saraikela

Oct 27 2023, 13:19

*भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे इचागढ़,यहां वे कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्बोधित*


सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के टिकर गांव के मैदान। 

यहां पर उनका कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत । वे इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजना को पहुंचाएंगे जन जन तक । वहीं राज्य सरकार की विफलताओं को बता कर जनता को करेंगे जागरूक।

भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल मरांडी का यहां है संकल्प यात्रा जिसमें कार्यकर्ता की उमड़ी भीड़ ।

saraikela

Oct 26 2023, 21:12

सरायकेला:झिमड़ी में रावण दहन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़े भीड़

दुराचार पर सदाचार के जीत का प्रतीक है रावण दहन : हरेलाल महतो

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी के सोनाडूंगरी में रावण दहन कार्यक्रम एवं आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। दर्शकों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि जब जब विश्व के सृष्टि पर अधर्म का काला बादल मंडराने लगा उस समय भगवान श्री राम जैसे महान अवतार ने जन्म लेकर अधर्म का नाश किया है।

उन्होंने कहा कि रावण दहन असुरत्व पर दैवत्व के जीत का प्रतीक है। रावण महापंडित होने के बाद भी असुरकुल में जन्म लेकर असुर के आचरण में समाहित हो गया था। रावण अनेक प्रकार से ऋषि मुनियों को प्रताड़ित किया करते थे और अंत में जननी सीता हरण कर अपने मृत्यु को आने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि रावण के अंत से धर्म की स्थापना हुई, धरती पर अधर्मियों के शक्तियों का समापन हुआ। विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि ऋषियों मुनियों के प्राणों की रक्षा हुई जिसके कारण तेजस्वी ऋषियों, मुनियों के विश्व कल्याण रक्षा हेतु पूजा अर्चना और मंगलमय वातावरण बना।

प्राणियों के अंदर सद्भावनाएँ पैदा हो ऐसी करुणा दया की स्थापना हुई और विश्व का कल्याण हुआ। एक ऐसा वातावरण का निर्माण किया गया था जो समस्त प्राणियों और जनमानस के लिऐ अत्यंत हितकारी था और रावण के मृत्यु के बाद भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने धरती पर मनुष्यों के लिए और माता सीता ने स्त्रियों को मर्यादा में रहने का आदर्श दिखाया। हरेलाल महतो ने कहा कि आज हमें भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व जननी सीता के आदर्श को आत्मसात कर मानव कल्याण के लिए कार्य करना होगा।

रावण दहन कार्यक्रम के पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकप्रिय कलाकार शिकारी - तानिया के सुरों में सजा गीत 'आय रे आय रे वर्षा तुई धीरे धीरे आय, पहिल वर्षाय आमार सोना के भीजा' आदि गीतों में जैक्शन - शिवानी के जोड़ी ने जीवंत अभिनय के साथ नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मोहित किया। रावन दहन में जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, गणेश महतो, पद्मलोचन महतो, बलराम महतो, लक्ष्मीकांत महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Oct 26 2023, 19:45

सरायकेला : विधायक सविता महतो के पहल पर ईचागढ़ विधानसभा के 12 सड़कों का निकला टेंडर

सरायकेला : ईचागढ़ के 12 महत्वपूर्ण सड़कों का टेंडर निकला। जिसमें नीमडीह प्रखंड के रामनगर बांदु पथ से हेवन से लावा होते हुए अण्डा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के रुपरु से सीरुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, लेटमदा से जारगो तक का सुदृढ़ीकरण, डेरे से रेलवे लाईन तक का सुदृढ़ीकरण, छातारडीह से जारगो मोड़ भाया महादेबेड़ा तक का सुदृढ़ीकरण तेरह करोड़ चौहतर लाख चौदह हजार सात सौ रुपये व ईचागढ़ प्रखंड में आरईओ रोड से कुंद्रीलोंग ग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,कुंद्रीलोंग ( भागाबांध ) से धातकीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, बड़ाआमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, गौरांगकोचा से करनडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुटाम से काठघोड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमनदीरी सीमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण चौदह करोड़ सैतालिस लाख ईकतीस हजार दो सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का टेंडर निकला।

विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों का बहूप्रशिक्षित मांग अब जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा उक्त सड़कों का निर्माण होने से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की लकीरे दिखेगी।

saraikela

Oct 26 2023, 19:43

सरायकेला :समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर उपायुक्त नें की समीक्षा बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, सभी महिला एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी महिला प्रवेक्षक एवं अन्य उपस्थित रहें।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना समेत विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभूक को जोड़ने तथा विभिन्न योजना अंतर्गत लंबित आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें कहा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने हेतु कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें तथा विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर की जा रही चयन में विभागीय दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने तथा कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षक को विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण करने, क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर नजदीकी एमसीसी में एडमिट कर उचित ट्रीटमेंट कराने, VHSND मैं सभी महिलाओं किशोरियों का हीमोग्लोबिन जांच करने तथा एनीमिक पाई जाने वाली महिलाओं को उचित ट्रीटमेंट के साथ पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में विद्युत एवं पेयजल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से क्षेत्र में प्रश्नों के दौरान हेपेटाइटिस-बी समेत अन्य टीकाकरण के संबंध में गर्भवती माता उनके परिवार जनों को जागरूक करने तथा संस्थागत प्रसव के लिए जागरूक करने किए निदेश दिए।

saraikela

Oct 26 2023, 19:43

उत्पाद विभाग ने की छापामारी, 700 लीटर शराब बरामद, मामला दर्ज

सरायकेला : सरायकेला खरसावा उत्पाद विभाग ने आदित्यपुर थाना के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापामारी कर सपरा में संचालित एक अवैध शराब की भटी से 700kg जावा महुआ तथा 35 लीटर चूलाई शराब बरामद किया।

संबंधित भट्टी संचालक के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज किया

saraikela

Oct 26 2023, 19:42

सरायकेला :मतदाता सूची पुनरीक्षण को सफल बनाने को लेकर राजनीतिक दलों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी का उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज समाहरणालय सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान बताया कि अभियान के तहत छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करने, नाम सुधार तथा कार्ड तथा ब्लैक एंड वाइट फोटोज का रिप्लेसमेंट किया जायेगा।

बताया गया कि अभियान के तहत विभिन्न माध्यम से लोगो को योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत-मतदाताओं एवं अन्य बूथ पर सिफ्ट किए गए मतदाताओं का नाम हटाने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जायेगा।

29 नवंबर 2023 को सभी रैना वसेरा / आश्रय गृह में आवसित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र बेघर असहाय का निबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। वही 30 नवंबर एवं 01 दिसंबर 2023 को 80 वर्ष से अधिक आयु की दिव्यांगजनों के निबंध एवं मतदाता मार्केटिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा, 02 दिसंबर 2023 को सभी पात्र ट्रांस जेंडर, सेक्स वर्कर्स, वूमेन इन डिफिकल्ट सरकमस्टेंसस का निबंधन हेतू विशेष अभियान चलाया जायेगा।

तथा 03 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों के पंजीकरण निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें फैसिलिटेटर करने के लिए आवश्यक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को क्षेत्र में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा भावी मतदाताओं एवं दिव्यांग जनों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने में स्थानीय स्तर पर सहयोग करने तथा क्षेत्र नें लोगो को भी मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देकर जागरूक करने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालूराम नाग, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के सदस्यगण उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 26 2023, 17:45

स्कूल में वितीय अनियमितता को लेकर जारी धरना शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त, दिया गया करवाई का आश्वासन

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली का वित्तीय अनियमितता एवं छात्र छात्राओं से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद भी विभागीय कार्रवाई न होने से अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने 17 अक्टूबर को डीसी सरायकेला को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि हमारी तीन मांगों को पूरा न होने तक विद्यालय परिसर में 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले 8 सितंबर को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष के पेड पर ज्ञापन संख्या :102/2023/ 09 के माध्यम से अनुग्रह नारायण +2 उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका "मिताली मैडम" द्वारा अवैध तरीके से पैसे वसूली पर साक्ष्य के साथ उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा गया था। परंतु जांच के बाद अब तक कोई कार्रवाई न होना मामला को रफा दफा करने का अंदेशा था।

जांच के बाद साक्ष्य को मिटाने वहीं पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता होने के बाद भी विभाग द्वारा इस मामला को दबाने का काम किया जा रहा है। इसलिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में आज 26 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार से शोषित माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में तीन सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे थे । पहली मांगे संस्कृत शिक्षिका मिताली को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि इस विषय पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्यां नहीं है तथा उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षकों की बहाली किया जाएं। दुसरी हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के 720 विद्यार्थियों के लिए एक भी भाषा शिक्षक पदस्थापित नहीं है।

अतः भाषा विहीन विद्यालय में दो हिंदी (पीजीटी-टीजीटी) एवं दो अंग्रेजी (पीजीटी-टीजीटी) शिक्षकों की बहाली किया जाए। तीसरी इस विद्यालय से डेपुटेशन में भेजे गए शिक्षकों का डेपुटेशन रद्द कर पुनः इस विद्यालय में पदस्थापित किया जाएं । ज्ञापन का एक-एक प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकार ईचागढ़ एवं थाना प्रभारी ईचागढ़ को भी सौंपा गया। गौरतलब है कि इस मामले में डीईओ सरायकेला द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली एवं विद्यालय के लिपिक को 20 अक्टूबर शुक्रवार को बुलाया गया था परन्तु यह मामला अबतक ज्यों का त्यों है, जिससे आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन बैंठें थे। शाम 4:00 बजे डीईओ सरायकेला छुट्टी पर होने के कारण डीईओ प्रतिनिधि एडीपीओ ने धरना प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता राकेश रंजन महतो एवं अभिभावकों को दूरभाष पर वार्ता के माध्यम से आश्वासन दिया कि शिकायत की सभी विंदूओं के साक्ष्य जांच में सही पाया गया।

5 नवंबर तक इसकी कार्रवाई होगी। अगर न हुई तो पुनः धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए इस वार्ता के साथ अगली कार्रवाई तक धरना को स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति अरुण महतो, वीरेन महतो, वार्ड सदस्य कालेश्वर तिवारी, वार्ड सदस्य सामंत माछुआ, हरे कृष्णा महतो ,मलखान महतो, अभिमन्यु महतो, सुदेश कुमार महतो, जितेंद्र महतो माधुरी महतो, देवकी रानी, कौशल्या महतो, मेथी रानी महतो सैकड़ो ग्रामीण तथा अभिभावक आदि का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

saraikela

Oct 26 2023, 15:06

सरायकेला :हाथी के झुंड ने किसान का धान किया नष्ट, ग्रमीणों में दहशत

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के पितकी गांव में दर्जनों किसानों की पांच एकड़ ज़मीन में लगी खड़ी धान की फसल को गुरुवार की सुबह हाथी की झुंड ने नष्ट कर दिया।

ये हाथी 15 से 20 के आसपास बताए जा रहा हे,हाथी की झुंड सुबह जंगल में डेरा डाले हुए है।

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन

पितकी गांव में बीती रात्रि से ही हाथी के झुंड ने धान की पक्के खड़ी धान की फसल पैर तले रौंदते हुए कोई एकड़ जमीन में लगे फसल को अपना निवाला बनाया और नष्ट कर दिए सुबह जब किसान जययात्रा सिंह , शत्रुघन सिंह और कालीचरण सिंह ने देखा की खेत में लगे लहराते हुए धान की फसल को माढ़ा देते हाथी की झुंड एक दूसरे खेती में चलते रहे ।

लगातर दो दिनो से हाथी की झुंड बाना जंगल में सुबह डेरा डालता है ,और शाम ढलते ही झुंड धीरे धीरे खेत और घर को निशाना बना रहा है।

शाम होते ही ग्रामीण घर से निकलना मुस्किल हो गया कब हाथी की झुंड घर के आंगन में दस्तक दे दे जिसका डर ग्रामीणों को लगा रहता है।

मनुष्य को देखते ही हाथी आक्रमण कर देते हे। ग्रामीण किसान हाथी की आतंक से से भयभीत रहने लगा है।

हाथी गांव में आने की सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी सूचना देने के बावजूद वन एवं पर्यावरण विभाग को ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।

झारखंड राज्य में हाथी की संख्या दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहा है। जंगल और वन्य जीवजंतु की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार ओर।राज्य सरकार प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।ओर विभाग। के पदाधिकारी मौन में है।

saraikela

Oct 25 2023, 20:22

दुमका : आदिवासी छात्र की हत्या मामले में आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य की तलाश जारी, पीट पीटकर हुई थी आनंद की हत्या


दुमका : जिले के हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी गाँव में बीते रविवार को एक आदिवासी छात्र की पीट पीट कर की गयी हत्या के मामले में नामजद आरोपी डाहरू यादव उर्फ मुकेश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 

इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डाहरू ने पुलिस की बढ़ती दबिश और अपनी गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। हँसडीहा पुलिस द्वारा आरोपी डाहरू उर्फ मुकेश को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया। 

पुलिस मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।

बता दे कि रविवार की देर शाम हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी गाँव के पास भीड़ ने एक किशोर को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। उक्त किशोर को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पहचान हँसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के संथाली टोला में रहनेवाले आनंद लाल सोरेन के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि आनंद लाल सोरेन रविवार की शाम मड़गामा गाँव से फुटबॉल मैच देखकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। ठाड़ी गाँव के पास आनंद की बाइक के सामने अचानक एक मवेशी आप गया। बाइक के धक्के से उक्त मवेशी घायल हो गया। 

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आनंद और उसके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आनंद को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आनंद के शव के साथ सोमवार को कुरमाहाट के पास हँसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया था और आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया था। 

हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने कहा कि डाहरू यादव उर्फ मुकेश द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किये जाने की सूचना है। आरोपी को कोर्ट से रिमांड में लिए जाने की प्रक्रिया जारी है। मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

saraikela

Oct 25 2023, 20:19

सरायकेला : जिला योजना कार्यालय एवं डीएमएफटी मद अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा



सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह संयुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज डीएमएफटी एवं जिला योजना कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं अंतर्गत जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने डीएमएफटी एवं योजना कार्यालय के सभी योजनाओं की राशि से किये जा रहे विभिन्न योजनाओं के कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में नए योजनाओं पर भी चर्चा की गई। 

समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, सुकृत योजनाओं का शिलान्यास एवं पूर्ण योजनाओं के उद्घाटन स्थानीय जनता प्रतिनिधिगण के उपस्थिति में करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त नें ऐसी योजनाएं जो सुकृत होने के पश्चात उनमे कार्य आरम्भ नहीं किया गया है,में यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने तथा ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य प्रगति धीमी है में संबंधित संवेदक के बैठक कर निर्माण कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।