से अधिक लोगों ने हथियारों से किया हमला

पीड़ित राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मामला यह है कि वह अपने खेत में आलू की फसल गड़वा रहे थे‚ तो यह जसौली के मुस्लिम लोग जो है यह अपनी कोई रंजिश मानते है जमीनी की तो हम गड़वा रहे थे लगभग आधा खेत गड़ चुका था आलू का यह लोग योजनाबद्ध तरीके से कम से कम 40–45 लोग आये। लोहे की राड थी डंडा थे। धारदार हथियार थे जो थाने में रखे है और दो लोगों के पास तमंचा था‚ एक मैनुद्दीन के पास और एक आजम के पास। यह इमलियापुरवा गांव है इसके बगल में हमारा खेत है। हम सरायमीरा के रहने वाले है हमने खेत खरीदा था वहां। यह जब से खेत खरीदा है तब से रंजिश मानते है कि तुम सरायमीरा वाले हमारे गांव में खेत नही खरीदोगे। मौके पर पुलिस बहुत लेट पहुंची तब तक यह लोग मारपीट करके सब चले गये हम लोग बेहोश पड़े थे हमारे साथी हमलोगों को लेकर आये पुलिस बहुत लेट पहुंची थी कन्नौज कचहरी के अधिवक्ता है और बार एसोसिएशन क उपाध्यक्ष है वर्तमान में हम।

पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए शुरू की कार्रवाई

पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो चुके थे। कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में जमीनी रंजिश के चलते मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kannuaj

Oct 22 2023, 17:04

*कन्नौज में मिलावटखोरों के खिलाफ चला अभियान‚ 18 दुकानों पर सैंपल भरकर की गई कार्यवाही*

कन्नौज। कन्नौज में इन दिनों चल रहे नवरात्र और  त्योहारों को लेकर

प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान कुछ ज्यादा ही तेजी पकड़े हुये है। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने मिलावटखोरों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान की जिम्मेदारी एडीएम को सौंपी है। एडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने 18 दुकानों पर छापेमारी कर सैम्पल जुटाए हैं।

दशहरे बाद प्रशासन नकली खोये के खिलाफ अभियान शुरू करने की तैयारी में है।

आपको बताते चलें कि जिले भर में खाद्य एवं रसद विभाग ने खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की शिकायत को लेकर जिले भर में छापामारी अभियान चलाया। जिसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो टीम को देखते ही दुकान छोड़कर भाग गये तो कई दुकानों पर छापामारी का असर देखने को मिला है।

अधिकारियों ने टीम के साथ दुकानों पर पहुंचकर जांच–पड़ताल की और जहां मामला संदिग्ध नजर आया‚ वहां सैम्पल भरकर नमूना लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस बार 18 दुकानों के सैंपल लिये गये है।

इसके बाद खोये में हो रही मिलावट को लेकर भी अभियान चलाया जायेगा। आगे दीपावली का पर्व भी है जिससे दशहरा के बाद नकली  और मिलावटी खोये का व्यापार करने वाले व्यापारियों पर शिकंजा कसा जायेगा।

एडीएम आशीष कुमार सिंह का कहना है कि त्योहारों के मौसम में खान पान की वस्तुएं सबसे ज्यादा बिकती है। जिसके चलते बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ भी मुनाफाखोर तेजी से खपाते हैं। उन्होने कहा कि मिलावटखोरों व नकली माल बेचने पर नकेल कसने के लिये छापामार अभियान शुरू किया गया है।

जिसमे खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में टीम तीनों तहसील क्षेत्रों की दुकानों से लगातार सैम्पल ले रही है। एडीएम ने बताया कि नमूना फेल होने पर सम्बंधित कंपनी या दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Kannuaj

Oct 20 2023, 20:20

कन्नौज में सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

यूपी के कन्नौज जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बढ़ती डेंगू की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ झ्र साथ सरकार पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि जो सरकार रामराज्य स्थापित करना चाहती थी आज वह मरीजों को दवाई तक नहीं दे पा रही है। आज डेंगू जैसी बीमारी से लोग परेशान हैङ्क लेकिन जिला अस्पताल में दवा तक नहीं है और न ही पर्याप्त डॉक्टर है।  सपाइयों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और इसके बाद मरीजों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सीएमएस को सौंपा है।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव की अगुवाई में सपा कार्यकतार्ओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नवाब सिंह ने कहा कि देखें एक डेंगू की एक तरह से महामारी बीमारी चल रही है। और ऐसे में सारे अस्पताल भरे हुए हैङ्क लेकिन दुर्भाग्य यह है कि जिला अस्पताल खाली है। यहां दवा नहीं है। यहां मरीजों का इलाज ही नहीं होता रिफर कर दिया जाता है। दवाइयां नहीं है। डॉक्टर नहीं है और दवा ही नहीं होंगी तो डॉक्टर इलाज कैसे करेगा। उसी के संदर्भ में हम यहां ज्ञापन सौंपने आये थे। तमाम लोगों ने हमसे शिकायत कीङ्क कि आदेशों का पालन नहीं होता है। डॉक्टर एक्सरा लिख देते हैं। सिटी स्कैन के लिए लिख देते हैं। चारझ्रचार दिन उन्हें टहलाया जाता है। परेशान किया जाता है। इसलिए आज शिकायती पत्र लेकर आये हैं। हम नहीं चाहते हैं कि हो हल्लड़ हो अव्यवस्था फैले चूंकि यह अस्पताल है। आज हमने मांग की है उन्हें पत्र दिया है और अनुरोध भी किया है कि गरीब जनता और हम सबके लिए आप भगवान है। हम आपसे उम्मीद रखते हैं हमारी समस्या का समाधान करें।

अस्पतालों को चला नहीं पा रही यह सरकार

उन्होंने आगे बताया कि हमें आश्वासन दिया है सीएमएस साहब ने कि जो गलतियां हुर्ह हैं उनकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। दूसरा हम मरीजों से भी आप लोगों के माध्यम से अनुरोध करना चाहेंगे कि निश्चित रूप से हम उनके सेवक हैङ्क उनकी सेवा के लिए पूरे जिले में दौड़ भाग करके उनका काम करेंगे। वह बताएं यह समस्या आ रही है। डॉक्टरों और उनके अधिकारियों से मिलकर वह कार्य कराया जायेगाङ्क लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है जो सरकार राम राज्य स्थापित करना चाहती थीङ्क वह मरीजों को दवाइयां नहीं दे पा रही है। वह गरीबों का इलाज नहीं करा पा रही हैङ्क जो अस्पताल बने हुए हैं उन अस्पतालों को चला नहीं पा रही यह सरकार। हम अन्याय के खिलाफ लड़े हैं और हमेशा लड़ेंगे किसानोंङ्क नौजवानोंङ्क मजदूरों और गरीबों की लड़ाई जब तक इस जिस्म में खून हैं तब तक लड़ाई लड़ेंगे।

Kannuaj

Oct 20 2023, 18:27

*कन्नौज में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, झोलाछाप डॉक्टर ताला डालकर हुआ फरार*

कन्नौज जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली है। आज एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज की वजह से 32 साल के युवक की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद उक्त झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक पर ताला जड़कर फरार हो गया है। वहीं घटना से आक्रोशित परिजन व समाज के लोगों में आक्रोश है।

परिजनों के मुताबिक मृतक धनीराम पुत्र शिवराम निवासी गीतापुरम कॉलोनी की 2 दिन पहले उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई और तभी उसे बुखार आया तो वह पास ही में स्थित झोलाछाप डॉक्टर की बंगाली क्लीनिक पर दवा लेने चला गया। इसके बाद डॉक्टर ने धनीराम को एक गोली क्लीनिक पर ही खिला दी। जिसके बाद धनीराम क्लीनिक से बमुश्किल 100 मीटर ही चल पाया था कि उसकी अचानक से तबीयत और बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद परिजनों ने बिशुनगढ़ रोड स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां उसे भर्ती कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा था। वही आज हालत में कोई सुधार न होने पर जब परिजन उसे दिलु नगला स्थित सौ सैया अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने वहां युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है और जांच कर रही है। वहीं जानकारी होते ही दूसरी तरफ दोनों झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक पर ताला डालकर फरार हो गए हैं।

मामले को लेकर क्या बोले अधिकारी

इस मामले को लेकर उपजिलाधिकारी उमाशंकर तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देते शहर में जहां पर भी अब झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Kannuaj

Oct 19 2023, 16:02

*पेट्रोल पंप देर रात पहुंचे बाइक सवार दबंगों ने की मारपीट‚ घटना सीसीटीवी में हुई कैद*

यूपी के कन्नौज जिले में एक पेट्रोल पम्प पर देर रात कुछ दबंगो का कहर देखने को मिला। बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे इन दबंगों ने पेट्रोल पंप पर सो रहे सेल्समैन की चारपाई में पहले तो मोटरसाइकिल की टक्कर मारकर जगाया और फिर उनके किसी बात को लेकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद सुरक्षाकर्मी बीच बचाव भी करता हुआ दिखा। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद सेल्समैनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्दपुर स्थित नारायण पेट्रेाल पम्प है। जिसपर सतौरा गांव निवासी विकास दोहरे पुत्र सेवाराम दोहरे सेल्समैन पर काम करते हैं। देर रात जब वह पेट्रोल पंप पर मौजूद थे‚ उस दौरान तीन बाइकों पर अलग–अलग सवार होकर पहुंचे दबंग युवकों ने बाइक से उनकी चारपाई में टक्कर मार दी।

जब उनसे इस बारे में कहा गया ताे दबंग युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया‚ जब उनको गालियां देने से मना किया गया तो सभी लोग एक राय होकर मारपीट पर अमादा हो गये और फिर हांथ में पकड़े हेलमेट से मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते सभी लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान हमारे साथियों ने बीच बचाव किया तो उनको भी मारापीटा।

मारपीट का पूरा मामला सीसीटवी में कैद हो गया। जिसके बाद पीड़ित सेल्समैन ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है।

सेल्समैन लूट का लगाया आरोप

पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में सेल्समैन विकास दोहरे ने पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के साथ लूट का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसके साथ बाइक से पहुंचे चार दबंग युवकों ने मारपीट की और उसकी जेब में रखे 60 हजार रूपए की नगदी भी निकाल ली। जब उसने शोर मचाया, तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।  

मामले में क्या बोले प्रभारी निरीक्षक

पेट्रोल पम्प पर हुई मारपीट के मामले में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना सीसीटीवी में भी कैद है।

जिसके आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जायेगी।

Kannuaj

Oct 18 2023, 18:48

*कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिये बड़े बयान, बीजेपी पर साधान निशाना*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी से तीन बार लगातार विधायक रहे अनिल दोहरे का शांति पाठ कार्यक्रम थाङ्क पूर्व विधायक अनिल दोहरे 5 अक्टूर को बीमारी के कारण लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में निधन हो गया था। आज उनके शांति पाठ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुखी परिवार से मुलाकात की।

इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले आजम खां को लेकर बोले कि हमें न्यायालय पर भरोसा है कि आज नही तो कल मो० आजम खाँ साहब और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिस की गयी है और बड़े षणयंत्र किये गये है। आज वही षणयंत्र का परिणाम है कि आज उन्हें इस तरीके की सजा का सामना करना पड़ा और उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई और बीजेपी के लोगों का कहना है कि जो बीजेपी के अंदर के लोग हैङ्क जो अंदर लोग बैठे है। उन तक ने कहा कि आजम खाँ मुसलमान है। इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का फेंस करनी पड़ रही है।

आजम खां के मामले को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश

आजम खां साहब के ऊपर इसी तरह का हमला हो रहा है। और बड़ी साजिश की बजह से उनके ऊपर इस तरह से व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाये हुए अधिकारी दनके साथ यह साजिश पहले दिन से करते रहे और हो सकता है यह बात मै गलत कहॅूं। हो सकता है लोग मेरे पर टिप्प्णी करें। लेकिन यह भी हो सकता हैङ्क कि नेता बड़े हैं वो यूनिवर्सिटी बना दींङ्क इसलिए उन्हें यह सजा मिल रही है। आप काम मत करिए बीजेपी की तरहङ्क आप काम मत करिए बस नफरत फैलाइये। जहां आपको जाति की नफरत मिल जाये वहां फौलाइयेङ्क धर्म की नफरत मिल जाये धर्म की फैलाइयेङ्क तो मुझे तो यह लगता है कि कहीं धर्म के कारण उनके साथ इतना अन्याय न हो रहा हो और सबको यकीन हैङ्क यह सब जानते हैं। उन पर इसीलिए अन्याय हो रहा है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी और उनका धर्म दूसरा है।

कांग्रेस गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश

गठबंधन के सवाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो कांग्रेस को बताना है कि कैसे गठबंधन करना है। परिवारवाद की  अगर किसी ने सबसे पहले चुनाव लड़कर शुरूआत की तो वह योगी जी नेङ्क आप बताइये जो योगी जी के पहले थे उनका क्या रिश्ता थाङ्क तो परिवारवाद तो वहां से शुरू हुआ। तुम यार दूसरे प्रदेश में चले गयेङ्क अपना नही देखोगे। क्या मुख्यमंत्री जी परिवारवाद की वजह से नही उस कुर्सी पर बैठे और उस मठ पर बैठे। उन्हें तो परिवारवाद का दोहरा लाभ मिला। मठ भी मिल गया ओर कुर्सी भी मिल गयी। दोझ्रदो लाख सोंचिए आप इसलिए बीजेपी का परिवारवाद बहुत लम्बा है। बहुत बड़ा है।

मेरठ में फैक्ट्री धमाका पर साधा बीजेपी पर निशाना

अभी सुनने में आया कि मेरठ की एक फैक्ट्री में आग लग गयी और धमाके हुए वहांङ्क जो रखझ्ररखाव ओर बचाव के लिए बुल्डोजर गयाङ्क बुल्डोजर भी उड़ गया होता। उड़ गया है तो अच्छी बात हैङ्क इसे तो उड़ाना ही है बुल्डोजर को और वहां पर सरकार क्या कह रहीङ्क साबुन की फैक्ट्री थीङ्क अरे सैम्पू से कब बिल्डिंगे उड़ने लगी है। साबुन से बिल्डिंग उड़ने लगेगी तो कोई साबुन से नहाएगा ही नही। साबुन में ऐसा केमिकल है जो ऐसी आवाज करेगा या धुआ उड़ा देगा तो कोई नहाएगा ही नही कि बाथरूम से ऐसे धुंआ निकलेगा। सरकार कह रही है कि वह साबुन हैङ्क साबुन की फैक्ट्री है।

आप समझदार लोग हैं पत्रकार साथियोंङ्क वह साबुन की फैक्ट्री नही थी। वहां पर एम्बुनेशन या कोई ऐसी चीज थी जो किसी न किसी चीज के काम आती और वह किसी और की चीज नही थी। वह बीजेपी के नेताओं की फैक्ट्री थी। रिजलेशन ऐरिया में इनलीगल काम करना। रेजलेशन ऐरिया में एक ऐसी जो बहुत ही केमिकल्सङ्क जो खतरनाक हैङ्क उनका इस्तेमाल होना। आखिरकार इनको किसने एनओसी दी। यह पर्यावरण के एनओसी में पैसे ढूंढ़ रही है ये सरकार। आप पता करिए पर्यावरण के एनओसी सरकार पैसा ढूंढ़ रही है और बीजेपी के नेताओं को एनओसी की जरूरत नही। जिस तरह से 0 टोलरेंस बीजेपी नेताओं और कार्यकतार्ओं को है कि वह किसी को भी पीट सकते है।

Kannuaj

Oct 16 2023, 17:02

*इन दिनों देखने को मिल रहा है विचित्र बुखार का कहर, छात्र की मौत से मचा हड़कंप*

कन्नौज। जिले के तालग्राम में बुखार से इकलौते बेटे की मौत से घर में हड़कंप मच गया। इंटरमीडिएट का छात्र था और पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन गुजरात में बुखार आने से किशोर की अस्पताल में ही मौत हो गई।

थानाक्षेत्र के ग्राम तिसौली निवासी महेंद्र सिंह यादव 18 वर्षीय बेटे आनंद सिंह के साथ गुजरात में रह रहे थे । जहां वह एक प्राइवेट नौकरी करके अपने बेटे को पढ़ा-लिखा रहे थे। चार दिन पहले बुखार आने पर उसको निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान कल रात उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजन एंबुलेंस से शनिवार देर शाम शव लेकर गांव पहुंचे। बुखार से इकलौते बेटे की मौत से घर का चिराग बुझ गया। बेटे की मौत से मां बेसुध पड़ी रही।

एकलौता पुत्र था मृतक

म्रतक छात्र कक्षा 12 मे पढ़ रहा था, पढ़ने मे होशियार होने की बजह से उसको उसके पिता अपने साथ गुजरात लिवा ले गए थे; जहां पर पढ़ाई के दौरान अभी चार दिन पहले वह बीमार पड़ गया। उसको बुखार ने बुरी तरह से जकड़ लिया । आनन-फानन उसके पिता ने नर्सिंग होम मे इलाज हेतु भर्ती कराया लेकिन विचित्र बुखार की चपेट मे आकर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

विचित्र बुखार से बढ़ रहे है मरीज

कन्नौज जिले में मौसम के मिजाज में हो रहे बदल से लोग को खांसी, बुखार, दस्त की समस्याएं हो रही है। इस दौरान विचित्र बुखार का कहर भी देखने को मिल रहा है । इसकी चपेट मे हर कोई आता जा रहा है जिससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ्ने से समस्याएं हो रही है। इससे अस्पतालों में मरीजों का हुजूम इलाज के लिये पहुंच रहा है। आज 1538 मरीजों ने सीएचसी और पीएचसी में लगे आरोग्य मेले में इलाज कराया है। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया।

इसमें 625 पुरुष, 573 महिलाओं के साथ 340 बच्चे भी इलाज कराने पहुंचे। केंद्रों पर सुबह नौ बजे से दोपहर तक मरीजों का आरोग्य केंद्र पर डॉक्टर से इलाज कराते मरीज का तांता लगा रहा। ओपीडी में मरीजों की लंबी लंबी लाइने लगी रही। मेले में मरीजों ने खांसी, बुखार, दस्त का इलाज कराया। डॉक्टरों ने बारी बारी से सभी मरीजों का इलाज किया। कई मरीजों की बीमारियो से संबंधित जांचे भी करवाई। इस समय बुखार के रोगी तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में आयुष्मान योजना के तहत 59 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए । स्वास्थ्य कर्मचारियों में 302 रोगियों की कोविड जांच की है।