सरायकेला :हाथी के झुंड ने किसान का धान किया नष्ट, ग्रमीणों में दहशत
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के पितकी गांव में दर्जनों किसानों की पांच एकड़ ज़मीन में लगी खड़ी धान की फसल को गुरुवार की सुबह हाथी की झुंड ने नष्ट कर दिया।
ये हाथी 15 से 20 के आसपास बताए जा रहा हे,हाथी की झुंड सुबह जंगल में डेरा डाले हुए है।
चांडिल वन क्षेत्र के अधीन
पितकी गांव में बीती रात्रि से ही हाथी के झुंड ने धान की पक्के खड़ी धान की फसल पैर तले रौंदते हुए कोई एकड़ जमीन में लगे फसल को अपना निवाला बनाया और नष्ट कर दिए सुबह जब किसान जययात्रा सिंह , शत्रुघन सिंह और कालीचरण सिंह ने देखा की खेत में लगे लहराते हुए धान की फसल को माढ़ा देते हाथी की झुंड एक दूसरे खेती में चलते रहे ।
लगातर दो दिनो से हाथी की झुंड बाना जंगल में सुबह डेरा डालता है ,और शाम ढलते ही झुंड धीरे धीरे खेत और घर को निशाना बना रहा है।
शाम होते ही ग्रामीण घर से निकलना मुस्किल हो गया कब हाथी की झुंड घर के आंगन में दस्तक दे दे जिसका डर ग्रामीणों को लगा रहता है।
मनुष्य को देखते ही हाथी आक्रमण कर देते हे। ग्रामीण किसान हाथी की आतंक से से भयभीत रहने लगा है।
हाथी गांव में आने की सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी सूचना देने के बावजूद वन एवं पर्यावरण विभाग को ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।
झारखंड राज्य में हाथी की संख्या दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहा है। जंगल और वन्य जीवजंतु की सुरक्षा हेतु केंद्र सरकार ओर।राज्य सरकार प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।ओर विभाग। के पदाधिकारी मौन में है।
Oct 26 2023, 17:45