सीएम ने पीएम और आरएसएस प्रमुख पर देश को गुमराह करने का लगाया आरोप, कहा-

रायपुर-  मणिपुर हिंसा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन पर कटाक्ष करते हुए मणिपुर हिंसा के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने की आशंका जताई है।

बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि एक हमारे विश्व गुरु हैं जो कहते हैं कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। दूसरी ओर संघ के प्रमुख हैं जो कि कह रहे हैं कि बाहरी ताकत उसमें लगी है। दोनों मिलकर तय कर लें कि सच कौन बोल रहा है, क्योंकि दोनों की ही बात में विरोधाभास है। दोनों तय कर लें और देश को बताएं। देश अगर सुरक्षित है तो बाहरी ताकत कैसे आई। दोनों मिलकर देश को गुमराह न करें। मुख्यमंत्री बुधवार को राजधानी में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

राम के नाम पर मांगते हैं वोट

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है और नोट भी मांगती है। हमने कभी भी राम के नाम पर वोट नहीं मांगा। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का प्रदेश है, यह बात रमन सिंह और भाजपा को 15 साल तक याद नहीं आई। चंदखुरी में माता कौशल्या का इकलौती मंदिर है। इन लोगों ने उस मंदिर का न ही विकास किया और न ही कोई काम किया। हमने राम वनगमन पथ का निर्माण किया। अपने बूते ये लोग कुछ भी नहीं करेंगे। राम नाम जपना, पराया माल अपना, इनकी यही है।

पीएम पूरे देश में करें शराबबंदी

शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग करता हूं कि वह पूरे देश में शराबबंदी करें, हमारा अपने आप बंद हो जाएगा। वो तो प्रधानमंत्री हैं, जहां से वो आते हैं गुजरात, वहां वैसे ही बंद है। अगर वह आदेश देंगे तो पूरे देश में वैसे ही बंद हो जाएगा। बघेल ने किसानों को बोनस और 2,100 रुपये समर्थन मूल्य को लेकर वादाखिलाफी करने के मुद्दे पर भाजपा और रमन सिंह को घेरा।

बोनस पर लगी रोक हटाने पत्र लिखा

उन्होंने कहा कि किसानों को 2,500 रुपये के समर्थन मूल्य और बोनस पर केंद्र सरकार मनमाना रोक लगा रही है। केंद्र सरकार ने चावल नहीं खरीदा, उसके बावजूद हम केंद्र सरकार के सामने झुके नहीं और धान को बाजार में बेच दिया लेकिन किसानों को घाटा नहीं होने दिया। हमने पीएम से किसानों के बोनस पर लगी रोक हटाने को पत्र लिखा है। अगर केंद्र सरकार रोक हटाती है तो हमारी सरकार किसानों को बोनस भी देगी।

छत्तीसगढ़ में दिवाली, छठ पूजा समेत इन त्यौहारों में केवल दो घंटे ही फोड़ सकेंगे पटाखे, गाइडलाइन जारी, खरीदी बिक्री के लिए ये हैं निर्देश

रायपुर-  राज्य में केवल हरित पटाखों का उपयोग एवं विक्रय ही हो सकेगा। साथ ही दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष/ क्रिसमस के अवसर पर पटाखों को फोड़ने के लिए केवल दो घंटे की अवधि निर्धारित किया गया है। उच्चतम न्यायालय तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मार्गदर्शिका के मुताबिक पटाखों के उपयोग के संबंध में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है। दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस के मौके पर दो घंटे की अवधि पटाखे फोड़ने के लिए निर्धारित की गई है। दीपावली के लिए रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा के लिए सुबह छह बजे से सुबह 8 बजे तक, गुरु पर्व के लिए रात 8 बजे से रात 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। क्रिसमस/नया वर्ष के लिए रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से रात्रि 12 बजकर 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। शीत ऋतु में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए वायु( प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 19 की उपधारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, रायगढ़ एवं कोरबा के नगरीय क्षेत्रों में 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक की अवधि में पटाखों का जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा 23 नवंबर 2018 को पारित आदेश के मुताबिक पटाखों के उपयोग के संबंध में कुछ अन्य निर्देश भी दिये गये हैं। इनमें कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस्ड ट्रेडर द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाइसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं जिनके द्वारा पटाखों में लीथियम, आर्सेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। आनलाइन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजान आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। उक्त निर्देशों के कड़ाई से पालन के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये हैं।

दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर-    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 28 और 29 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. जारी कार्यक्रम के मुताबिक वे 28 अक्टूबर को रात 8 बजे से 9.30 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में सामिल होंगे. इसके बाद भोजन, फिर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

दूसरे दिन 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक एकामत्म परिसर में बैठक लेंगे. 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव में सभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद पडंरिया में स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित जनसभा को भी वे संबोधित करेंगे. यहां से वे चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा जाएंगे और सभा को संबोधत करेंगे. इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

सीएम भूपेश ने पूर्व सीएम से पूछा- किस आधार पर देंगे गरीबों को आवास, जनगणना कराई ही नहीं

रायपुर-   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के चार वादों किसानों का कर्ज माफी, 20 क्विंटल धान खरीदी, जातिगत जनगणना और 17.50 लाख गरीबों को आवास देने से भाजपा की बोलती बंद हो गई है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की भाजपा सरकार आने पर गरीबों को आवास देने की घोषणा पर प्रश्न उठाया कि रमन सिंह किस आधार पर आवास देंगे, क्योंकि भारत सरकार ने न तो कोई आर्थिक सर्वेक्षण कराया है और न ही जनगणना कराई है।

मुख्यमंत्री बघेल बेमेतरा जिले के विधानसभा क्षेत्रों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के दौरान स्कूल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के कारण किसानों के हितों में कर्ज माफी का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था और इसे पूरा करने जा रहे हैं। बता दें कि इस दौरान मंच पर साजा प्रत्याशी रविंद्र चौबे, नवागढ़ प्रत्याशी गुरु रुद्रकुमार और बेमेतरा प्रत्याशी आशीष छाबड़ा भी उपस्थित थे।

भाजपा मानसिक रूप से विपक्ष पर बैठने को तैयार : सीएम

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह विपक्ष में बैठने के लिए मानसिक रूप से तैयार है। उन्होंने चुटकी ली कि 13 विधायकों का आंकड़ा भी मेंटेन कर पाएंगे या नहीं या उससे भी नीचे जाएंगे। डा. रमन सिंह ने 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता को झूठे दावों में भुलाए रखा और अदाणी को राज्य की खनिज संपदा और खदानों को सौंप दिया। आज भी चुनाव भाजपा नहीं बल्कि डा. रमन सिंह लड़ रहे हैं। रमन सिंह अदाणी के इशारों पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए सवाल पूछा कि आम जनता को मिलने वाली सौगातों को भाजपाई रेवड़ी कहते हैं तो फिर अदाणी को जो दिया जा रहा है, क्या वो रबड़ी है?

खोखले दावों-वादों से कुछ नहीं होता : रमन

पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कि ऐसे खोखले दावों-वादों से कुछ नहीं होता। प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है और जनता कांग्रेस से हिसाब करने के लिए तैयार है। तीन दिसंबर को तय हो जाएगा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा के सुशासन में किसकी जीत होती है। भूपेश पूछ रहे हैं कि हम किस आधार पर आवास देने की बात कर रहे हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आंकड़ों की नहीं, सच्ची नीयत की जरूरत होती है। जहां तक आवास का प्रश्न है तो मैं भूपेश को याद दिलाना चाहता हूं कि यह वही 16 लाख आवास हैं, जिन्हें आपकी सरकार ने गरीबों से छीन लिया था और भाजपा की सरकार बनते ही हम हर जरूरतमंद को पक्की छत देंगे।

राहुल गांधी के आगमन के दिन होगी पांचवीं घोषणा : सीएम

उधर बालोद के डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया, संजारी बालोद से संगीता सिन्हा और गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद के नामांकन दाखिले के दौरान आयोजित सभा के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन के दिन वे पांचवीं घोषणा करेंगे। 28 और 29 अक्टूबर को राहुल गांधी का दौरा है। उन्होंने कहा कि इस बार भी सरकार बनने के दो घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे।

2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, भानुप्रतापपुर और कवर्धा में भरेंगे चुनावी हुंकार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राहुल गांधी चुनाव में कांग्रेस का दबदबा बनाने 28 और 29 अक्टूबर को दो दिनों तक प्रदेश का दौरा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी फरसगांव, भानुप्रतापपुर और कवर्धा में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। इसके बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

धान, कर्ज, गैस और आवास पर होगा छत्तीसगढ़ में चुनावी मुकाबला, अंतिम चरण में कांग्रेस-भाजपा का घोषणापत्र

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में कांग्रेस-भाजपा दोनों ही दलों के बीच धान, कर्ज, गैस और आवास पर मुख्य मुकाबला होगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार धान के समर्थन मूल्य, किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं के लिए सस्ता गैस सिलिंडर और गरीबों के लिए आवास योजना को दोनों ही दल अपने घोषणापत्र में शामिल कर रहे हैं। कांग्रेस 18 लाख गरीबों को आवास देने तो भाजपा हर गरीब को छत देने की बात कह रही है।

इसी तरह धान के मूल्य और किसानों को सब्सिडी देने की योजनाओं पर दोनों दांव खेलने को तैयार हैं। महिलाओं को गैस सब्सिडी से रिझाने और युवाओं को रोजगार देने का वादा भी इनके घोषणापत्र में होगा। दोनों ही पार्टियां जल्द से जल्द घोषणापत्र जारी करने में जुटी हुई हैं। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।

आरक्षण पर दांव खेलेगी कांग्रेस

जातिगत जनगणना के साथ-साथ 76 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा भी हो सकती है। इसके अलावा निश्शुल्क बिजली का दायरा बढ़ाने, स्वास्थ्य की नई योजनाएं, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोठान, नरवा, गरबा, घुरवा और बाड़ी योजना को नए कलेवर के साथ कांग्रेस घोषणा पत्र में ला सकती है।

गरीबों की छत पर भाजपा का जोर

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों को मकान देने की घोषणा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त पीएससी की भर्ती परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए इन परीक्षाओं की जांच कराने का भी वादा कर रहे हैं

सरकार बनी तो करेंगे कर्ज माफी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस का लक्ष्य प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और सक्षम बनाना है, ताकि उन्हें किसी प्रकार से कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़े और किसान का परिवार खुशहाल रहे। छत्तीसगढ़ में पुन: कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्व की तरह एक बार और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाया जाएगा।

भाजपा का घोषणा पत्र आने दीजिए

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, अभी भाजपा का घोषणा पत्र तो आने दीजिए, किसान को भाजपा से जितनी उम्मीद हैं, सभी पूरी होंगी। गांव, गरीब और किसान का विकास होगा। किसान का पूरा धान खरीदने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वचन दिया है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने जारी की पांच प्रत्याशियों की तीसरी सूची

रायपुर-   जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। पार्टी की तीसरी सूची में कुल 5 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। इसमें सामरी से प्रभा बेला मरकाम, लोरमी से सागर सिंह बैस, मुंगेली से सरिता भारद्वाज, जांजगीर-चांपा से रविंद्र द्विवेदी और महासमुंद के राशि महिलांग को अपना उम्‍मीदवार बनाया है।

पार्टी की दूसरी सूची में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल

एक दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जोगी कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें कोटा सीट से एक बार फिर डा. रेणु जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी अकलतरा से चुनावी मैदान पर होंगी। इसके अलावा गुंडरदेही से राजेंद्र राय को मौका दिया गया है।

कसडोल से मनहरण गुरुसाई, मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज, जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा, प्रेम नगर से जगलाल सिंह देहाती, पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पांडे, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, भिलाई नगर से जहीर खान को टिकट दिया गया है।

भ्रष्टाचारी रमन के शासन में परेशान थे लोग : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही, प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टाीयां चुनाव जीतने के लिए पूरा दम लगा रहीं है. बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में साीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी मैेदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भाजपा पर जम कर हमला बोला. सीएम ने कहा कि इनके 15 साल के राज में खदान, धान और चावल तक को लुटाने और कमीशन खाने का काम हुआ.

सीएम ने कहा कि धोखे से अगर भाजपा सरकार आ गई तो सरकारी कर्मचारियों का ओपीएस बंद हो जाएगा और इसके लिए आप तैयार रहिए. इस कारण से आप को 17 तारीख को पंजा में बटन दबाना है. कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने आजादी की लड़ाई हिंदुस्तान के लुटेरों से लड़ी थी. चुनावी सभा में सीएम बघेल पूर्व सीएम रमन पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि रमन सिंह से बड़ा भ्रष्टाचारी छत्तीसगढ़ में कोई नहीं है. उनके शासन में लोग परेशान थे. हमारी सरकार ने हर वादा पूरा किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने की अपील की.

कांग्रेस को सता रहा डर, चुनाव के समय ही याद आती है कर्जमाफी : रविशंकर

रायपुर-  पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में तीन चार दिन रहूंगा. अलग-अलग विधानसभा जाऊंगा. छत्तीसगढ़ को लेकर मेरा अनुभव है, यहां अच्छी हवा है. भाजपा निश्चित तौर पर जीत रही है.

सीएम भूपेश बघेल द्वारा कर्जमाफी सहित अन्य घोषणाओं पर रविशंकर ने कहा, 2018 के चुनाव में भी ऐसी ही कहा था. चुनाव आता है तो कर्जमाफ़ी याद आती है. इनको डर सता रहा है. हताशा का परिचय है. छत्तीसगढ़ की जनता को जितना मैं जानता हूं, वो ऐसे झूठ और जुमलेबाजों से बचते हैं.

भड़काऊ भाषण वाले आरोप पर सीएम हिमंता बिस्वा का पलटवार, बोले- मैंने जो मुद्दा उठाया वो सही था, नोटिस आने पर दूंगा जवाब

रायपुर-  छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर छत्‍तीसगढ़ प्रवास के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।

इन आरोपों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा, "मेरे ऊपर कांग्रेस आरोप लगाती रहती है। मैंने जो मुद्दा उठाया वो सही था। अगर चुनाव आयोग से मुझे नोटिस आता है तो मैं इसका उत्तर भी दूंगा।

बतादें कि कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के विवादित भाषणों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की और ज्ञापन दिए। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा के दौरान समाज के कुछ वर्गों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की नीयत से बयान दिए गए, जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, मुख्य चुनाव समिति के सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी और तेलंगाना में कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क आदि नेताओं के कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से कुल आठ मुद्दों को लेकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।

चुनाव आयोग से मुलाकात के उपरांत जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का पहला ज्ञापन गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ और दूसरा ज्ञापन असम के मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ में दिए गए बयान को लेकर है, जिसमें उन्होंने भड़काऊ और विभाजनकारी बयानबाजी की थी।