मारवाड़ी एकता मंच के डांडिया नाईट में एल एस डी बैंड ने मचाया धमाल

 

पटना: मारवाड़ी एकता मंच द्वारा शनिवार को स्थानीय लेडी स्टेफेनसन हॉल में डांडिया नाईट का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत मंच के अध्यक्ष नीरज सरावगी, सचिव अमित जलान, कोषाध्यक्ष विकास नुईवाल, संयोजक मयंक मुरारका द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जो काफी मनमोहक था। 

इसके बाद मुंबई के मशहूर लेडीज डीजे बैंड एल एस डी द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसका पटनावासिओं ने जमकर लुत्फ उठाया। बैंड ने नवरात्रि गीतों को बजाकर लोगों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में आए लोगों ने अपने जोरदार संग डांडिया खेल ढेर सारी मस्ती की। 

कार्यक्रम में मारवाड़ी एकता मंच के कार्यकारिणी सदस्य उत्कर्ष अग्रवाल, आदीश जैन, सुमित तुल्सयान, विनय थिरानी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर रेल पुलिस लाइन पटना में शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में उन्हें सलामी दी गई

पटना: आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर रेल पुलिस लाइन पटना में शहीद पुलिस कर्मियों के सम्मान में उन्हें सलामी दी गई।

 इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे पुलिस अधीक्षक रेलवे पटना एवं सभी पुलिस उपाधीक्षक रेल पटना एवं रेल पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं जवान शामिल हुए।

पटना से मनीष

गर्दनीबाग ठाकुरधारी में मां की पूजा अर्चना करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के कई नेता पहुंचे

पटना: राजधानी में आज नवरात्र के सातवें दिन पूजा पंडालो में धूमधाम से माता की पूजा हो रही है वही गर्दनीबाग ठाकुरधारी में मां की पूजा अर्चना करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बीजेपी के कई नेता पहुंचे माता का आशीर्वाद लिया आरती की वही माता का प्रसाद भी ग्रहण किया बीजेपी के नेताओं ने एक साथ बैठकर।

पटना से मनीष

सीएम नीतीश के बयान पर बीजेपी के संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने किया हमला

पटना: तेजस्वी को अपना उत्तराधिकार और बच्चा कहने को लेकर भाजपा के नेता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।

आज बीजेपी के संगठन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के बयानों से यह साबित हो रहा है कि जदयू में कोई ऐसा नेता नहीं है जिसको की आगे कर सके यह जदयू के लिए चिंता का विषय है और ऐसा समय जल्द आएगा जब जदयू के कई टुकड़े होंगे और कई दलों में वह टुकड़े शामिल हो जाएंगे।

शांतिलाल स्वीट्स की दो स्टोर की हुई ग्रैंड लॉन्चिंग

पटना: सगुना मोर और राजापुर पूल के पास शांतिलाल्स स्वीट्स वेंचर का भव्य स्टोर का लॉन्च हुआ।

इस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडियन के जोनल मैनेजर खुराना सर, रिजनल मैनेजर राजीव सर, मंत्री जितेंद्र राय, विधायक मुकेश रोशन, मंत्री सुरेंद्र राम सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पे स्टोर के निदेशक श्री अर्जुन राय जी ने बताया कि पटना वासियो का प्यार और हमारे मिठाईयों की मिठास ने हमें इस मुकाम पे लाया है।

हमारे यहाँ आपके लिए स्वीट्स, बेकरी, स्नैक्स, रेस्टोरेंट और बुफे की पूरी व्यवस्था है। बिहार मे अपनी तरह का पहला प्योर वेज, अनलिमिटेड बुफे मात्र 399/- रूपये मे कुल 75 आईटम के साथ।

इसके अलावे आप हर तरह की बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी हमारे बैंकवेट मे पटना के बेहतरीन सर्विस और लजीज व्यंजन के साथ पा सकते है।

मिठाईयो मे भी आपको सबसे ज़्यादा रेंज और जबरदस्त स्वाद के साथ मिलेंगेl

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर रवि शंकर प्रसाद का पलटवार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए दिया गया बयान यह बच्चा मेरा सब कुछ है,

इस पर पटना साहिब सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब उनके अंदर की बात को मैं सुनकर और समझ कर जवाब दूंगा और प्रभावी जवाब दूंगा परन्तु अब कौन किसका बच्चा है और कौन किसके पिता है यह बिहार राज्य में चलता है और चलने दीजिए. लेकिन इतना कहूंगा कि पिता की अपेक्षा है कि मेरा बेटा जल्दी मुख्यमंत्री बने ,अब चाचा कब कुर्सी छोड़ते हैं यह देखने की बात है.

पटना से मनीष

शिक्षा विभाग से QR कोड नहीं मिलने से परेशान है निजी विद्यालय संचालक : शमायल अहमद

पटना : प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मिथिलेश मिश्रा (आईएएस) , निदेशक प्राथमिक शिक्षा के कार्यालय में औपचारिक मुलाकात किया । इस बैठक में ज्ञान दीप पोर्टल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही शामायल अहमद ने QR कोड निर्गत करने के सम्बन्ध में भी निदेशक प्राथमिक शिक्षा के साथ चर्चा किया। 

शमायल अहमद ने बताया की मिथिलेश मिश्रा आईएएस , निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने भरोसा दिलाया है की अभी तक QR कोड सभी विद्यालयों को क्यों नहीं निर्गत हुआ है इसकी जानकारी सभी 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से लेंगे। 

उन्होंने मुझसे कहा है की जिला वार कितने विद्यालयों को QR कोड नहीं मिला है एवं कितने विद्यालयों को QR कोड मिल गया है , उन विद्यालयों की संख्या की सूचि जल्द से जल्द साझा करें ताकि DEO एवं DPO के माध्यम से उन सभी विद्यालयों को QR कोड निर्गत कराया जा सके। 

शमायल अहमद ने बताया की बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के पंजीयन को रद्द करते हुए ई संबंधन पोर्टल के माध्यम से प्रस्वीकृति हेतु आवेदन के लिए बाध्य किया था।

 जिसमे सभी निजी विद्यालयों को अपने विद्यालय के भौतिक संरचना का तस्वीर समेत विवरण एवं विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रशिक्षित होने का सर्टिफिकेट प्रमाण हेतु अपलोड करने हेतु दिशानिर्देश जारी किया था जिसके पश्चात् कुछ विद्यालयों को QR कोड शिक्षा विभाग ने निर्गत किया है। 

परन्तु अभी भी ज़्यादातर विद्यालयों को QR कोड नहीं मिल पाया है जिसके वजह से ज्ञानदीप पोर्टल पर शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों का विवरण अपलोड नहीं किया जा सकता है। 

जिसके फलस्वरूप सूबे में अति पिच्छड़े एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित को सकते है। अतः बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को अविलम्ब सभी लंबित QR कोड निर्गत करना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की जयन्ती मनायी गई

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की जयन्ती पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल की अध्यक्षता में मनायी गई। 

इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्तागण भाग लिए ,जहां पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल सहित पार्टी के नेता एवं पदाधिकारियों ने डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

पटना से मनीष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार थक गए हैं, बीमार हो चुके हैं, कब क्या बोलेंगे यह उनको भी पता नहीं

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने की उनके बातों का गलत मतलब निकल गया है। इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार थक गए हैं बीमार हो चुके हैं और कब क्या बोलेंगे यह उनका भी पता नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी से किसी ने भगाया नहीं था दोनों बार प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए खुद वह बीजेपी से बाहर गए थे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि यह बच्चा उत्तराधिकार है लेकिन यह जनता ने नहीं कहा है और जनता तय करेगी की उत्तराधिकारी कौन है नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने की बीजेपी को ट्यूशन लेने की आवश्यकता है।

 इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह बुजुर्ग है और हम उनसे ट्यूशन लेने के लिए तैयार है लेकिन ट्यूशन में सीखना क्या है यह नीतीश कुमार बताएं ।

पटना से मनीष

डाक बंगला चौराहे पर माता का पट खुला,माता के दर्शन लिए भक्तों का आना शुरू

शारदीय नवरात्र का आज सप्तमी है सप्तमी पूजा के साथ-साथ राजधानी में माता के दर्शन भक्तों को होने शुरू हो गए है राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित डाक बंगला चौराहे पर माता ने भक्तों को दर्शन दिए। 

माता का पट खोला गया मंत्र उच्चारण के साथ माता के जयकारे के साथ भक्तों को माता का दर्शन हुआ इस बार डाक बंगला चौराहे पर राजस्थान का सरस्वती मंदिर बनाया गया है 

जो काफी भव्य बना है हर साल डाक बंगला चौराहे पर भव्यता के साथ पूजा होती है।