रामलीला मंचन को देखने पहुंचे लालू प्रसाद यादव


राजा सुप्रीमो लालू प्रसाद आजकल घूमने फिरने में खास ध्यान दे रहे हैं अपने पुराने राजनीतिक दोस्तों के साथ जहां पुराने दिन को याद कर रहे हैं 

वही आज अचानक कालिदास रंगाल्य में लालू प्रसाद यादव पहुंचे और वहां हो रहे रामलीला के मंचन को देखा लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ है उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी साथ में थे...

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के इन इलाको में घूम-घूमकर माता का किया दर्शन, जिलेवासियों को दी महानवमी की

पटना - भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा जी ने आज पटना लोकसभा के फतुहा और बख्तियारपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थानों पर यथा नरौली (जगदम्बा स्थान), मिस्सी, रानीसराय, करौता, बिदुपुर, सैदपुर, मोसिमपुर, फुलवरिया (हरदास बिगहा(, नीमतल, जगमाल बिगहा, दनियांवा, फतुहा (महारानी चौक), सबलपुर (विष्णु मंदिर), मर्ची, फतेहपुर, अलावलपुर, गौरीचक, लंका कछुअरा, कंदाप स्थित पंडालों का भ्रमण कर माता रानी से आशीर्वाद लियाI

इस अवसर पर श्री सिन्हा ने सभी बिहारवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि मां जगदम्बा से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हमे और हम सबके परिवार पर बना रहे और हम सब इसी तरह अपने परिवार ,बिहार और देश के विकास में कार्य करते रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

डिप्टी सीएम के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार, कहा- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अंगने में तेजस्वी आपका क्या काम

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में बीजेपी की करार होने जा रही है के बाद प्रदेश की सियासत गरम है। बीजेपी इस बयान के बाद तेजस्वी यादव पर हमलावर है। 

इसी कड़ी में भाजपा के पटना साहिब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फिल्मी गीत के तर्ज पर तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कहा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अंगने में तेजस्वी आपका क्या काम है यह बताएं।  

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव का इंडिया से नहीं पट रहा है आप कहां से बीच में कूद गए। आरजेडी का तो छत्तीसगढ़ में कोई नाम लेने वाला नहीं है। मध्य प्रदेश में नाम भी नहीं है।

तेजस्वी आप बिहार संभालिए और आज के दिन में यही प्रार्थना करूंगा मां दुर्गा से की नीतीश बाबू तेजस्वी के लिए कुर्सी अगर मन करता है तो खाली कर दें और बड़े भाई लालू यादव की इच्छा को पूरी करें। 

पटना से मनीष प्रसाद

नवमी के मौके पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कन्याओं को नोटबुक गिफ्ट किया,साथ ही पौधे देते हुए कही यह बात

नवमी के मौके पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कन्या पूजन किया इस दौरान मंत्री तेज प्रताप ने कन्याओं को नोटबुक गिफ्ट किया है और साथ ही साथ पौधे भी दिया और कहा कि पर्यावरण की भी रक्षा हमें करनी है रावण दहन को लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा संदेश यह होगा कि जो बुराई है उसको कैसे खत्म किया जाए आजकल लोगों के मन में बुराई है इसको आप खुद विनाश कीजिए विजयादशमी के दिन दशहरा में रावण का वध होता है

तेजस्वी को नीतीश द्वारा आगे बढ़ाने की बात पर भाजपा के आरोप को लेकर मंत्री तेज प्रताप ने कहा एक बच्चा तो संभाल कर मुख्यमंत्री बन गया उनका नाम है अखिलेश यादव वह भी युवा है और सरकार चला लिए तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नौजवान आगे आएंगे तो क्या कर सकते हैं इस तरह से लगातार हम लोग बेरोजगारी को दूर करने के लिए नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं

 और अपने काम के जरिए इस चीज को हम लोग करेंगे और लोगों को दिख रहा है कि यह कागजी मोदी जी की तरह नहीं है सिर्फ प्रचार करने वालों की तरह नहीं है हमारा काम धरातल पर होता है और धरातल पर लोग देख भी रहे हैं

चाचा का आशीर्वाद अगर आगे बढ़ाने के लिए मिल रहा है तो गलत क्या है चाचा तो हम लोग को शुरू से आगे बढ़ाने के लिए लगे रहते हैं हम लोग नौजवान हैं उनके भतीजा हैं 

कोई चाचा तो नहीं जाएगा कि भाटिया का पैर खींच लिया जाए आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद देगा

हम हमेशा तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हैं और हमने कहा है कि तेजस्वी अर्जुन है और हम सारथी है

मंत्री तेज प्रताप यादव ने नवरात्र के आज नौवें दिन श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में कन्या पूजन कर कन्याओं को कराया भोजन

पटना - शारदीय नवरात्रि के आज नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना हो रही है। आज राजधानी में मां दुर्गा के नवैं रूप की पूजा धूमधाम से की गई सभी जगह पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। 

आज तमाम जगहों पर कुमारी कन्याओं को भोजन कराया गया। वहीं बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी माता के सिद्धदात्री स्वरूप का पूजा और हवन किया। 

इस अवसर पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने श्री बांके बिहारी शिव मंदिर में कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया।

पटना से मनीष प्रसाद

जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा के प्रतिमाओं का दर्शन पूजन की, समस्त जिलेवासियों की लिए मांगी समृद्धि और खुशहाली


शिवहर : जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी दुर्गापूजा के इस त्योहार में शिवहरवासियों के बराबर का भागीदार बन रहीं। 

इन्होंने पूरे दिन दर्जनों पूजा पंडालों में जाकर माँ भगवती की प्रतिमाओं के समक्ष सिर नवाया और जिलेवासियों के सुखद भविष्य की मंगलकामना की। वहीं पूजा समितियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। 

उपाध्यक्ष ने वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं के साथ वार्ता की, हाल चाल जाना एवं आश्वस्त किया कि मैं शिवहर की बेटी-बहू हूं। यहां आपलोगों के बीच आकर अपार खुशी मिलती है। 

उन्होंने कहा कि यह त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। वहीं एक सीख और मिलती है कि दानवी शक्ति अर्थात असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों को उनके मिशन में कामयाब नहीं होने देना है। अर्थात बुरी प्रवृत्ति के लोगों का बहिष्कार आवश्यक है। 

कहा कि आपसी मिल्लत और सौहार्द के साथ पर्व को आनंद एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाएं।

 किसी तरह के अफवाहों से दूर रहें। किसी प्रकार की असहज स्थिति दिखाई दे तो तुरंत प्रशासन या फिर हमें सूचना दें। मैं सदैव आपकी सेवा में प्रस्तुत हूं और रहूंगी।

इस मौके पर डॉ. राम बहादुर गुप्ता,पप्पू कुमार, संतोष कुमार, रविन्द्र कुमार साहू, अभिषेक कुमार, रामजश साह, राजा कुमार भीखू साह, रूपलाल साह, सुधीर गुप्ता, हरिंदर जी एवं हर पूजा समिति के सदस्य गण के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे I

विजय दशमी पर पटना के गांधी मैदान मे होनेवाले रावण वध की तैयारी पूरी, इसबार आंधी-तूफान में भी वध से पहले नहीं गिरेगा रावण

पटना : पूरे देश मे पूरे धूमधाम के साथ दुर्गापूजा मनाया जा रहा है। आज नवमी है और वहीं कल 24 अक्टूबर मंगलवार को विजय दशमी के दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध होगा। जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है।

गांधी मैदान में रावण के साथ-साथ कुंभकर्ण और मेघनाद तीनों के पुतले खड़े करने की तैयारी की जा रही है। वहीं पिछले साल जिस तरह से आंधी और तूफान के चलते रावण का पुतला गिर गया था उसको लेकर विशेष तैयारी की गई है। 

आयोजन का कहना है कि इस बार आंधी-तूफान आने पर पुतला नहीं गिरे इसे लेकर पूरी तैयारी की गई । वहीं सुरक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ आतिशबाजियों की अच्छी व्यवस्था है। वही लंका भी गांधी मैदान के पास ही बनेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

तेजस्वी के बीजेपी की पांच राज्यों में होगी हार गरमाई सियासत, बीजेपी ने अपनी चिंता करने की दी सलाह तो महागठबंधन के नेताओं ने तेजस्वी यादव को बताया सही


पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर आज बयान दिया कि भाजपा की सभी पांचों राज्यों में निश्चित है। अपनी हार निश्चत देखकर बीजेपी घबराहट में है। 

वही उनके इस बयान को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई है। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने सलाहकारों के साथ बैठे और उनसे सलाह ले की क्या बोलना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बीजेपी की चिंता आप छोड़ दीजिए चिंता आप घमंडीया गठबंधन का कीजिए। जहां अखिलेश यादव का सुर अलग है और कांग्रेस का सुर अलग है। वहीं ममता दीदी का सुर अलग है।

वही जेडीयू प्रवक्ता सुनिल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास से विपक्षी एकता का बिहार फार्मूला देकर जन आकांक्षाओं के अनुरूप भाजपा मुक्त भारत के लिए बिहार से भाजपा को सत्ता से हटाया। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार बने, फलाफल कर्नाटक से बीजेपी सत्ता से हाथ धो बैठी। हाल में उपचुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने करारी हार देखी। आगामी 5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी की करारी हार होने वाली है। उसी तरह लोकसभा में भी हार होगी।

वही कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा तेजस्वी यादव ने जो भी कहा है बिल्कुल सही कहा है। पांचो राज्यों की जनता ने यह तय कर लिया है कि वहां बीजेपी की हार ही नहीं बल्कि बुरी तरह हार होगी । बीजेपी की हार सुनिश्चित है ,मोहर लगा चुका है।

पटना से मनीष प्रसाद

पांच राज्यों में होने जा रही चुनाव में हार निश्चित देखकर घबरा गई है बीजेपी : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव में भाजपा की हार होने जा रही है। जिसे देखकर बीजेपी घबरा गई है। 

आज पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने के वक्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव से मीडिया ने जब बीजेपी और नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा जो बातें गंभीर नहीं है उसे पर कोई टीपा टिप्पणी करने का मतलब नहीं, कौन क्या कह रहा है यह बात अभी से चल रहा है क्या।

उन्होंने कहा कि बार-बार बताने के बाद भी इस बात पर चर्चा हो रही है तो इसका कोई मतलब नहीं। बीजेपी को हर चीज पर ऐतराज होगा। इतनी बढ़िया ढंग से सरकार चल रही है और आपसी तालमेल इतना बढ़िया है। जो विकास के कार्य हो रहे हैं लगातार उससे उनलोगो को तकलीफ है। 

वहीं पांच राज्य में चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा इन पांचो राज्यों में चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित है और उसका अंदाजा बीजेपी को भी हो गया है। जिसकी वजह से भाजपा घबरा गई है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि कल हम जापान के लिए निकलेंगे , वहां हम लोगों का कार्यक्रम है। बिहार के लोगों को मौका मिला है इसलिए हम लोग पर्यटन को बढ़ाने के लिए जा रहे है। गया मोक्ष की धरती रही है तो जापान के लोगों का यहां से काफी जुड़ाव है। इसको हम लोग और बेहतर कैसे करे इसलिए लोगों से फीडबैक भी जानेंगे और वह क्या चाहते हैं उस हिसाब से काम करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

बंगाली पूजा पंडाल में माता के भोग का काफी महत्व,लोग लाइन में लगकर लेते हैं भोग


 राजधानी के ही कंकड़बाग स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति में भी लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं माता का भोग लेने के लिए !पूजा के आयोजकों ने बताया कि तीन दिनों में रोजाना हम लोग 20 से 25 हजार लोगों के बीच भोग का वितरण करते हैं तीन दिन तक अलग-अलग प्रसाद बनाए जाते हैं 

जो कि श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जाते हैं कि पिछले 30 सालों से यहां पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है