*मिर्जापुर में अनियंत्रित तेज रफ्तार बस पलटी पांच की हुई मौत, दर्जनों घायल मचा हड़कंप*

प्रभाशंकर दुबे

लालगंज(मीरजापुर) संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज तहसील अंतर्गत ददरी बांध के नीचे सड़क पर शुक्रवार को सुबह खचाखच सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें पांच सवारों की मौके पर मौत हो गई और दो दर्जन दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में 31 से अधिक लोग सवार थे।

मीरजापुर से प्राइवेट बस सवारी लेकर हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा मतवार गांव के लिए जा रही थी। संतनगर थाना अंतर्गत दादरी बांध के नीचे सुलूस गेट के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई और बस में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।जिनका विभिन्न अस्पतालों में दवा इलाज चल रहा हैं।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घटनास्थल पर पहुंचे और लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिए। डीएम ने सभी मृतकों को सरकारी सहायता दिए जाने की घोषणा किया।

बस में सवार मृतक का नाम इस प्रकार है- 25 वर्षीया मनीता मतवार हलिया, 26 वर्षीय ममता पत्नी सुरेश बढ़ौना संतनगर, 02 वर्षीय अभिषेक पुत्र सुरेश बढ़ौना संतनगर, 40 वर्षी सत्यनारायण पुत्र भोला एवं 10 वर्षीय विष्णु पुत्र राजेश बाबू गोंड़र संतनगर के निवासी हैं। सभी मृतकों का शव लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया गया है।

लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 09 लोगों को रेफर किया गया है जिसमें 60 वर्षीय कलावती, 35 वर्षीय महेश दीपनगर, घोरी निवासी 60 वर्षीय दीप नारायण यादव, 40 वर्षीय राजगढ़ निवासी सावित्री, 25 वर्षीय अनीता निवासी कन्हौही व पुत्र 5 वर्षीय अमरेश, 45 वर्षीया सुशीला घोरावल, 35 वर्षीय निर्मला रामपुर पिड़रिया को रेफर किया गया। 40 वर्षीय श्याम देवी बाबू गोड़र,45 वर्षीय सोमारी, बढ़ौना निवासी 25 वर्षीय सरिता, 7 वर्ष रामप्रवेश दीपनगर, चकोटार निवासी 40 वर्षी रामसखा का प्राथमिक विकास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, सीएमओ डॉक्टर सीएल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह पहुंचे।

*मवेशी चराने गए वृद्ध का जंगल में 5 दिन बाद मिला शव, पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया*

हलिया (मिर्जापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया जंगल में 78 वर्षीय अधेड़ का शव गढ्ढे में मिलने से सनसनी फ़ैल गई चरवाहों कि सूचना पर मौके पर पहुंचे वृद्ध के परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है वहीं परिजनों ने एक व्यक्ति पर भूत प्रेत के चक्कर में हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृद्ध बीते 22 अक्टूबर को मवेशियों को चराने जंगल गया था घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन के बाद बुधवार को थाने में तहरीर देकर पता लगाने की मांग की थी।जंगल में मवेशियों को चराने के लिए गये चरवाहों द्वारा बताए गया कि परसिया जंगल के कंपार्टमेंट नंबर 6 के गड्ढे में एक शव पड़ा हैं ।

सूचना पर पहुंचे परिजन शव का पहचान करते हुए इसकी सूचना थाने में दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परसिया गांव निवासी मृतक बटुकधारी के पुत्र राजेंद्र ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर कहा कि रविवार को पिता मटुकधारी जंगल में घर से दो बजे मवेशियों को चराने गए थे की वापस नहीं आए जिनका शव परसिया जंगल के बीट नंबर 6 में पड़ा है।

सूचना पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक के घर से दक्षिण तरफ 700 मीटर दूर पर गड्ढे में शव तथा उसके ऊपर झाड़ झंखाड पड़ा हुआ पाया गया है तथा बांया पैर जंगली जानवर द्वारा खा लिया है। घटना स्थल से 40 मीटर दूर वृद्ध का जुत्ता मिला है सौ मीटर दूर तक खून का निशान देखा गया।परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर भूत प्रेत के चक्कर में जान से मारने का आरोप लगाया है ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

*तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पलटने से पांच लोगों की मौत*

मिर्ज़ापुर। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पलटने से तकरीबन पांच लोगों की मौके पर मौत हो जाने की खबर है, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल होने बताते जा रहे हैं। सभी घायलों को अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है जहां से कई की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

सूचना होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी रही है। संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी गांव के पास की घटना बताई जा रही है। जानकारी होते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लालगंज ने मौके पर पहुंच कर घायलों के उपचार के बेहतर इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए हैं। हादसे में बस के जहां पर परखच्चे उड़ गए हैं, वहीं मौके पर चीख पुकार के साथ ही अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।

*सड़क हादसे में युवक की मौत*

लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरा आराजी गांव में स्थित राष्ट्रीय मार्ग 135 के जान्हवी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की भोर लगभग 5:00 बजे मध्य प्रदेश से वाराणसी की तरफ जा रही पिकअप की सामने से आ रही कंटेनर में टक्कर हो गई। जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी 40 वर्षीय पिकअप खलासी राहुल यादव पुत्र लखन यादव की मौत हो गई।

जबकि चालक जबलपुर निवासी 35वर्षीय दिनेश गम्भीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलने पर लालगंज थाना प्रभारी अजित कुमार श्रीवास्तव अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप में फंसे चालक खलासी को जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकलवाकर शव को कब्जे में लेकर घायल को गम्भीरावस्था में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।

मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया भ्रमण

मीरजापुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अधिकारियों सहित लालगंज में कार्यक्रम स्थल पर चल रहे तैयारियों का निरीक्षण किया तथा हेलीपैड, रूट, व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिये विभिन्न स्थलो/मार्गो का निरीक्षण व सुरक्षा मानको का भौतिक सत्यापन करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

राजगढ़ एक पशु तस्कर सहित आठ गौवंशो को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के धनसीरिया गांव के ग्रामीणों ने बीती रात गौकशी के लिए जा रहे आठ गोवंश सहित एक तस्कर को पड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि अन्य तीन पशु तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस पकड़े गए पशुओं सहित पशु तस्कर को राजगढ़ थाना ले जाकर कार्रवाई में जुटी हुई है।

क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद भी पशु तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती बुद्धवार की रात आठ पशुओं को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए पैदल हाक कर धनसीरिया के रास्ते लेकर जा रहे, चार पशु तस्करों की आवाज सुनाई देने पर खेत की सिंचाई कर रहे धनसिरिया गांव के किसान मौके पर पहुंचकर, भगवानपुर नहर के पास लगभग 12:30 बजे रात पशु तस्करों को रोक कर पूछताछ करने लगे।

इसी दौरान तीन पशु तस्कर मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों ने एक पशु तस्कर तथा आठ गौवंशो को पकड़कर पीआरबी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए पशु तस्कर तथा पशुओं को थाने ले जाकर कार्यवाही में जुटी हुई है।

इस संबंध प्रभारी थानाध्यक्ष उप निरीक्षक भरत सिंह ने बताया कि मामले में पकड़े गए पशु तस्कर के खिलाफ करवाई की जा रही है।

पुलिस मुठभेड़ में जिगना मर्डर केस का आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के लालगंज - गैपूरा मार्ग पर कुशियरा के पास गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में जिगना मर्डर केस का आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, वहां से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

जिगना थाना अंतर्गत बुधवार को जुए के फड़ पर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ जिगना थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की तलाश में पुलिस टीम जुट गई थी। गुरुवार को एक आरोपी प्रशांत मिश्रा उर्फ कल्ली को लालगंज थाना क्षेत्र में होने की सूचना पर जिगना थाना और लालगंज थाने की पुलिस अलर्ट हो गई।

लोकेशन कुशियरा जंगल की तरफ मिलने पर लालगंज और जिगना पुलिस ने घेरा बंदी कर दिया। पुलिस से घिरा देख आरोपी प्रशांत उर्फ कल्ली मिश्रा ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। इस समय हुई मुठभेड़ में उसके पैर में पुलिस की गोली लगी जिससे गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने के कारण उसे मंडलीय अस्पत ले जाया गया जहां, से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस सुरक्षा के बीच उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

इस संबंध में लालगंज थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसे ट्रामा सेन्टर में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है।

*जुए के विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या*

मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के बभनी गांव में जुए के विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया। बताया जाता है कि बभनी गांव में बुधवार की देर शाम जुआ हो रहा था। जुए के अड्डे पर युवक विक्की उर्फ विवेक सिंह पुत्र अजीत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गौरा गया हुआ था। इस दौरान जुए के अड्डे पर विवाद हो गया, जहां विवाद के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

युवक को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों पहले भी विवाद हुआ था, जहां पर युवकों ने देख लेने की धमकी दी थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी कमल ने बताया कि युवक को पांच गोलियां लगी हुई है। युवक के सिर, कान के नीचे व अन्य जगहों पर गोली लगी हुई है। युवक को यहां पर लाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़,मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पहले सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल राजगढ़ बाजार निवासी युवक की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मंगलवार रात लगभग 9 बजे मौत हो गयी। राजगढ़ बाजार निवासी प्रदीप कुमार उर्फ लल्लू 42 वर्ष पुत्र मन्ना लाल एक सप्ताह पहले रात अपने घर के बाहर खड़ा था कि इसी दौरान मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप प्रदीप को धक्का मार दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया था। वहीं धक्का मारने के बाद फरार हो रही पिकअप व चालक को पड़कर ग्रामीण ने पुलिस को सौंप दिया था।

ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती प्रदीप कुमार का इलाज चल रहा था। मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

*राजगढ़ फसल चराने से मना करने पर दबंगों ने पिता पुत्री मां को पीटा*

राजगढ़,मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा पोखरौद गांव में फसल चराने से मना करने पर दबंगों ने माता-पिता और पुत्री को पीटा, जिसमें पिता को गंभीर रूप से चोट आई। घायलावस्था में राजगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए गए जहां डॉक्टरों ने पिता की गंभीर चोट को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां पैसे के अभाव में पिता का इलाज नहीं हो पा रहा है।

पीड़ित के पुत्र ने इस संबंध में राजगढ़ थाने में तहरीर देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पिता का इलाज करने की मांग की है। बघौड़ा गांव के पूर्वा पोखरौद में शिवपति कोरी अपनी खेती किए हुए हैं और उसी जगह घर बनाकर रहते हैं रविवार को इसी गांव के बाबा पुत्र मुखिया राकेश पुत्र कुंज बिहारी सूरज नीरज पुत्र शंकर शिव पति का फसल अपने पशुओं से चरा रहे थे जब शिव पति ने मना किया तो इन लोगों ने शिव पति को उनकी पत्नी रेखा देवी और बेटी प्रीति को लाठी डंडों से पिता जिसमें शिव पति को गम्भीर चोट आई मारने के बाद यह लोग पशु लेकर फरार हो गए।

कुछ देर बाद घायल का पुत्र मौके पर पहुंचा और तीनों को लेकर राजगढ़ अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां शिव पति को गम्भीर चोट होने पर उन्हें अन्यत्र इलाज के लिए भेज दिया जहां पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो पा रहा है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि मारपीट के मामले की तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।