दुमका : आदिवासी छात्र की हत्या मामले में आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य की तलाश जारी, पीट पीटकर हुई थी आनंद की हत्या
दुमका : जिले के हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी गाँव में बीते रविवार को एक आदिवासी छात्र की पीट पीट कर की गयी हत्या के मामले में नामजद आरोपी डाहरू यादव उर्फ मुकेश ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। डाहरू ने पुलिस की बढ़ती दबिश और अपनी गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। हँसडीहा पुलिस द्वारा आरोपी डाहरू उर्फ मुकेश को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया।
पुलिस मामले में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।
बता दे कि रविवार की देर शाम हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाड़ी गाँव के पास भीड़ ने एक किशोर को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था। उक्त किशोर को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान हँसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के संथाली टोला में रहनेवाले आनंद लाल सोरेन के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि आनंद लाल सोरेन रविवार की शाम मड़गामा गाँव से फुटबॉल मैच देखकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। ठाड़ी गाँव के पास आनंद की बाइक के सामने अचानक एक मवेशी आप गया। बाइक के धक्के से उक्त मवेशी घायल हो गया।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आनंद और उसके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आनंद को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने आनंद के शव के साथ सोमवार को कुरमाहाट के पास हँसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया था और आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया था।
हँसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने कहा कि डाहरू यादव उर्फ मुकेश द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किये जाने की सूचना है। आरोपी को कोर्ट से रिमांड में लिए जाने की प्रक्रिया जारी है। मामले में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 26 2023, 15:06