तेजस्वी के बीजेपी की पांच राज्यों में होगी हार गरमाई सियासत, बीजेपी ने अपनी चिंता करने की दी सलाह तो महागठबंधन के नेताओं ने तेजस्वी यादव को बताया सही
पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर आज बयान दिया कि भाजपा की सभी पांचों राज्यों में निश्चित है। अपनी हार निश्चत देखकर बीजेपी घबराहट में है।
वही उनके इस बयान को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई है। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने सलाहकारों के साथ बैठे और उनसे सलाह ले की क्या बोलना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बीजेपी की चिंता आप छोड़ दीजिए चिंता आप घमंडीया गठबंधन का कीजिए। जहां अखिलेश यादव का सुर अलग है और कांग्रेस का सुर अलग है। वहीं ममता दीदी का सुर अलग है।
वही जेडीयू प्रवक्ता सुनिल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास से विपक्षी एकता का बिहार फार्मूला देकर जन आकांक्षाओं के अनुरूप भाजपा मुक्त भारत के लिए बिहार से भाजपा को सत्ता से हटाया। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार बने, फलाफल कर्नाटक से बीजेपी सत्ता से हाथ धो बैठी। हाल में उपचुनाव हुए जिसमें बीजेपी ने करारी हार देखी। आगामी 5 राज्यों के चुनाव में बीजेपी की करारी हार होने वाली है। उसी तरह लोकसभा में भी हार होगी।
वही कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा तेजस्वी यादव ने जो भी कहा है बिल्कुल सही कहा है। पांचो राज्यों की जनता ने यह तय कर लिया है कि वहां बीजेपी की हार ही नहीं बल्कि बुरी तरह हार होगी । बीजेपी की हार सुनिश्चित है ,मोहर लगा चुका है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 23 2023, 13:47