*परिवहन निगम की बसों को पहली बार चलाएंगी महिलाएं, अयोध्या में आज सीएम बसों को कुछ देर बाद झंडी दिखाकर करेंगे रवाना*

अयोध्या। पहली बार उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम की बसों को चलाती नजर आएगी महिला चालक । यही नहीं परिवहन निगम की बसों में महिला परिचालक टिकट काटती नजर आएगी । अयोध्या से इसकी शुरुवात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आज अभी कुछ देर बाद नवरात्रि में मिशन शक्ति अभियान के दौरान महिलाओं को बड़ा तोहफा के रूप में दिया जाएगा ।

जिसकी सभी तैयारी पूरी हो गई है और अभी कुछ ही देर में मुख्यमंत्री श्री योगी इसका भव्य शुभारंभ बसों को हरी झंडी दिखाकरके रवाना करने जा रहे है । बताया जाता है कि लखनऊ रीजन में दो महिला चालक 15 महिला परिचालक तैनात है । इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश के अन्य डिपो में भी महिलाओं की तैनाती हुई है ।

अयोध्या में मुख्यमंत्री श्री योगी जी अभी कुछ ही देर में राम कथा पार्क से 51 परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे । बताया जाता है कि अयोध्या के राम कथा पार्क से परिवहन निगम की ये बसें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए रवाना हो रहीं हैं।

अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी क्षमता से काम करें तथा आम जनप्रतिनिधि उसमें सहयोग करें -


अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रामकथा पार्क के हेलीपैड में उतरने के बाद सीधे श्री हनुमानगढ़ी, श्री रामलला का दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के विकास कार्यो की गहन समीक्षा की गयी।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या विजन की 174 क्रियात्मक परियोजनायें है जो 30,153.19 करोड़ की लागत की है। इसमें 37 कार्यकारी विभाग है जिसमंे प्राथमिकता की 98 परियोजनाएं है। आयुक्त सभागार में विजन का प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव आवास/नोडल अधिकारी ने शासन की तरफ से तथा मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने विकास कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि जो अयोध्या के राम पथ में प्रथम फेज (नयाघाट से उदया चैराहा) के कार्य चल रहे है इसके सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सजावटी कार्यो को दीपोत्सव के पूर्व पूरा करें, जिससे दीपोत्सव के दौरान आने वाले श्रद्वालुओं को कोई समस्या न हों। मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि सड़क पर गंदगी न रहे इसके लिए निरन्तर साफ सफाई हो तथा सार्वजनिक शौचालय आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में बनाये जायें और अयोध्या क्षेत्र में स्ट्रीट वेन्डरों के लिए अलग से व्यवस्था की जाय एवं विस्थापितों का शत प्रतिशत पुर्नवास किया जाय।

उन्होंने कहा कि जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ सहित आदि मार्गो पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाय तथा इन मार्गो पर स्थित मंदिरों में श्रद्वालुओं के आने जाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाय। धर्म पथ के भी चौड़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।

राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ पर किये जा रहे फसाड सौन्दर्यीकरण के कार्यो को भी शीघ्र पूरा किया जाय। एयरपोर्ट एवं अयोध्या से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी सजावट युक्त कार्य करें।

मुख्यमंत्री जी ने ग्रीनफील्ड आवासीय योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुये कहा कि योजना की प्रगति बहुत धीमी है इसे तीव्रगति से किया जाय तथा यह मान कर चला जाय कि भारत के राज्यों के अलावा विदेशों के भी गेस्ट हाउस बनेंगे तथा भारत में लगभग एक हजार से अधिक पंथ सम्प्रदाय है उनके भी मठ-मंदिर बन सकते है।

इसके लिए इसका और विस्तार करते हुये पोर्टल पर डाला जाय, जिससे सभी को जानकारी प्राप्त हो सकें। अयोध्या का मास्टर प्लान 2031 बन रहा है अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत एवं विश्व फलक के महत्व को देखते हुये इस मास्टर प्लान के विस्तार के लिए शासन को प्रपोजल दिया जाय, जिस पर शासन जल्द निर्णय लें।

उन्होंने कहा कि अयोध्या के मुख्य मार्गो का विस्तार लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। नगर के अंदर के मार्गो/गलियों का निर्माण नगर निगम और अयोध्या विकास प्राधिकरण इस प्रकार आगणन तैयार कर एक प्लानिंग के साथ कार्य करें कि जिन गलियों का लेबल सड़क से नीचा हो गया है उनमें जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो पायें तथा अयोध्या नगर निगम में कुल 60 वार्ड है जिसमें से 15 वार्ड अयोध्या के धार्मिक क्षेत्र में है इन सभी वार्डो में कम्युनिटी/कन्वेन्सन सेन्टर बनाया जाय तथा अयोध्या के कैंट क्षेत्र के शेष 45 वार्डो के प्रत्येक दो-दो वार्ड को मिलाकर एक कन्वेन्सन सेन्टर बनाया जाय जिससे कि सड़क पर कोई कार्यक्रम न कर सकें।

अयोध्या के जिन 33 पार्को का कायाकल्प योजना के तहत नगर निगम द्वारा जीर्णोद्वार किया गया है इन सभी पार्को में दो-तीन पार्को का गु्रप बनाकर प्राइवेट संस्थाओं के माध्यम से बेहतर ढंग से संचालित करायें। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ई-रिक्शा और ई-टैक्सी का रूट निर्धारित किया जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि नाबालिग एवं अत्यंत वृद्व चालकों के रूप में कार्य न करें तथा इसके चार्जिंग प्वाइंट पेट्रोल पम्प के आसपास बनाये जाय। स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सहित अन्य श्रद्वालुओं की सुविधाओं हेतु व्यवस्थाएं विकसित की जाय।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तुलसी स्मारक भवन की समीक्षा के दौरान उसकी धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि संस्कृति विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द अवशेष धनराशि का भुगतान करें तथा तुलसी जी की रचनाओं एवं उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चरणबद्व रूप से प्रकाश डालते हुये आवश्यक तैयारियां की जाय और मानस पर अच्छे कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाय। मुक्ति पथ/बैकुण्ठ धाम का भी बेहतर ढंग से निर्माण किया जाय, जिससे शहर की पवित्रता में वृद्वि हों और लोगों को आम सुविधा का विस्तार हों। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम में रामपथ जो सहादतगंज से नयाघाट तक निर्माणाधीन है, की कुल स्वीकृति लागत 797.69 करोड़ रूपये है।

उक्त परियोजनाओं का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। श्री राम जन्मभूमि पथ जिसकी कुल लम्बाई 0.566 किमी0 है जो सुग्रीव किला से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक जायेगी। जिसकी कुल लागत 39.43 करोड़ रूपये है जिसका 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। विभागवार समीक्षा में सम्बंधित विभाग के अधिकारी अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को अद्यतन प्रगति से अवगत कराया।

जिसमें समय समय पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा भी बिन्दुओं के सम्बंध में मौके पर प्रगति की जानकारी दी गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अयोध्या विजन के तहत चल रही परियोजनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाय।

परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि विभागों की प्रमुख योजनाएं हैं। उक्त बातें आयुक्त सभागार में आयोजित अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कही समीक्षा बैठक में प्रेजेंटेशन के दौरान ड्रीम प्रोजेक्ट रामपथ परियोजना जो सहादतगंज से नया घाट तक की 12.94 किलोमीटर लंबाई है।

इसी प्रकार भक्ति पथ .74 किलोमीटर जो श्रीराम जन्मभूमि पथ से हनुमानगढ़ी होते हुए रामपथ तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। दर्शन नगर भरतकुंड मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य जिसकी लंबाई 16.50 किलोमीटर और 2 लाइन मार्ग चैड़ीकरण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

अयोध्या में ही एनएच 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्री राम जन्मभूमि तक फोरलेन का जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। अयोध्या सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 330 से पुरुषोत्तम भगवान श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

अयोध्या सहित अन्य सभी मार्गों के अयोध्या अकबरपुर-बसखारी मार्ग पर प्रस्तावित मया बाजार फोरलेन बाईपास, सोहावल से नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत तक बाईपास/रिंगरोड, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का सुधार एवं विकास, एनएच 227 बी, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का विकास, स्मार्ट रोड धर्म पथ का कार्य पूर्ण हो जायेगा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण में रनवे का 100 प्रतिशत तथा भवन निर्माण के कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। अयोध्या रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्षेत्र का विकास, एस्थलेटर एवं लिफ्ट आदि का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अयोध्या में 27 बाईपास से निकलकर मोहबरा बाजार होते हुए रेल समपार संख्या 111इ तवइ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो जायेगा अयोध्या में रामघाट पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग संख्या 112 पर 2 लेन रेल ऊपरीगामी सेतु का निर्माण 82 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।

इसके अलावा वाराणसी लखनऊ रेल सेक्शन दर्शन नगर के पास फोरलेन रेल ऊपरीगामी क्षेत्र का, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर सूर्य कुंड स्थित रेलवे समपार संख्या 105 पर 2 लेन उपरिगामी सेतु का कार्य, फतेहगंज समपार संख्या 118 ए पर 2 लेन ऊपरीगामी सेतु, टेढ़ी बाजार चौराहा पूर्वी वाहन पार्किंग एवं दुकानों, निर्माण कार्य, कौसलेस कुंज में वाहन पार्किंग एवं दुकानों का निर्माण कार्य, कुंडों, घाटों सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।

इस बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान, एमएलसी हरिओम पांडेय सहित आदि उपस्थित थे। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास, ऊर्जा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं गृह संजय प्रसाद सहित विभागों के सचिव गण, विभागाध्यक्ष गण, विभागीय वरिष्ठ अभियन्तागण, मण्डलीय अधिकारी, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस महानिदेशक जोन पीयूष मोडिया, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त हुये है उसको जल्द से जल्द समन्वय कर उसको पूरा कराया जायेगा। अगले चरण में मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात पेइंग गेस्ट का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे तथा आज विश्राम करेंगे तथा अगले दिन 22 अक्टूबर को देवकाली मंदिर का दर्शन तथा संतों के साथ बैठक तथा परिवहन निगम की बसों का फ्लैग आफ करेंगे।

अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला के दर्शन, लिया विकास कार्यों का जायजा

अयोध्या- अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज सरयू तट के रामकथा पार्क के हेलीपैड पर पहुंचने पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह , अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी , भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह , जिलाधिकारी नितीश कुमार एसएसपी राजकरण नय्यर समेत अन्य कई नेताओ ने स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का दर्शन पूजन करते हुए राममंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियो से निर्माण कार्य प्रगति समेत अन्य जानकारी लिया। मुख्यमंत्री श्री योगी ने हनुमानगढ़ी रामलला दर्शन पूजन के बाद राम जन्म भूमि परिसर से राम कथा संग्रहालय के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की बैठक में शिरकत किया और विकास कार्यों समेत अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अयोध्या के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सांसद लल्लू सिंह अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी नगर आयुक्त विशाल सिंह बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता रूदौली विधायक राम चंद्र यादव प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार जिलाधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर समेत अन्य विभागों के भी वरिष्ठ अधिकारियो की भी मौजूदगी रही ।

*अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने सौंपा ज्ञापन*

अयोध्या- भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई अयोध्या में जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में पंचायत सम्पन्न हुई। पंचायत में प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने सम्बोधन में किसानों को भारतीय किसान यूनियन के संगठन को मजबूत करने के लिय विशेष चर्चा की। पिछले 16 सूत्रीय ज्ञापन के निस्तारण के लिए कुलभूषण यादव नायब तहसीलदार नगर को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने संबोधन ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन संगठन का विस्तार करने के संबंध में सभी ब्लॉकों का चयन और सभी ब्लॉक तहसीलों पर चयन करके संगठन को गांव-गांव चौपाल लगाकर बढ़ाया जाएगा। पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे जिला प्रमुख महासचिव डॉक्टर रामजन्म वर्मा तहसील अध्यक्ष रामबरन व निर्मला देवी तारून समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके का निस्तारण करने के लिय नायब तहसीलदार कुलभूषण यादव को ज्ञापन सौंपा गया।

*अवध विवि द्वारा दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए दीपों के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में रामनगरी अयोध्या का दीपोत्सव भव्य बनाया जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। अयोध्या के 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित कर विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए आवासीय परिसर सहित सम्बद्ध 27 महाविद्यालयों, इण्टरमीडिएट के 19 कॉलेज तथा 45 स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता होगी। घाटों पर 24 लाख से अधिक दीए बिछाने के लिए 25 हजार से अधिक स्वयंसेवक शामिल होंगे जिनमें शिक्षक, छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेटस एवं स्वयंसेवी रहेंगे।

विवि प्रशासन द्वारा कुलपति प्रो गोयल के निर्देशन में सभी घाटों के दीपों की संख्या के निर्धारण के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप 21 लाख से अधिक दिए गए जलाने के लक्ष्य के सापेक्ष 24 लाख से अधिक दीए राम की पैड़ी व चौधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाये व जलाये जायेंगे। इस संबंध में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने सभी घाटों पर दीए की संख्या के साथ स्वयंसेवकों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है।

राम की पैड़ी की घाट संख्या एक पर 65000 दीपों के सापेक्ष 765 स्वयंसेवक दीप जलायेंगे। घाट दो पर 38000 दीपों के लिए 447 स्वयंसेवक, घाट तीन पर 48000 के लिए 565 स्वयंसेवक, घाट चार पर 61000 दीपों के लिए 718 स्वयंसेवक, घाट पांच पर 24000 के सापेक्ष 282 स्वयंसेवक, घाट छ पर 31000 दीप हेतु 365 स्वयंसेवक, घाट सात पर 68000 के सापेक्ष 800 स्वयंसेवक वहीं घाट आठ पर 69000 दीपकों के लिए 812 स्वयंसेवक, घाट नौ पर 88700 के लिए 1044 स्वयंसेवक, घाट दस पर 85500 के सापेक्ष 840 स्वयंसेवक लगाये गये है। घाट ग्यारह पर 75500 के लिए 752 स्वयंसेवक, घाट बारह पर 105000 के सापेक्ष 1235 स्वयंसेवक, घाट तेरह पर 75500 के सापेक्ष 888 स्वयंसेवक, घाट चैदह पर 105100 दीप हेतु 1236 स्वयंसेवक, घाट पंद्रह पर 37000 के लिए 435 स्वयंसेवक, घाट सोलह पर 44000 के सापेक्ष 518 स्वयंसेवक, घाट सत्रह पर 46000 के लिए 541 स्वयंसेवक, घाट अठारह पर 20000 के सापेक्ष 235 स्वयंसेवक, घाट उन्नीस पर 50000 के सापेक्ष 588 स्वयंसेवक, घाट बीस पर 52000 के सापेक्ष 612 स्वयंसेवक, घाट इक्कीस पर 23000 हेतु 271 स्वयंसेवक, घाट बाइस पर 22300 के सापेक्ष 262 स्वयंसेवक, घाट तेइस पर 6700 के लिए 79 स्वयंसेवक, घाट चैबीस पर 11500 के सापेक्ष 135 स्वयंसेवक, घाट पच्चीस पर 16500 के सापेक्ष 194 स्वयंसेवक, घाट छब्बीस पर 16000 दिए हेतु 188 स्वयंसेवक, घाट सताईस पर 16000 के लिए 188 स्वयंसेवक, घाट अठाईस पर 52000 के सापेक्ष 612 स्वयंसेवक, घाट उन्तीस पर 55000 के सापेक्ष 647 स्वयंसेवक, घाट तीस पर 32000 के लिए 376 स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे। दूसरी ओर घाट इक्तीस पर 23000 के लिए 271 स्वयंसेवक, घाट बत्तीस पर 20000 के सापेक्ष 235 स्वयंसेवक, घाट तैतीस पर 16000 के लिए 188 स्वयंसेवक, घाट चौतिस पर 16000 के सापेक्ष 188 स्वयंसेवक, घाट पैतीस पर 12000 के लिए 241 स्वयंसेवक, घाट छत्तीस पर 30000 के सापेक्ष 353 स्वयंसेवक, घाट सैतीस पर 950000 दीयों के लिए 1118 स्वयंसेवक तथा घाट अड़तीस के लिए 95000 दीए बिछाने के लिए 1118, घाट उन्तालिस पर 94000 के लिए 1106 स्वयंसेवक, घाट चालीस पर 94000 के सापेक्ष 1106 स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे।

इसी क्रम में चौधरी चरण सिंह के घाट इकतालिस पर 60000 के लिए 706 स्वयंसेवक, घाट बयालिस पर 60000 के सापेक्ष 706 स्वयंसेवक, घाट तिरालिस पर 60000 के लिए 706 स्वयंसेवक, घाट चैवालिस पर 60000 के सापेक्ष 706 स्वयंसेवक, घाट पैतालिस पर 60000 दीयों के लिए 706 स्वयंसेवक तथा घाट छियालिस के लिए 70000 दीए बिछाने के लिए 824 स्वयंसेवक नियुक्त किए गए है। वहीं घाट सैतालिस, अड़तालिस, उन्चास, पचास एवं इक्यावन पर साठ साठ दीए के सापेक्ष 706 व 706 स्वयंसेवक नियुक्त किए गए है।दीपोत्सव नोडल अधिकारी ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां पूरी की जा रही है। 07 नवम्बर से घाटों पर दीए रखने का कार्य शुरू हो जायेगा। 08 नवम्बर से स्वयंसेवकों द्वारा घाट समन्वयकों की निगरानी में घाटों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि अयोध्या के 51 घाटों का मार्किंग कार्य सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील के देखरेख में सम्पन्न हो गया है। इसे पूरा कराने लिए 25 से अधिक कर्मी लगाये गये थे। वही दूसरी ओर दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए इण्टर कालेजों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दीपों को सजाने व जलाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है। इनमें अभी तक 12 से अधिक कालेजों को पीपीटी एवं वीडियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। दीपोत्सव को लेकर स्वयंसेवकों में काफी उत्साह है और पूरी सतर्कता के साथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।

*विद्यार्थियों ने राम दरबार को बांस की जड़ों पर उकेरा*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं फाईन आर्ट्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रही ”अवध की कलात्मक धरोहर” कार्यशाला के चौथे दिन 140 छात्र-छात्राओं ने बांस की जड़ों पर रामदरबार की आकृति उकेरने का कार्य किया। विभाग के समन्वयक प्रो विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया की शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिभागियों द्वारा सृजनात्मकता का बढ़चढ़ कर प्रदर्शन किया जा रहा है। संयोजिका डॉ सरिता द्विवेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीराम दरबार को कार्विग तकनीक की विधि से बांस की जड़ो पर उकेरा जा रहा है जोकि बहुत ही रमणीक एवं आकर्षक है।

कार्यशाला में आशीष प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को मूर्ति शिल्प से परिचित कराया । कार्यशाला की आयोजन सचिव श्रीमती रीमा सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा कैनवास पर रंगाकन का कार्य किया गया है। ये अवध के सांस्कृतिक, पौराणिक एवं वर्तमान के दृश्यों का समन्वय कर समकालीन अयोध्या के चित्रो में रंगाकन का कार्य कर रहे है।

इस अवसर पर संकायाध्यक्ष मानविकी एवं कला संकाय प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह, डॉ रचना श्रीवास्तव, आशीष प्रजापति, हर्षवर्धन, अभिषेक, बृजेश, विमल, दिलीप पाल, विजय शुक्ला, हीरा यादव, शिव शंकर यादव सहित अन्य छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

*दुर्गापूजा पर लगने वाले मेला को लेकर अयोध्या में सड़कों पर किया गया रूट डायवर्जन*

अयोध्या- पुष्पराज चौराहे से फतेहगंज व मकबरा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रिकाबगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुदडी चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

रीडगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। फतेहगंज चौराहे से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मनूचा तिराहा फतेहगंज चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शान्ति चौक से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नवीन मंडी चौराहा से अग्रसेन चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

रामनगर तिराहा से नाका हनुमानगढी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।जनौरा से नाका हनुमानगढ़ी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रिकाबगंज चौराहे से कसाबबाडा फतेहगंज की ओर एम्बुलेंस/मरीज वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

*अयोध्या में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन*

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे पके कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप पर फ्लैग ऑफ न कर अब सरयू अतिथि गृह के पास परिवहन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। आज शाम को 8:00 बजे संतों से मुलाकात करेंगे। कल सुबह 8:00 बजे मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करेंगे।बड़ी देवकली मंदिर में दर्शन पूजन के बजाय छोटी देवकाली मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम

अपराह्न 3.35 पर पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड, 3.45 पर हनुमानगढ़ी में करेंगे दर्शन पूजन, 4.05 पर रामजन्मभूमि पर कर पहुंचकर राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, राम मंदिर निर्माण का करेंगे अवलोकन, 4.40 पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक, 6.15 से 7:15 तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, 8 बजे पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, संतो के साथ करेंगे मुलाकात, उन्हीं के साथ करेंगे भोजन, करेंगे रात्रि विश्राम।

22 अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे छोटी देवकली मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, 8 बजे पहुंचेंगे मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास से करेंगे मुलाकात, 9 बजे पहुंचेंगे सरयू अतिथि गृह, परिवहन निगम की बसों को दिखाएंगे हरी झंडी, 10 बजे राम कथा पार्क हैलीपैड से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

*सरयू में अब चलेगा राम रथ, 24 अक्टूबर को होगा उद्घाटन*

अयोध्या।भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पर्यटकों को मिल रही सुविधा, दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट एक पैरा मोटर गोवा से पहुंची अयोध्या के गुप्तार घाट, 24 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, संचालन के लिए गोवा से 10 सदस्यीय टीम अयोध्या पहुंची, 7500 से 8000 आरपीएम में चलेगा जेट स्टीमर, राइडर को मिलेगी सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट, सरयू की धारा में फर्राटा भरेंगे जेट स्टीमर, राम रथ के नाम से जाना जाएगा जेट स्टीमर, सरयू में आनंद ले सकेंगे अयोध्या आने वाले पर्यटक।

*शिष्यों ने हत्या की साजिश रच कर अपने ही गुरु की कर दी हत्या*

अयोध्या।अयोध्या हनुमानगढ़ी में हुई नागा साधु की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया । अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक साधु के ही दो शिष्यो ने हत्या की साजिश रच कर राम सहारे दास की गला रेतकर की थी हत्या ।

उन्होंने बताया कि परिसर में ही रहते थे शिष्य।पैसों के चलते की गुरु की हत्या । पुलिस ने बताया कि अंकित दास व एक नाबालिक शिष्य थे हत्या में शामिल।दोनों शिष्यों के पास से बरामद हुए कुल 110000 रुपये की बरामदगी।थाना राम जन्मभूमि के अंतर्गत हुई थी हत्या।