पार्टी को मजबूत करने में जुटे सांसद, भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने दिए यह बड़े बयान
कन्नौज । भाजपा के अनुसूचित मोर्चे के कानपुर में होने वाले सम्मेलन को लेकर पार्टी नेता जी जान से जुट गए हैं। कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अनुसूचित मोर्चे के सम्मेलन को लेकर कहा कि जिले की तीनों विधानसभाओं से सम्मेलन में 10 हजार लोग शामिल होने जाएंगे। कानपुर में 28 अक्टूबर को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का सम्मेलन है। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में कानपुर नगर, देहात, औरैया, कन्नौज और फरुर्खाबाद सहित कई जिले के अनुसूचित मोर्चे के करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सांसद ने पार्टी कार्यालय पर वार्ता करते हुये बताया की सम्मेलन देश को विकसित करने वाली सोच को आगे बढ़ाने का संदेश देने के लिये आयोजित किया गया है।
आजम खां से मिलने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को रोके जाने के सवाल पर उन्होने कहा की उन्होने कहा कि वह जब भाजपा में थे तो आजम खां के बारे में क्या कहते थे। आज वह जिस पार्टी में हैं तो उस पार्टी के चरित्र के मुताबिक काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव और अजयराय के आजम खां को लेकर दिये गये बयान पर सुब्रत पाठक ने कहा कि ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति के लिये हाय मुसलमान हमे मिल जाए हाय मुसलमान हमें मिल जाए के चक्कर मे लगे हुये हैं। अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के अखिलेश यादव के सवाल पर कहा की राम मंदिर के दर्शन करने उन्हें जाना चाहिए।
अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि पार्टी आशीर्वाद देती है तो जरूर लड़ेंगे। मध्यप्रदेश पूर्व सीएम कमलनाथ पर की गई अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सांसद बोले कि यह जो कुछ हैं वो अपने पिता के दम पर हैं। यह किसी के लिये कुछ भी कह सकते हैं। 5 राज्यों के चुनाव में महागठबंधन के असर पर कहा कि ये तो अभी से दिखने लगा है। पणसीबों राजुओं के चुनाव में भाजपा चमत्कार करेगी। पत्रकारों से बातचीत में सांसद के साथ जिलाध्यक्ष ओर तिर्वा विधायक भी मौजूद रहे।
Oct 27 2023, 18:00