जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ मे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण का जनपद स्तरीय आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य दीषिका राजपूत व प्रधानाचार्य बलविन्दर सिंह आर.पी. इण्टर कॉलेज द्वारा किया गया कार्यक्रम प्रभारी निर्मला सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य और कल्याण के लिये परितंत्र विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिला स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में 13 27 प्रोजेक्ट प्रस्तुत हुये। निर्णायक मण्डल में कन्हैया माहुर आर० पी० डिग्री कॉलेज, शिल्पी प्रवक्ता रा० वा० उ० का फतेह है रहे ।
सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान चेतना कुशवाह व राधिका खण्डेलवाल ब्रे मदन मोहन कनौडिया वा. दु. का की छात्रओं ने नवीन तकनीकी एवं पारिस्थिति पर प्रोजेक्ट बनाया द्वितीय स्थान आराधना एवं अनामिका शर्मा श० बा० इ. का· फतेहगढ़ की हात्राओं ने पोषण पर प्रोजेक्ट बनाकर प्राप्त जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान अनिष्का एवं लक्ष्मी रामदर्शनी राजकीय इण्टर एवं कॉलेज भटासा ने पराली को जलाने से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव विषय पर प्रोजेक्ट बना कर प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान सिट्टी एवं शिवा राजपूत रा० वा० इ० का ० राजेपुर की छात्राओं ने बाढ़ नियंत्रण का प्रोजेक्ट बना कर प्राप्त किया ।
कार्यक्रम मे सहयोगी के रूप में ज्योति स्थितियो मांनी चौक, दीप्ति सिंह ने कार्य किया। विज्ञान शिक्षिका पारुल जैन, पूनम शुक्ला, सजग, संदीप कुमार कमल सिंह यादव खुनील कुमार, हिमांश संजय कुमार गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे। चयनित विद्यार्थी राज्यस्तरीय खेलो में प्रतिभाग करेंगे।
Oct 26 2023, 19:47