केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने डाक बंगला चौराहा पहुंच माता का किया दर्शन, जातीय गणना को लेकर लगाया यह आरोप
पटना : केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस आज पटना के डाक बंगला चौराहा पर आयोजित दुर्गापूजा मे पहुंचे। जहां उन्होंने माता रानी का दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ समस्तीपुर से सांसद व भतीजे प्रिंस भी मौजूद रहे।
माता के दर्शन के बाद बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मां दुर्गा से मैं पूरे देश के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं जातीय गणना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार ने जो सर्व कराया है वह सर्व पूरी तरह से गलत है। सचिवालय और घर में बैठकर सर्वे किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खास करके हमारी जाति जिस जाति से में आता हूं पासवान समाज का 10 वर्ष पहले जितनी आबादी थी, उससे भी कम बताया गया है।
पारस ने आरोप लगाया कि पासवान समाज के लोग महागठबंधन को वोट नहीं देते हैं इसलिए संख्या कम बताई गई है। हमारी बिहार सरकार से मांग है कि अपने सर्वे के हिसाब से फिर से ठीक कर सही संख्या बताई जाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे घर में और मेरे पंचायत में भी जनगणना करने के लिए कोई नहीं पहुंचा था।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 22 2023, 15:03