मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर रवि शंकर प्रसाद का पलटवार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए दिया गया बयान यह बच्चा मेरा सब कुछ है,

इस पर पटना साहिब सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब उनके अंदर की बात को मैं सुनकर और समझ कर जवाब दूंगा और प्रभावी जवाब दूंगा परन्तु अब कौन किसका बच्चा है और कौन किसके पिता है यह बिहार राज्य में चलता है और चलने दीजिए. लेकिन इतना कहूंगा कि पिता की अपेक्षा है कि मेरा बेटा जल्दी मुख्यमंत्री बने ,अब चाचा कब कुर्सी छोड़ते हैं यह देखने की बात है.

पटना से मनीष

शिक्षा विभाग से QR कोड नहीं मिलने से परेशान है निजी विद्यालय संचालक : शमायल अहमद

पटना : प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मिथिलेश मिश्रा (आईएएस) , निदेशक प्राथमिक शिक्षा के कार्यालय में औपचारिक मुलाकात किया । इस बैठक में ज्ञान दीप पोर्टल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही शामायल अहमद ने QR कोड निर्गत करने के सम्बन्ध में भी निदेशक प्राथमिक शिक्षा के साथ चर्चा किया। 

शमायल अहमद ने बताया की मिथिलेश मिश्रा आईएएस , निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने भरोसा दिलाया है की अभी तक QR कोड सभी विद्यालयों को क्यों नहीं निर्गत हुआ है इसकी जानकारी सभी 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से लेंगे। 

उन्होंने मुझसे कहा है की जिला वार कितने विद्यालयों को QR कोड नहीं मिला है एवं कितने विद्यालयों को QR कोड मिल गया है , उन विद्यालयों की संख्या की सूचि जल्द से जल्द साझा करें ताकि DEO एवं DPO के माध्यम से उन सभी विद्यालयों को QR कोड निर्गत कराया जा सके। 

शमायल अहमद ने बताया की बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के पंजीयन को रद्द करते हुए ई संबंधन पोर्टल के माध्यम से प्रस्वीकृति हेतु आवेदन के लिए बाध्य किया था।

 जिसमे सभी निजी विद्यालयों को अपने विद्यालय के भौतिक संरचना का तस्वीर समेत विवरण एवं विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रशिक्षित होने का सर्टिफिकेट प्रमाण हेतु अपलोड करने हेतु दिशानिर्देश जारी किया था जिसके पश्चात् कुछ विद्यालयों को QR कोड शिक्षा विभाग ने निर्गत किया है। 

परन्तु अभी भी ज़्यादातर विद्यालयों को QR कोड नहीं मिल पाया है जिसके वजह से ज्ञानदीप पोर्टल पर शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों का विवरण अपलोड नहीं किया जा सकता है। 

जिसके फलस्वरूप सूबे में अति पिच्छड़े एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित को सकते है। अतः बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को अविलम्ब सभी लंबित QR कोड निर्गत करना चाहिए।

राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की जयन्ती मनायी गई

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की जयन्ती पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल की अध्यक्षता में मनायी गई। 

इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्तागण भाग लिए ,जहां पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल सहित पार्टी के नेता एवं पदाधिकारियों ने डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

पटना से मनीष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार थक गए हैं, बीमार हो चुके हैं, कब क्या बोलेंगे यह उनको भी पता नहीं

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने की उनके बातों का गलत मतलब निकल गया है। इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार थक गए हैं बीमार हो चुके हैं और कब क्या बोलेंगे यह उनका भी पता नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी से किसी ने भगाया नहीं था दोनों बार प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए खुद वह बीजेपी से बाहर गए थे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि यह बच्चा उत्तराधिकार है लेकिन यह जनता ने नहीं कहा है और जनता तय करेगी की उत्तराधिकारी कौन है नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने की बीजेपी को ट्यूशन लेने की आवश्यकता है।

 इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह बुजुर्ग है और हम उनसे ट्यूशन लेने के लिए तैयार है लेकिन ट्यूशन में सीखना क्या है यह नीतीश कुमार बताएं ।

पटना से मनीष

डाक बंगला चौराहे पर माता का पट खुला,माता के दर्शन लिए भक्तों का आना शुरू

शारदीय नवरात्र का आज सप्तमी है सप्तमी पूजा के साथ-साथ राजधानी में माता के दर्शन भक्तों को होने शुरू हो गए है राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित डाक बंगला चौराहे पर माता ने भक्तों को दर्शन दिए। 

माता का पट खोला गया मंत्र उच्चारण के साथ माता के जयकारे के साथ भक्तों को माता का दर्शन हुआ इस बार डाक बंगला चौराहे पर राजस्थान का सरस्वती मंदिर बनाया गया है 

जो काफी भव्य बना है हर साल डाक बंगला चौराहे पर भव्यता के साथ पूजा होती है।

कंकडबाग में जिंदल क्लाथ माल का हुआ भव्य शुभारंभ, एक ही छत के नीचे मिलेंगे कपड़े के सारे कलेक्शन

पटना: पटना अब फैशन मे भी आगे बढ़ गया है और पटनाइटस भी फैशनेबल हो गये है उसी अनुरूप पटना में हर बड़े से बड़ा फैशन प्रोडक्ट का अपना शो रूम खुल गया है साथ ही मल्टी ब्रांड्स के शो रूम भी खुले हुए है इसी क्रम मे पटना के कंकडबाग मे पंचशिव मंदिर के नजदीक जिंदल क्लाथ माल का भव्य उद्घाटन पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी , पूर्व पार्षद माला सिन्हा, पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी के कर कमलो द्वारा किया गया। 

जिंदल क्लॉथ मॉल के प्रबंध निदेशक बजरंग अग्रवाल ने बताया कि हमारे माल में अब एक ही छत के नीचे सभी ब्रांड के क्लाथ एवं रेडीमेड कपड़ों के ढेर सारे कलेक्शन के साथ ही होम डेकोरेशन की सभी आवश्यक सामग्री की सम्पूर्ण रेंज किफायती दर पर उपलब्ध है । 

 4 मंजिल के इस माल उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में ग्राहकों ने बढ़ चढ़ कर खरीदारी की और लॉन्चिंग ऑफर का भी लाभ उठाया , मॉल प्रबंधन के द्वारा भी ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किये गए थे ।

34 साल से आशियाना नगर दुर्गा पूजा समिति में की जा रही है मां की आराधना

 

राजधानी के पूजा पंडालो में माता के दर्शन के लिए पट देर रात से खुलने शुरू हो गए।

जहाँ सुबह से ही बंगाली पूजा पंडालो में माता के दर्शन होने शुरू हो गए वही देर रात आशियाना नगर में माता के दर्शन के लिए पट खोले गए।माता के दर्शन के लिए भारी भीड़ देर रात तक पूजा पंडालो में लगी रही।

माता के पट खुलने से पहले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी और मंत्रोचारण के बीच माता के दर्शन के लिए पट खोले गए।

दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धाल भी काफी भाव विह्वल नजर आए और जमकर माता के जयकारे लगाए गए।

 आशियाना नगर पूजा समिति फेज वन के पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सप्तमी के दिन हलुआ का भोग मां को अर्पण किया जाएगा अष्टमी को खीर पुरी का भोग लगाया जाएगा वहीं नवमी के दिन खिचड़ी का महा भोग मां को अर्पण किया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील किया कि मां का प्रसाद लेने वह पंडाल में जरूर पहुंचे वही पंडित दशरथ नंदन महाराज ने बताया कि रात्रि बेला में मां का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है 

21 अक्टूबर बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा के गीतों पर झूमेंगे पटनावासी

पटना : नवरात्रि के जश्न को खास बनाने के लिए पटना में 21 अक्टूबर को डांडिया नाईट - 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं जो अपने धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को झूमाएंगे। 

उक्त बात की जानकारी दानापुर स्थित होटल इत्सुकी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ओरिनो लाइफ के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार ने दी। 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन दानापुर ऑफिसर्स क्लब में शाम 5 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करने जा रहे हैं। 

वहीं कार्यक्रम की सह संयोजक खुशबू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारेगामा फेम सिंगर दिवेश राज व प्रिया कुमारी अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। जबकि चर्चित डांस ट्रूप बूगी वूगी डांस अकेडमी भी अपने प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार - चाँद लगाएंगे। 

मौके पर उपस्थित गायक अल्ताफ राजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पटना से मेरा गहरा लगाव है। जब भी मैं बिहार आता हूँ, यहाँ के लोगों का बहुत प्यार मिलता है। मेरी कोशिश रहेगी की इस बार भी अपने प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर सकूँ और उनके नवरात्रि के त्योहार को यादगार बना सकूँ। मौके पर ओरिनो लाइफ से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

*पटना सेंट्रल स्कूल में CBSE जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, 1600 से अधिक बच्चो ने लिया हिस्सा

पटना : राजधानी के पटना सेंट्रल स्कूल में CBSE जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के 1600 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया है।

3 दिनों तक चलने वाले चम्पियनशिप पर आचार्य सुदर्शन महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री के खेलों इंडिया के तहत ये आयोजन किये गए है और इसमें बच्चो ने बेहतरीन किया है।

इस तरह के खेलों से बच्चों का विकास होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : राजधानी पटना के एक होटल में युवती की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक होटल के कमरे में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं घटना के बाद होटलकर्मियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास एक निजी होटल के कमरा नं 303 की है। बताया जा रहा है कि होटल के इस कमरे को बीते 19 अक्तूबर को गजेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने बुक कराया था। जिसमे गजेंद्र कुमार और शोभा कुमारी का आईडी लगाया गया है।

वहीं कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आज लगभग 12 बजे दिन में होटल संचालक के द्वारा कोतवाली थाना में सूचना दी गई। जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि कमरे में एक युवकी की खून से लथपथ बॉडी जमीन पर गिर हुआ है। जिसकी मौत नजदीक से गोली मारने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए PMCH भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि युवती मौत संदेहास्पद है। कमरे में सिंदूर बिखरा पड़ा था, एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं होटल संचालक के द्वारा पुलिस को बताया गया की बीते कल सिर्फ गजेंद्र यहां कमरे में ठहरे थे। उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार गजेंद्र कुमार और शोभा कुमारी पति पत्नी है इनकी आईडी है जिसमे यह जहानाबाद जिले के रहने वाले बताया गया। पुलिस ने CCTV चेक किया है जिसमें युवक को देखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका युवक से होटल में मिलने आज शुक्रवार को ही आई थी।

वही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बताया जा रहा कि युवती की हत्या कट्टे से सर में गोली मारकर की गई है। फिलहाल घटना की असली वजह क्या हैं यह जांच की विषय है। पुलिस इसकी जांंच कर रही है। 

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

पटना से मनीष प्रसाद