विंध्याचल में फिर भिड़े पुलिस और पंडा, तार-तार हो रही सुरक्षा व्यवस्था
मिर्जापुर- विंध्य कॉरिडोर के जरिए जिस विंध्याचल देवी धाम को सूबे के मुख्यमंत्री विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में जुटे हुए हैं। उसी विंध्याचल देवी धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तथा अराजकता को लेकर अक्सर सवाल खड़े हो जाते हैं। सवाल तब और गंभीर हो जाते हैं जब पंडा और पुलिस प्रशासन के लोग ही इसके घेरे में आ जाते हैं। वैसे भी विंध्याचल देवी धाम में पंडा और पुलिस प्रशासन का आमने-सामने होना, अराजकता भरा वातावरण कोई नई बात नहीं रही है। पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिससे लाखों भक्तों की आस्था आहत होने के साथ ही साथ यहां की सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक आस्था को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।
ताजा मामला शनिवार का है। विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के दौरान मंदिर पर पंडा और पुलिस आपस में भिड़ गए। जिससे मौके पर अपरा तफरी का माहौल व्याप्त होने के साथ ही साथ एक बारगी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दरअसल यह मामला निकास द्वारा से अंदर जाने को लेकर होना बताया जा रहा है। विवाद इस कदर बढ़ा कि सभासद और पंडा अवनीश मिश्रा और सीओ में धक्का-मुक्की होने लगी थी। बीच बचाव करने में जुटे पुलिस कर्मियों को भी पसीने छूटने लगे थे।
इस दौरान पुलिस को धमकी दे रहे सभासद अवनीश मिश्रा अपने पूरे रौब में नज़र आये। दर्शनार्थी को दर्शन कराने के लिए सभासद व पंडा अवनीश मिश्रा सीओ से भिड़ने के दौरान मिनटों में सारी व्यवस्था बिगाड़ देंगे कि चेतावनी देते सुने जा रहे हैं जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जहां हड़कंप मच गया था, वहीं पुलिस के अधिकारी भी मामले को डैमेज कंट्रोल करने में तेजी के साथ जुट गए थे। गौरतलब हो कि विंध्याचल देवी धाम के पंडा एवं सभासद अवनीश मिश्रा नवरात्रि के छठे दिन मां विन्ध्यवासिनी दरबार में निकास द्वार से अपने यजमान को जबरदस्ती दर्शन को ले जा रहे थे। जहां ड्यूटी में लगे क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने उन्हें ऐसा ना कर निर्धारित कतार के तहत दर्शन पूजन करने की बात कही तो वह आग बबूला हो गये। रोका जाना पंडा अवनीश मिश्रा को इतना नागवार गुजरा कि वह धमकी भरे लहजे में पूरा मामला पलट जायेगा तक बोल गए। जिसको लेकर विंध्याचल धाम क्षेत्र चर्चा परिचर्चा करते हुए लोग देखे गए तो वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार कब थमेगा विंध्याचल में अराजकता भरा वातावरण?
Oct 22 2023, 18:18