*अमृत कलश यात्रा के अंतिम चरण की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सजग,मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बैठक*
लखनऊ। शासन की मंशा के अनुरूप अमृत कलश यात्रा को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट स्थित डा एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंडलायुक्त डा रोशन जैकब द्वारा 28 अक्टूबर 2023 को जनपद लखनऊ में अमृत कलश यात्रा की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि झूलेलाल वाटिका स्थित अमृत वाटिका में राज्य स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के समस्त विकास खण्डों, नगर पंचायत, नगर निगम के लगभग 4 हजार वालेंटियर्स अपने-अपने कलश लेकर आ रहे है। विभिन्न जनपदों से आ रहे मिट्टी के कलशों को जनपद लखनऊ में लाकर 1600 पीतल के कलशों उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर कलशों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए। जिसके लिए मण्डल/जनपदवार बूथ बनाये जायेगें। किस जनपद से कितने वालेंटियर्स आ रहें है जिसकी सूची सम्बन्धित जनपद से प्राप्त कर ली जाये। बैठक मे अन्य जनपदों से आने वाले लोगो के ठहरनें हेतु स्थान, आने-जाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की गयी।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि एक स्थान पर एक ही मण्डल के जनपदों के वालेंटियर्स के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वालेंटियर्स को लाने एवं ले जाने के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था, नगर निगम को ठहरनें के स्थान पर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने जैसे सचल शौचालयों, साफ-सफाई, चूने कर छिड़काव करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन-जिन चिन्हित स्थानों पर ठहरनें की व्यवस्था की जा रही है उसका संयुक्त टीम द्वारा सत्यापन करा लिया जाये। मुख्य कार्यक्रम के साथ ही संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिए गए की उनके द्वारा पेड़ो की कटाई छटाई, मार्ग की मरम्मत, रेलिंग की रंगाई पुताई व मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया की कार्यक्रम स्थल पर जो भी हाई मास्क लाइट लगी है उन सब को भी कार्यशील किया जाए।
मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न जनपदों से आने वाले कलशों को कलेक्ट करने के लिए मंडलवार दो काउंटर बनवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी काउंटर पर उनके मंडल के नाम की नेम प्लेट लगवाने के भी निर्देश दिए गए। उक्त के साथ ही मंडलायुक्त द्वारा अमृत वाटिका में सेल्फी पॉइंट और फूलों की सजावट करवाने के भी निर्देश दिए गए। सिटी टूर के लिए ट्रांसपोर्ट सिटी द्वारा बसों की उपलब्धता के साथ ही हेल्थ कैंप भी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन,अपर जिलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा शुभी सिंह, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा, सूचना, मण्डी परिषद सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Oct 26 2023, 16:31