स्कूल में वितीय अनियमितता को लेकर जारी धरना शिक्षा पदाधिकारी से वार्ता के बाद समाप्त, दिया गया करवाई का आश्वासन
सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली का वित्तीय अनियमितता एवं छात्र छात्राओं से अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद भी विभागीय कार्रवाई न होने से अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने 17 अक्टूबर को डीसी सरायकेला को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि हमारी तीन मांगों को पूरा न होने तक विद्यालय परिसर में 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले 8 सितंबर को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष के पेड पर ज्ञापन संख्या :102/2023/ 09 के माध्यम से अनुग्रह नारायण +2 उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका "मिताली मैडम" द्वारा अवैध तरीके से पैसे वसूली पर साक्ष्य के साथ उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा गया था। परंतु जांच के बाद अब तक कोई कार्रवाई न होना मामला को रफा दफा करने का अंदेशा था।
जांच के बाद साक्ष्य को मिटाने वहीं पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता होने के बाद भी विभाग द्वारा इस मामला को दबाने का काम किया जा रहा है। इसलिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में आज 26 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार से शोषित माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में तीन सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे थे । पहली मांगे संस्कृत शिक्षिका मिताली को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि इस विषय पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्यां नहीं है तथा उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षकों की बहाली किया जाएं। दुसरी हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के 720 विद्यार्थियों के लिए एक भी भाषा शिक्षक पदस्थापित नहीं है।
अतः भाषा विहीन विद्यालय में दो हिंदी (पीजीटी-टीजीटी) एवं दो अंग्रेजी (पीजीटी-टीजीटी) शिक्षकों की बहाली किया जाए। तीसरी इस विद्यालय से डेपुटेशन में भेजे गए शिक्षकों का डेपुटेशन रद्द कर पुनः इस विद्यालय में पदस्थापित किया जाएं । ज्ञापन का एक-एक प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकार ईचागढ़ एवं थाना प्रभारी ईचागढ़ को भी सौंपा गया। गौरतलब है कि इस मामले में डीईओ सरायकेला द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली एवं विद्यालय के लिपिक को 20 अक्टूबर शुक्रवार को बुलाया गया था परन्तु यह मामला अबतक ज्यों का त्यों है, जिससे आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन बैंठें थे। शाम 4:00 बजे डीईओ सरायकेला छुट्टी पर होने के कारण डीईओ प्रतिनिधि एडीपीओ ने धरना प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता राकेश रंजन महतो एवं अभिभावकों को दूरभाष पर वार्ता के माध्यम से आश्वासन दिया कि शिकायत की सभी विंदूओं के साक्ष्य जांच में सही पाया गया।
5 नवंबर तक इसकी कार्रवाई होगी। अगर न हुई तो पुनः धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। इसलिए इस वार्ता के साथ अगली कार्रवाई तक धरना को स्थगित कर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति अरुण महतो, वीरेन महतो, वार्ड सदस्य कालेश्वर तिवारी, वार्ड सदस्य सामंत माछुआ, हरे कृष्णा महतो ,मलखान महतो, अभिमन्यु महतो, सुदेश कुमार महतो, जितेंद्र महतो माधुरी महतो, देवकी रानी, कौशल्या महतो, मेथी रानी महतो सैकड़ो ग्रामीण तथा अभिभावक आदि का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Oct 26 2023, 21:12