Sitapur

Oct 23 2023, 17:34

*ग्राम बालापुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बालापुरवा जाने वाले संपर्क मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर, सड़क से उखड़े बड़े-बड़े पत्थरों से चलकर ही ग्रामीण जाते हैं अपने गांव।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दारानगर गोपालपुर संपर्क मार्ग से बालापुरवा जाने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग विगत 16 वर्षों से उपेक्षित पड़ा है । पूर्व प्रधान सरवजीत ने बताया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा इस पेंट रोड सड़क का निर्माण कराया गया था।

16 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई मरम्मत न होने के कारण उक्त मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है और उस पर पैदल चलना भी दूभर है, बालापुरवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष वर्मा ने बताया कि, गांव की लगभग 1000 आबादी है जिसे अपने गांव आने के लिए इसी जर्जर मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है ।

सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों एवं बीमार लोगो को उठानी पड़ती है। सड़क में बड़े-बड़े पत्थर निकल आए हैं जिस पर अक्सर गिरकर राहगीर लहूलुहान होते रहते हैं ।ग्रामीण सरबजीत पूर्वप्रधान ,दिनेश, राम दत्त ,उमाशंकर , सटल्लू पूर्व प्रधान आदि ने गांव जाने वाले मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाने की मांग की है।

इस संबंध में अवर अभियंता बाबूराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क की जांच कर कर शीघ्र मार्ग का निर्माण कर दिया जाएगा। जब इस संबंध में क्षेत्रीय सपा विधायक अनिल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मार्ग को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है शीघ्र ही मार्ग बनवाया जाएगा।

Sitapur

Oct 23 2023, 17:05

*बीते छह माह में 3,220 गर्भवती ने लिया ईरूपी-वाउचर का लाभ*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिले में जिला महिला चिकित्सालय सहित 19 ब्लॉक सीएचसी हैं। जिला महिला चिकित्सालय के अलावा किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अंचलों की गर्भवती को या तो सुदूर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे, या फिर उन्हें निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर महंगी कीमत पर जांच करानी पड़ती थी। इस समस्या के चलते प्रदेश शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा निजी डायग्नोसिस सेंटरों पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।

इस नई व्यवस्था को पॉयलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले लहरपुर और सिधौली सीएचसी पर जनवरी 2023 में चलाया गया। इस प्रयोग के सफल होने के बाद इसे अप्रैल 2023 सीतापुर सहित पूरे प्रदेश में लागू किया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। सीतापुर शहरी क्षेत्र सहित यह सुविधा अभी तक 13 निजी डायग्नोसिस सेंटर पर उपलब्ध है। इसी वर्ष बीते माह अप्रैल से लेकर सितंबर के मध्य इस सुविधा का लाभ 3,220 गर्भवती ने उठाया है।

इसके अलावा इसी अवधि में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अब तक 14,536 गर्भवती ने भी अपने स्वास्थ का परीक्षण कराया है। मातृत्व स्वास्थ्य सलाहकार उपेंद्र यादव बताते हैं कि हर माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लॉक सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर कोई भी गर्भवती किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर आकर अपनी एवं अपनी गर्भस्थ शिशु की जांच करा सकती है।

इस तरह काम करती है नई व्यवस्था

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत सीएचसी अाने वाली गर्भवती का पंजीयन कर जांच के लिए सीएचसी प्रभारी द्वारा ईरुपी-वाउचर उपलब्ध कराया जाता है। लाभार्थी के मोबाइल पर मिलने वाले इस ई-वाउचर को दिखाकर गर्भवती पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत एवं सूचीबद्ध 13 निजी डायग्नोसिस सेंटर में से किसी पर भी जांच करा सकती हैं। इस जांच का खर्च प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

इस वाउचर व्यवस्था के ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करार किया है इस व्यवस्था से आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया है, आशा कार्यकर्ता गांव की महिलाओं के नियमित संपर्क में रहती हैं। वह गर्भ धारण करते ही महिलाओं का ऑनलाइन पंजीकरण करती हैं। यही पंजीकरण उनके अल्ट्रासाउंड जांच के दौरान काम आता है। निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक बार के अल्ट्रासाउंड पर करीब एक हजार रुपये खर्च होते हैं। चार से पांच जांच पर चार से छह हजार रुपये तक खर्च होते हैं।

पीपीपी मॉडल का हिस्सा

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है। गर्भवती व प्रसूता की जांच में किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत सभी निजी डायग्नोसिस सेंटरों को इस व्यवस्था के तहत सूचीबद्ध किया जाना है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है जल्द ही ईरुपी-वाउचर की सुविधा शेष सभी निजी डायग्नोसिस सेंटरों पर मिलने लगेगी। जिससे गर्भवती महिलाओं की जांच समय पर हो सकेगी।

क्या कहती हैं लाभार्थी

सीतापुर शहरी क्षेत्र की अनामिका गुप्ता कहती हैं, मैंने अगस्त माह में शहर के जेल रोड स्थित एक नर्सिंग होम में ई-वाउचर के माध्यम से अपने गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की जांच कराई थी। इसमें मुझे कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ा था। सरकार की यह व्यवस्था गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

इन 13 केंद्रों पर मिल रही ईरूपी-वाउचर की सुविधा

प्रगति नर्सिंग होम, सीतापुर, मालती मेमोरिया हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, सीतापुर, महोली यूएसजी सेंटर, महोली, चंदन यूएसजी सेंटर, महमूदाबाद, न्यू चरक यूएसजी सेंटर, मिश्रिख, सुमित्रा यूएसजी सेंटर, मिश्रिख, एडवांस यूएसजी सेंटर, खैराबाद, चंदन हेल्थ केयर यूएसजी सेंटर, हरगांव, बिसंवा यूएसजी सेंटर, बिसवां, मनीष हॉस्पिटल एंड यूएसजी सेंटर, सिधौली, आरके मिश्रा यूएसजी सेंटर, लहरपुर, आईकॉन हॉस्पिटल एंड यूएसजी सेंटर, लहरपुर और अनुपमा यूएसजी सेंटर, लहरपुर पर यह सुविधा उपलब्ध है।

Sitapur

Oct 23 2023, 17:03

*कंस वध का किया भव्य मंचन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज देवी मंदिर पर मां दुर्गा जागरण समिति के तथावधान में चल रहे 33वें नवरात्र महोत्सव में राधा रमण लीला संस्थान वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा सोमवार को कंस वध का भव्य मंचन किया गया। कंस की अत्याचार से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी भगवान श्री कृष्ण ने जनता को कंस के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए अपने मामा कंस का वध कर दिया, कंस का वध होते ही देवताओं ने कुछ वर्षा की।

रात्रि बेला में वृंदावन धाम के कलाकारी ने नरसी भात का मंचन किया जिसमें जिसमें भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त नरसी मेहता की भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपार श्रद्धा का भावपूर्ण मंचन किया गया। सोमवार प्रातः श्री शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की पूजा अर्चना कर आहुतियां डाली उसके उपरांत श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति श्रद्धापूर्वक की गई। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 23 2023, 17:02

*ग्राम चनिया पेट्रोल पंप के पास पिकअप में फंसकर अधेड़ की दर्दनाक मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चनिया पेट्रोल पंप के पास पिकअप में फंसकर अधेड़ की दर्दनाक मौत, टक्कर के उपरांत मृतक को घसीटता रहा छोटा हाथी।

जानकारी अनुसार रविवार देर शाम लहरपुर भदफ़र मार्ग पर ग्राम चनिया पेट्रोल के निकट राधेश्याम मिश्रा पुत्र दीनबंधु 50 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर सड़क के किनारे अन्य किसानों के साथ धान खांद रहा था, तभी भदफ़र की तरफ से आ रहे छोटे हाथी पिंकअप ने उसे टक्कर मार दी और चार किलोमीटर घसीटता हुआ ग्राम किशनपुर तक ले गया।

घटना स्थल से पीछा कर रहे ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने पर ग्राम किशनपुर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पिकअप को रोक लिया। उक्त वाहन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंगवा रौसीपुर का बताया जा रहा है जो मुंडन संस्कार कार्यक्रम से वापस आ रहा था जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी बैठी थी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने छोटाहाथी को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मामले में तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Oct 23 2023, 17:00

*गौशाला निर्माण को लेकर किसानों ने की बैठक*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) गौशाला बनने को लेकर किसानों ने बैठक कर निर्माण कार्य चालू न होने पर ब्लाक मुख्यालय पर 5 नवम्बर को दी धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत अदवारी में किसानों द्वारा गौशाला निर्माण को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने बताया ग्राम पंचायत में तीन साल पहले गौशाला बनने के लिए जगह का चिन्हीकरण किया गया था उसके बाद भी गौशाला का निर्माण नही करवाया गया।

गौशाला ना होने के कारण छुट्टा घूम रहे गोवंश किसानों की मेहनत से उगायी गयी फसलों को नष्ट कर देते है तथा क्षेत्र के गोवंश भी सुरक्षित नही है किसानों द्वारा विगत 9 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

किसानों का आरोप है कि सम्बंधित अधिकारी हम लोगों से झूठे वादे कर रहे है किसानों ने कहा कि अगर चिन्हित जमीन पर गौशाला का निर्माण चालू नही कराया गया तो वह लोग आगामी 5 नवम्बर को ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर कपिल लोधी, हरिहर सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीपू सिंह, भारत प्रसाद, सुरेश निषाद, कमलेश, हरिद्वार गुप्ता, बाबू भार्गव, मनोज चौहान, कल्लू सिंह, फौजदार यादव समेत भारी संख्या में किसान मौजूद थे |

Sitapur

Oct 22 2023, 19:32

भजन संध्या में भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग कर मां के भजन प्रस्तुत किये

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा के आवास पर आयोजित भजन संध्या में भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग कर मां के भजन प्रस्तुत किये।

भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं ने देवी मां की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और 2 घंटे तक चले माता के भजनों पर सारा वातावरण भक्ति मय हो गया, इस मौके पर श्रद्धालु महिलाओं ने जरा फूल बिछा दो आंगन में मेरी मैया आने वाली है, मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया, सज के आएंगे भोले बाबा, मां मुरादें पूरी करदे हलवा बाटूंगी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है।

देर शाम तक चले इस भक्ति कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं मां के भजनों पर डूबती उतराती रही। इस मौके पर प्रमुख रूप से मीतू, क्षमा, नेहा, रिया, मीरा, उषा, रचना,रीता, ज्योति, शिल्पी, छबि ,सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी भजनों के बाद मां की आरती, अंबे तू है जगदंबे काली जय दुर्गे खप्पर वाली की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Sitapur

Oct 22 2023, 18:12

कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता का भाव पूर्ण मंचन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में दुर्गा जागरण समिति के तथावधान में चल रहे 33 वें नवरात्र महोत्सव में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता का भाव पूर्ण मंचन किया।

युवा जागरण समिति के तत्वाधान में वृंदावन धाम की प्रसिद्ध रासलीला श्री राधा रमन लीला संस्थान द्वारा श्री कृष्ण श्री सुदामा चरित्र की लीलाओं का भव्यता के साथ मंचन किया गया । लीला में गुरुकुल में भगवान श्री कृष्णा ने शिक्षा अध्ययन करते हुए सुदामा से मित्रता का मंचन करते हुए सुदामा व भगवान श्री कृष्ण के साथ जंगल में लकड़ी काटने और सुदामा के द्वारा चोरी से भगवान श्री कृष्ण के हिस्से के भी चने खाने एवं गुरु के द्वारा सुदामा को दरिद्रता का श्राप दिये जाने का मंचन किया गया।

इस अवसर पर मनमोहक लीलाओं के साथ भव्य झांकियां का विमोचन राधा रमन लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों के द्वारा किया गया । इस अवसर पर भारी संख्या में एकत्रित भक्तों ने भगवान की लीलाओं का रसपान किया।

Sitapur

Oct 22 2023, 17:47

*आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बीती रात भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बीती रात भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया, जिसको देखने के लिए श्री राम बारात के मार्ग पर हजारों श्रद्धालु दोनों तरफ जमा थे, श्री राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, श्री राम बारात में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य और आकर्षक झांकियां उपस्थित महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं के मन को मोह रही थी, क्षेत्राधिकारी ,कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से श्री राम बारात के साथ-साथ चल रहा था, आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग प्रदान कर रहे थे।

श्री राम बारात के स्वागत में हो रही आतिश बाजी और जय श्री राम के नारों से आसमान गूंजायमान हो रहा था, श्री राम बारात के साथ भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालु वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। रविवार को श्री रामलीला मैदान पर वृंदावन से आए कलाकारों ने श्री राम के राज तिलक की तैयारी एवं केकेई द्वारा राजा दशरथ से भरत को राजगद्दी और श्री राम को 14 वर्ष का बनवास एवं श्री राम लक्ष्मण और सीता जी के वनवास गमन का मंचन किया गया।

वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने प्रभु श्री राम और केवट संवाद का मंचन करते हुए कहा कि, मागी नाव न केवट आना, कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना ।चरन कमल रज कहूं सबु कह इ, मानुष करनि मूरि कछु अह ई। केवट श्री राम से कहता है मैं आपके मर्म को जानता हूं आपके चरण कमल की धूल में मनुष्य बनाने की कोई जड़ी है मैं इसी नाव से अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं अगर आप पार जाना चाहते हैं तो पहले मुझे अपने चरण कमल पखारने दें तभी मैं आपको नाव पर चढ़ाऊंगा, मैं आपसे कुछ उतराई नहीं लेना चाहता, प्रभु श्री राम केवट के प्रेम को देख कर पैर को धोने को कहते हैं।

Sitapur

Oct 22 2023, 17:45

*नवरात्र की पावन अवसर पर आयोजित देवी जागरण में भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रद्धालु*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र ग्राम लालपुर बाजार मंडी के निकट नवरात्र की पावन अवसर पर आयोजित देवी जागरण में भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रद्धालु। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार मंडी के निकट नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया, माता रानी के जागरण का आयोजन सुनील जायसवाल व ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया।

क्षेत्रीय कलाकारों के द्वारा जागरण में देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की सुंदर-सुंदर झांकियां का प्रदर्शन किया गया, जागरण में सुंदर-सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही, देवी जागरण में क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया, उपस्थित कलाकारों ने देवी गीतों का समा बांध दिया और रात भर श्रद्धालु देवी जागरण में झूमते नजर आए। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे।,इस मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं श्रद्धालु बच्चे मौजूद रहे।

Sitapur

Oct 22 2023, 17:42

*बेहतरीन प्रतिभा का परिचय देते हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष अभियान परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित ओएनजीसी विद्यालय के छात्र शांतनु अवस्थी ने इस परि चर्चा में भाग लेकर बेहतरीन प्रतिभा का परिचय देते हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शांतनु अवस्थी को धन्यवाद पत्र भेज कर आशा प्रकट की कि देश की युवा शक्ति देश के संकल्पों को जोड़कर राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी पत्र में छात्र की विशेष प्रतिभा के लिए उसका उत्साहवर्धन किया गया।

विद्यालय परिवार द्वारा छात्र शांतनु व उनके पिता पूर्व सदस्य जिला पंचायत महेंद्र अवस्थी को सम्मानित किया गया । शांतनु की इस सफलता पर क्षेत्र के उत्तम अवस्थी , शिक्षक अरुण सिंह आचार्य, उमेश मेहरोत्रा,अभिषेक अवस्थी, भगवान दीन त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, जय सिंह,रमा निकेत सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।