Patna

Oct 22 2023, 15:03

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध की तैयारी पूरी, इस बार किया गया है यह खास इंतजाम

पटना : पूरे देश मे पूरे धूमधाम के साथ दुर्गापूजा मनाया जा रहा है। बीते शनिवार को सप्तमी के दिन पूजा पंडालो मे मां का पट खुलने के बाद लोगों के दर्शन करने का सिलसिला जारी जो कल सोमवार को नवमी तक जारी रहेगा।

वहीं मंगलवार को विजय दशमी के दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध को लेकर तैयारी जोर शोरों पर चल रही है। 

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता है और बाकी पूरे पटना जिले में लगभग 20 जगह पर रावण दहन होगा। सभी जगह पर विधि व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। 

गांधी मैदान मे पूरी तैयारी हो गई है। यातायात प्रबंधन एंट्री एग्जिट गांधी मैदान में इसकी हम लोगों ने पक्का व्यवस्था किया है। किसी प्रकार की त्रुटि ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। हम लोग यहां पांच बेड का मिनी अस्पताल भी बना रखे हैं। संपूर्ण पानी और टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है।

गांधी मैदान के अंदर बीच-बीच में टावर की व्यवस्था की गई है ताकि वहां से निगरानी की जा सके और सीसीटीवी कैमरा भी लगा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 22 2023, 13:21

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने डाक बंगला चौराहा पहुंच माता का किया दर्शन, जातीय गणना को लेकर लगाया यह आरोप

पटना : केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस आज पटना के डाक बंगला चौराहा पर आयोजित दुर्गापूजा मे पहुंचे। जहां उन्होंने माता रानी का दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ समस्तीपुर से सांसद व भतीजे प्रिंस भी मौजूद रहे। 

माता के दर्शन के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मां दुर्गा से मैं पूरे देश के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं जातीय गणना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार ने जो सर्व कराया है वह सर्व पूरी तरह से गलत है। सचिवालय और घर में बैठकर सर्वे किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खास करके हमारी जाति जिस जाति से में आता हूं पासवान समाज का 10 वर्ष पहले जितनी आबादी थी, उससे भी कम बताया गया है। 

पारस ने आरोप लगाया कि पासवान समाज के लोग महागठबंधन को वोट नहीं देते हैं इसलिए संख्या कम बताई गई है। हमारी बिहार सरकार से मांग है कि अपने सर्वे के हिसाब से फिर से ठीक कर सही संख्या बताई जाए।  

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे घर में और मेरे पंचायत में भी जनगणना करने के लिए कोई नहीं पहुंचा था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 22 2023, 10:27

पटना के भागवत नगर मे गड़बा नाइट का किया गया आयोजन, IPS विकास बैभव ने किया उद्घाटन

पटना : पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की धूम मच हुई है। मां के जयकारों के साथ बिहार की राजधानी पटना भी भक्तिमय हो गई है। वही बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना की जा रही है और भव्य पंडाल भी देखने को मिल रही है। 

वही पटना के कई जगहों पर डांडिया नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी मे पटना के भागवत नगर मे गड़बा नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि IPS विकास बैभव ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।

डांडिया का आयोजन रिया गुप्ता के द्वारा किया गया था। जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और मां के भक्ति भरे गीतों पर लोगों ने खूब डांडिया किया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 21 2023, 21:30

मुख्यमंत्री ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की

पटना: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज महासप्तमी पर्व के अवसर पर डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति ट्रस्ट, श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव शिव मंदिर खाजपुरा तथा श्री श्री दुर्गा आश्रम शेखपुरा के पंडाल में जाकर माँ दुर्गा का दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की ।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

पटना से मनीष

Patna

Oct 21 2023, 21:10

मारवाड़ी एकता मंच के डांडिया नाईट में एल एस डी बैंड ने मचाया धमाल

 

पटना: मारवाड़ी एकता मंच द्वारा शनिवार को स्थानीय लेडी स्टेफेनसन हॉल में डांडिया नाईट का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष नीरज सरावगी, सचिव अमित जलान, कोषाध्यक्ष विकास नुईवाल, संयोजक मयंक मुरारका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जो काफी मनमोहक था। 

इसके बाद मुंबई के मशहूर लेडीज डीजे बैंड एल एस डी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसका पटनावासिओं ने जमकर लुत्फ उठाया। बैंड ने नवरात्रि गीतों को बजाकर लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में आए लोगों ने अपने जोरदार संग डांडिया खेल ढेर सारी मस्ती की। 

कार्यक्रम में मारवाड़ी एकता मंच के कार्यकारिणी सदस्य उत्कर्ष अग्रवाल, आदीश जैन, सुमित तुल्सयान, विनय थिरानी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Patna

Oct 21 2023, 18:05

पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर रेल पुलिस लाइन पटना में शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में उन्हें सलामी दी गई

पटना: आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर रेल पुलिस लाइन पटना में शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में उन्हें सलामी दी गई।

 इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक रेल पटना एवं रेल पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं जवान शामिल हुए।

पटना से मनीष

Patna

Oct 21 2023, 18:01

गर्दनीबाग ठाकुरधारी में मां की पूजा अर्चना करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के कई नेता पहुंचे

पटना: राजधानी में आज नवरात्र के सातवें दिन पूजा पंडालो में धूमधाम से माता की पूजा हो रही है वही गर्दनीबाग ठाकुरधारी में मां की पूजा अर्चना करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के कई नेता पहुंचे माता का आशीर्वाद लिया आरती की वही माता का प्रसाद भी ग्रहण किया बीजेपी के नेताओं ने एक साथ बैठकर।

पटना से मनीष

Patna

Oct 21 2023, 17:49

सीएम नीतीश के बयान पर बीजेपी के संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने किया हमला

पटना: तेजस्वी को अपना उत्तराधिकार और बच्चा कहने को लेकर भाजपा के नेता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

आज बीजेपी के संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के बयानों से यह साबित हो रहा है कि जदयू में कोई ऐसा नेता नहीं है जिसको की आगे कर सके यह जदयू के लिए चिंता का विषय है और ऐसा समय जल्द आएगा जब जदयू के कई टुकड़े होंगे और कई दलों में वह टुकड़े शामिल हो जाएंगे।

Patna

Oct 21 2023, 17:46

शांतिलाल स्वीट्स की दो स्टोर की हुई ग्रैंड लॉन्चिंग

पटना: सगुना मोर और राजापुर पूल के पास शांतिलाल्स स्वीट्स वेंचर का भव्य स्टोर का लॉन्च हुआ।

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडियन के जोनल मैनेजर खुराना सर, रिजनल मैनेजर राजीव सर, मंत्री जितेंद्र राय, विधायक मुकेश रोशन, मंत्री सुरेंद्र राम सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पे स्टोर के निदेशक श्री अर्जुन राय जी ने बताया कि पटना वासियो का प्यार और हमारे मिठाईयों की मिठास ने हमें इस मुकाम पे लाया है।

हमारे यहाँ आपके लिए स्वीट्स, बेकरी, स्नैक्स, रेस्टोरेंट और बुफे की पूरी व्यवस्था है। बिहार मे अपनी तरह का पहला प्योर वेज, अनलिमिटेड बुफे मात्र 399/- रूपये मे कुल 75 आईटम के साथ।

इसके अलावे आप हर तरह की बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी हमारे बैंकवेट मे पटना के बेहतरीन सर्विस और लजीज व्यंजन के साथ पा सकते है।

मिठाईयो मे भी आपको सबसे ज़्यादा रेंज और जबरदस्त स्वाद के साथ मिलेंगेl

Patna

Oct 21 2023, 16:28

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर रवि शंकर प्रसाद का पलटवार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए दिया गया बयान यह बच्चा मेरा सब कुछ है,

इस पर पटना साहिब सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब उनके अंदर की बात को मैं सुनकर और समझ कर जवाब दूंगा और प्रभावी जवाब दूंगा परन्तु अब कौन किसका बच्चा है और कौन किसके पिता है यह बिहार राज्य में चलता है और चलने दीजिए. लेकिन इतना कहूंगा कि पिता की अपेक्षा है कि मेरा बेटा जल्दी मुख्यमंत्री बने ,अब चाचा कब कुर्सी छोड़ते हैं यह देखने की बात है.

पटना से मनीष