विंध्याचल में फिर भिड़े पुलिस और पंडा, तार-तार हो रही सुरक्षा व्यवस्था

मिर्जापुर- विंध्य कॉरिडोर के जरिए जिस विंध्याचल देवी धाम को सूबे के मुख्यमंत्री विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में जुटे हुए हैं। उसी विंध्याचल देवी धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तथा अराजकता को लेकर अक्सर सवाल खड़े हो जाते हैं। सवाल तब और गंभीर हो जाते हैं जब पंडा और पुलिस प्रशासन के लोग ही इसके घेरे में आ जाते हैं। वैसे भी विंध्याचल देवी धाम में पंडा और पुलिस प्रशासन का आमने-सामने होना, अराजकता भरा वातावरण कोई नई बात नहीं रही है। पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिससे लाखों भक्तों की आस्था आहत होने के साथ ही साथ यहां की सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक आस्था को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।

ताजा मामला शनिवार का है। विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के दौरान मंदिर पर पंडा और पुलिस आपस में भिड़ गए। जिससे मौके पर अपरा तफरी का माहौल व्याप्त होने के साथ ही साथ एक बारगी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। दरअसल यह मामला निकास द्वारा से अंदर जाने को लेकर होना बताया जा रहा है। विवाद इस कदर बढ़ा कि सभासद और पंडा अवनीश मिश्रा और सीओ में धक्का-मुक्की होने लगी थी। बीच बचाव करने में जुटे पुलिस कर्मियों को भी पसीने छूटने लगे थे।

इस दौरान पुलिस को धमकी दे रहे सभासद अवनीश मिश्रा अपने पूरे रौब में नज़र आये। दर्शनार्थी को दर्शन कराने के लिए सभासद व पंडा अवनीश मिश्रा सीओ से भिड़ने के दौरान मिनटों में सारी व्यवस्था बिगाड़ देंगे कि चेतावनी देते सुने जा रहे हैं जिसका वीडियो वायरल होने के बाद जहां हड़कंप मच गया था, वहीं पुलिस के अधिकारी भी मामले को डैमेज कंट्रोल करने में तेजी के साथ जुट गए थे। गौरतलब हो कि विंध्याचल देवी धाम के पंडा एवं सभासद अवनीश मिश्रा नवरात्रि के छठे दिन मां विन्ध्यवासिनी दरबार में निकास द्वार से अपने यजमान को जबरदस्ती दर्शन को ले जा रहे थे। जहां ड्यूटी में लगे क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने उन्हें ऐसा ना कर निर्धारित कतार के तहत दर्शन पूजन करने की बात कही तो वह आग बबूला हो गये। रोका जाना पंडा अवनीश मिश्रा को इतना नागवार गुजरा कि वह धमकी भरे लहजे में पूरा मामला पलट जायेगा तक बोल गए। जिसको लेकर विंध्याचल धाम क्षेत्र चर्चा परिचर्चा करते हुए लोग देखे गए तो वहीं सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार कब थमेगा विंध्याचल में अराजकता भरा वातावरण?

हाइटेंशन तार गिरने से गाय की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर- हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ़ गांव में शनिवार दोपहर बारह बजे हाइटेंशन तार गिरने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। महुगढ़ गांव निवासी पशुपालक श्याम लाल कोल के घर के सामने खूंटे से बंधी हुई दुधारू गाय के ऊपर घर के सामने से गुजरा जर्जर हाइटेंशन तार गिरने से गाय की दर्दनाक मौत हो गई।

गाय के ऊपर बिजली का तार गिरने पर पशुपालक व ग्रामीणों ने घटना की सूचना विद्युत उपकेंद्र हलिया पर देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया लेकिन तबतक गाय की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रधान पति बिजेंद्र पांडेय ने घटना की सूचना विद्युत विभाग के अवर अभियंता व हल्का लेखपाल को देते हुए पशुपालक को शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।पशुपालक ने इस दुर्घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है। पशुपालक की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक डाक्टर कमलेश कुमार ने मृत गाय का पोस्टमार्टम किया।

दर्शनार्थियों से भरा वाहन पलटा, देवर-भाभी की मौत, 28 घायल

मिर्जापुर- लालगंज थाना क्षेत्र के गैपुरा रोड पर कुशियरा फॉल के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें लगभग 30 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आयी है। घायल 2 लोगों की मृत्यु हो गयी है। 5 लोगों को बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है। 13 लोगों को हल्की चोटे आयी है।

लालगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ गांव से विजयपुरा व विंध्याचल दर्शन के लिए एक पिकअप में सवार होकर 30 लोग जा रहे थे। गैपुरा मार्ग पर कुशियरा फॉल के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पिकअप पलट गया। मौके पर हा हा कार मच गई। पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु हास्पिटल भिजवाया गया। चार एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने 17 श्रद्धालुओं को मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। मंडलीय अस्पताल पहुंचने में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। कनोई देवी (45) और उसके देवर भोला (29) की मौत हुई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि अर्जुन की दो वर्षीय पुत्री आराध्या को कहीं भी खरोच नहीं आई है।जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय पहुंचकर घायलों की स्थिति का लिया जायजा।

*हत्या के मामले में सोनभद्र एमपी-एमएलए कोर्ट से विधायक रहे खब्बू तिवारी बाइज्जत बरी*

मीरजापुर। सोनभद्र जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट से पूर्व-विधायक खब्बू तिवारी को राहत मिली है। कोर्ट ने हत्या के मामले में उन्हें बाइज्जत बरी किया है। पूर्व विधायक पर 26 साल पहले मर्डर का मुकदमा दर्ज हुआ था। सोनभद्र की एमपी-एमएलए कोर्ट से अयोध्या की गोसाईगंज सीट से पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को बड़ी राहत मिली है।

कोर्ट ने बाहुबली पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी को हत्या के मामले में दोषमुक्त कर दिया है। 1997 से ही पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी पर सोनभद्र में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें गुरूवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उन्हें दोषमुक्त कर दिया।

ठेकेदारी को लेकर हुई थी हत्या:

सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में 3 जून 1997 को हिंडाल्को कम्पनी में ठेकेदारी को लेकर एक हत्या हुई थी। जिसमें खब्बू तिवारी समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। सोनभद्र जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा आज उनको इस मामले में दोषमुक्त कर दिया गया। खब्बू तिवारी की तरफ से अधिवक्ता धर्मेद्र दुबे और विकास शुक्ला ने बहस की।

कच्चे मकान की बंडेर में फांसी के फंदे झूली विवाहिता की मौत

हलिया मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में शुक्रवार को सुबह एक 25 वर्षीय महिला ने कच्चे मकान के बंडेर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। शाम करीब चार बजे मैके वालों की सूचना पर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज मौके पर पहुंचे।

मौके की जांच पड़ताल करते हुए उन्होंने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर शाम पांच बजे एडीशनल एसपी आपरेशन ओमप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचकर ने घटना की जांच पड़ताल की। उसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी राम सिंगार यादव की 25 वर्षीया पत्नी कविता यादव की गुरुवार की रात खाना बनाने को लेकर अपने पति से कहासुनी हो गई थी।

इस दौरान उसकेपति ने उसको डाट फटकार भी लगाई थी। जिससे नाराज होकर शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे महिला ने कच्चे मकान के बंडेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय उसके पति रामसिंगार शौच के लिए घर से बाहर गए हुए थे। शौच करने के बाद घर आकर राम सिंगार ने पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख चीख पुकार करते हुए उसे नीचे उतारा।

तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर दोपहर में मृतका के पिता व मायके वाले पहुंचे और घटना की जानकारी ड्रमंडगंज पुलिस को दी। उसके बाद थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द सरोज तथा एसआई भरत राय ने मौके पर पहुंच कर घटना के संबंध में मृतका के पिता राम सहाय तथा पति रामसिंगार के अलावा अन्य परिजनों से जरूरी पूछताछ की।

मृतका का मायका मध्य प्रदेश के सीधी जिला के बहरी थाना क्षेत्र के परसवार मयापुर में है। शादी वर्ष 2018 में हुई थी। मृतका को डेढ़ वर्षीया तथा छह माह की दो पुत्रियां हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष से तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*नाबालिग किशोरी को भागने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

हलिया मिर्जापुर।हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा पुल के पास से गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मतवार रविप्रकाश व एसआई अजय कुमार मिश्र व कांस्टेबल राम अजोर ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपित प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के देवघाट निवासी मेराज अंसारी को नाबालिग अपह्रता के साथ गिरफ्तार कर आरोपित को जेल भेज दिया जबकि अपहृता किशोरी को नारी निकेतन सोनभद्र भेज दिया है।

बताते चलें कि आरोपित ने थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिस पर नाबालिग किशोरी के पिता ने आरोपित के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश करने में जुट गई थी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि नाबालिब किशोरी को भगाने वाले आरोपित को किशोरी के साथ गिरफ्तार कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है जबकि किशोरी को नारी निकेतन सोनभद्र भेज दिया गया है।

*वन विभाग के वाचर ने जंगल से महुआ के पेड़ को कटवाया, वन विभाग ने केस दर्ज किया*

मिजार्पुर। हलिया वन रेंज के हर्रा जंगल में पौधों के देखभाल करने के लिए रखे गए वाचर रमाशंकर उर्फ चिन्नी ने जंगल में सुखा एक महुआ के पेड़ को कटवाकर उसकी लकड़ी को उठाकर अपने घर पर रखा हुआ था कि ग्रामीणों ने वाचर के इस करतूत की जानकारी वन विभाग को दे दिया।

जिस पर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने महुआ के लकड़ी को कब्जे में लेते हुए हर्रा डाक-बंगला पर सुरक्षित रखवाते हुए वाचर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल ने बताया कि वाचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

*खाद्य व विपणन विभाग द्वारा हलिया केंद्र पर मक्का, बाजरा की खरीद हुई आरम्भ*

मिजार्पुर। खाद्य विभाग द्वारा संचालित क्रय केन्द्र हलिया पर मंगलवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी धनंजय सिंह पहुँचकर मोटे अनाज (मिलेट्स) मक्का व बाजरा आदि की खरीद के आरम्भ होने के पूर्व विधिवत पूजनकर खरीद का शुभारंभ किया।उक्त अवसर पर क्षेत्र के उपस्थित सम्भ्रान्त किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मोटे अनाज को बढ़ावा देने व उसके उत्पाद में बृद्धि करने की योजनाओं को शुरू किया है।

जिसमे मोटे अनाज जैसे - साँवाँ, कोदों, ज्वार, बाजरा, मक्का, मंडुआ आदि (मिलेट्स) फसलों को बढ़ावा देने की योजना लागू किया है। उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि किसान कम लागत में मोटे अनाज की खेती करें ताकि पैदावार को बेच कर लाभान्वित हो सकें। केंद्र का शुभारंभ होने के तत्काल बाद धनवंतरी देवी के पुत्र जय सिंह द्वारा इक्कीस कुन्तल बाजरा, तथा मक्का मोहित व राकेश कुमार सिंह द्वारा कुल सैतिस (37) कुन्तल की खरीद की गई। खरीद के समय दशरथ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लालगंज व केन्द्र प्रभारी नारायण जी दूबे एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त कृषकगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति के बारे में ली जानकारी

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति के बारे में बैठक कर जानकारी ली गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय मॉडल स्कूल बैरमपुुर की समीक्षा में कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0 द्वारा बताया गया कि भूतल के खिड़की, दरवाजा छोड़कर शेष सभी कार्य पूर्ण करा लिये गये है एवं तल कार्य बजट न होने के कारण कार्य बाधित हैं। इसी प्रकार राजकीय मॉडल स्कूल बैरमपुर की समीक्षा में बताया गया कि भूतल के कुछ कार्यो को छोड़कर शेष कार्य पूर्ण व प्रथम तल का कार्य धनराशि उपलब्ध न होने के कारण रूका हुआ हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि दिसम्बर तक 2023 तक दोनो विद्यालयो के भूतल सभी पूर्ण करा लिया जाय।

उन्होेने कहा कि एक कमेटी गठित कर गुणवत्ता व कराये जा रहे निर्माण कराये जा रहे कार्यो की जांच भी करायी ताकि अगले सत्र से विद्यालय प्रारम्भ कराया जा सकें। जिलाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि फर्नीचर, शिक्षको की नियुक्ति सम्बन्धी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा ली जाये। राजकीय महाविद्यालय मझवा की समीक्षा में कार्यदायी संस्था के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया समस्त तलो का स्लैब व ब्रिक वर्क का कार्य पूर्ण, भूतल, प्रथम व द्वितीय तल तक प्लास्टर का कार्य पूर्ण, तृतीय तल का प्लास्टर कार्य प्रगति पर एवं प्लम्बरिंग, इलेक्ट्रिकल, टाइल्स व पेटिंग कार्य प्रगति पर हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य को निर्धारित समय सीमा अन्दर व गुणवत्तापूर्ण ढंग कराया जाय जिससे अगले सत्र में संचालित कराया जा सकें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत 67 नग आरोग्य केन्द्र निर्माण की समीक्षा में 64 नग कार्य पूर्ण बताया गया, 22 नग का हस्तांतरण पत्र प्रेषित, एक नग लिंटल लेबल तक पूर्ण, दो नग भूमि अप्राप्त होने के कारण धनराशि वापस, सभी केन्द्रो पर इक्क्यूपमेंट की सप्लाई हो चुकी हैं एवं सम्बन्धित ब्लाक के एम0ओ0आई0सी0 को हस्तांतरण किया जा चुका हैं। कार्यदायी संस्था आवास के विकास के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका परसिया के कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने शो काज नोटिस देने का निर्देश दिया गया।

गंगा नदी पर स्थित शास्त्री ब्रिज के मरम्म्त कार्य दिये गये समय में पूर्ण न करने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन में निमार्णाधीन बैरक, तहसील चुनार में न्यायालय कक्ष की भी समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। इंजीनियरिंग कालेज की समीक्षा के दौरान शिक्षण कार्य संचालन हेतु जनवरी 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। शिवशंकरी धाम कैलहट, अदलपुरा में शीतला माता मन्दिर के सौन्दर्यीकरा व घाटो निर्माण सहित अन्य सभी निर्माण कार्यो के कार्य प्रगति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाते हुये समय व गुणवत्तापरक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी0एल0 वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*मैजिक के धक्का से श्रमिक की हालत गम्भीर*

हलिया मीरजापुर:हलिया लालगंज मार्ग पर बरी गाँव में एक श्रमिक हैंड पम्प से बाल्टी में पानी लेकर सड़क पार करते समय मैजिक का धक्का लगने से सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे वाहन स्वामी घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने सिर और सीने, पैर में गम्भीर चोट देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

थाना क्षेत्र के बसुहारा गांव निवासी राम मनोहर का 45 वर्षीय पुत्र पप्पू बरी गांव निवासी राजकुमार के यहां श्रमिक का कार्य करने सुबह 8:00 बजे घर से आया था कि हैंडपंप से बाल्टी में पानी भरकर काम करने केलिए सड़क पार रहा था कि पीछे से मैजिक के धक्का लगने से सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

वाहन स्वामी ने उसे आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जहां गंभीर चोट देखते हुए चिकित्सक विवेक खरे ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक बाली मौर्य ने मैजिक को कब्जे में लेते हुए वाहन स्वामी को उपचार के लिए घायल के साथ सदर अस्पताल भेज दिया है।