हजारीबाग: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर बैठक सम्पन्न
हजारीबाग: समाहरणालय सभाकक्ष में आज मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन,दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं उसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई जिसके तहत दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाग विलोपन एवं त्रुटि में सुधार हेतु दिनांक 27-102023 से 09.12.2023 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन हेतु दिनांक 26.12.2023 की अन्तिम तिथि निर्धारित है। दिनांक 05.01.2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 28.10.2023, 29.10.2023 एवं 04.11.2023 तथा 05.11.2023 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है।
छूटे हुए मतदाताओं को विशेषकर Transgender, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs), Sex Workers, 80+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन Homless People, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 28.11.2023 से 03.12.2023 तक समावेशी सप्ताह (Inclusive Week) का आयोजन करने हेतु तिथि निर्धारित है।
दिनांक 27.10.2023 को प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसके तहत उक्त तिथि को पूर्वाहन 11.00 बजे से मध्याहन 12.00 बजे के मध्य सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, सभी जन प्रतिनिधियों एवं आम जनों के द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वहाँ उपस्थित बी०एल०ओ० के साथ Selfie / Photo लेकर अपने सभी Social Media Handies पर #ProudOfMyBLO के साथ Post करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के विभिन्न Social Media Handies में Mention/Tag करने हेतु अपील की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग, सहायक समाहर्त्ता, हजारीबाग, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के साथ-साथ सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, हजारीबाग एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री गणेश कुमार सीटू सी०पी०आई० (मा० ). श्री विकाश राणा, आजसू श्री हिरामन यादव, राजद, [झा०सु०म० इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Oct 25 2023, 20:16