*आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बीती रात भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बीती रात भव्य श्री राम बारात का आयोजन किया गया, जिसको देखने के लिए श्री राम बारात के मार्ग पर हजारों श्रद्धालु दोनों तरफ जमा थे, श्री राम बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, श्री राम बारात में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य और आकर्षक झांकियां उपस्थित महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं के मन को मोह रही थी, क्षेत्राधिकारी ,कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से श्री राम बारात के साथ-साथ चल रहा था, आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग प्रदान कर रहे थे।
श्री राम बारात के स्वागत में हो रही आतिश बाजी और जय श्री राम के नारों से आसमान गूंजायमान हो रहा था, श्री राम बारात के साथ भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालु वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। रविवार को श्री रामलीला मैदान पर वृंदावन से आए कलाकारों ने श्री राम के राज तिलक की तैयारी एवं केकेई द्वारा राजा दशरथ से भरत को राजगद्दी और श्री राम को 14 वर्ष का बनवास एवं श्री राम लक्ष्मण और सीता जी के वनवास गमन का मंचन किया गया।
वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने प्रभु श्री राम और केवट संवाद का मंचन करते हुए कहा कि, मागी नाव न केवट आना, कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना ।चरन कमल रज कहूं सबु कह इ, मानुष करनि मूरि कछु अह ई। केवट श्री राम से कहता है मैं आपके मर्म को जानता हूं आपके चरण कमल की धूल में मनुष्य बनाने की कोई जड़ी है मैं इसी नाव से अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं अगर आप पार जाना चाहते हैं तो पहले मुझे अपने चरण कमल पखारने दें तभी मैं आपको नाव पर चढ़ाऊंगा, मैं आपसे कुछ उतराई नहीं लेना चाहता, प्रभु श्री राम केवट के प्रेम को देख कर पैर को धोने को कहते हैं।
Oct 22 2023, 18:12