राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की जयन्ती मनायी गई

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की जयन्ती पूर्व मंत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल की अध्यक्षता में मनायी गई। 

इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्तागण भाग लिए ,जहां पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल सहित पार्टी के नेता एवं पदाधिकारियों ने डाॅ0 श्रीकृष्ण सिंह जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। 

पटना से मनीष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार थक गए हैं, बीमार हो चुके हैं, कब क्या बोलेंगे यह उनको भी पता नहीं

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने की उनके बातों का गलत मतलब निकल गया है। इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार थक गए हैं बीमार हो चुके हैं और कब क्या बोलेंगे यह उनका भी पता नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी से किसी ने भगाया नहीं था दोनों बार प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए खुद वह बीजेपी से बाहर गए थे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो अपना उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि यह बच्चा उत्तराधिकार है लेकिन यह जनता ने नहीं कहा है और जनता तय करेगी की उत्तराधिकारी कौन है नीतीश कुमार के द्वारा यह कहने की बीजेपी को ट्यूशन लेने की आवश्यकता है।

 इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह बुजुर्ग है और हम उनसे ट्यूशन लेने के लिए तैयार है लेकिन ट्यूशन में सीखना क्या है यह नीतीश कुमार बताएं ।

पटना से मनीष

डाक बंगला चौराहे पर माता का पट खुला,माता के दर्शन लिए भक्तों का आना शुरू

शारदीय नवरात्र का आज सप्तमी है सप्तमी पूजा के साथ-साथ राजधानी में माता के दर्शन भक्तों को होने शुरू हो गए है राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित डाक बंगला चौराहे पर माता ने भक्तों को दर्शन दिए। 

माता का पट खोला गया मंत्र उच्चारण के साथ माता के जयकारे के साथ भक्तों को माता का दर्शन हुआ इस बार डाक बंगला चौराहे पर राजस्थान का सरस्वती मंदिर बनाया गया है 

जो काफी भव्य बना है हर साल डाक बंगला चौराहे पर भव्यता के साथ पूजा होती है।

कंकडबाग में जिंदल क्लाथ माल का हुआ भव्य शुभारंभ, एक ही छत के नीचे मिलेंगे कपड़े के सारे कलेक्शन

पटना: पटना अब फैशन मे भी आगे बढ़ गया है और पटनाइटस भी फैशनेबल हो गये है उसी अनुरूप पटना में हर बड़े से बड़ा फैशन प्रोडक्ट का अपना शो रूम खुल गया है साथ ही मल्टी ब्रांड्स के शो रूम भी खुले हुए है इसी क्रम मे पटना के कंकडबाग मे पंचशिव मंदिर के नजदीक जिंदल क्लाथ माल का भव्य उद्घाटन पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी , पूर्व पार्षद माला सिन्हा, पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी के कर कमलो द्वारा किया गया। 

जिंदल क्लॉथ मॉल के प्रबंध निदेशक बजरंग अग्रवाल ने बताया कि हमारे माल में अब एक ही छत के नीचे सभी ब्रांड के क्लाथ एवं रेडीमेड कपड़ों के ढेर सारे कलेक्शन के साथ ही होम डेकोरेशन की सभी आवश्यक सामग्री की सम्पूर्ण रेंज किफायती दर पर उपलब्ध है । 

 4 मंजिल के इस माल उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में ग्राहकों ने बढ़ चढ़ कर खरीदारी की और लॉन्चिंग ऑफर का भी लाभ उठाया , मॉल प्रबंधन के द्वारा भी ग्राहकों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किये गए थे ।

34 साल से आशियाना नगर दुर्गा पूजा समिति में की जा रही है मां की आराधना

 

राजधानी के पूजा पंडालो में माता के दर्शन के लिए पट देर रात से खुलने शुरू हो गए।

जहाँ सुबह से ही बंगाली पूजा पंडालो में माता के दर्शन होने शुरू हो गए वही देर रात आशियाना नगर में माता के दर्शन के लिए पट खोले गए।माता के दर्शन के लिए भारी भीड़ देर रात तक पूजा पंडालो में लगी रही।

माता के पट खुलने से पहले विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी और मंत्रोचारण के बीच माता के दर्शन के लिए पट खोले गए।

दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धाल भी काफी भाव विह्वल नजर आए और जमकर माता के जयकारे लगाए गए।

 आशियाना नगर पूजा समिति फेज वन के पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सप्तमी के दिन हलुआ का भोग मां को अर्पण किया जाएगा अष्टमी को खीर पुरी का भोग लगाया जाएगा वहीं नवमी के दिन खिचड़ी का महा भोग मां को अर्पण किया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील किया कि मां का प्रसाद लेने वह पंडाल में जरूर पहुंचे वही पंडित दशरथ नंदन महाराज ने बताया कि रात्रि बेला में मां का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है 

21 अक्टूबर बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा के गीतों पर झूमेंगे पटनावासी

पटना : नवरात्रि के जश्न को खास बनाने के लिए पटना में 21 अक्टूबर को डांडिया नाईट - 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं जो अपने धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को झूमाएंगे। 

उक्त बात की जानकारी दानापुर स्थित होटल इत्सुकी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ओरिनो लाइफ के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार ने दी। 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन दानापुर ऑफिसर्स क्लब में शाम 5 बजे से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करने जा रहे हैं। 

वहीं कार्यक्रम की सह संयोजक खुशबू गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सारेगामा फेम सिंगर दिवेश राज व प्रिया कुमारी अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन करेंगे। जबकि चर्चित डांस ट्रूप बूगी वूगी डांस अकेडमी भी अपने प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार - चाँद लगाएंगे। 

मौके पर उपस्थित गायक अल्ताफ राजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पटना से मेरा गहरा लगाव है। जब भी मैं बिहार आता हूँ, यहाँ के लोगों का बहुत प्यार मिलता है। मेरी कोशिश रहेगी की इस बार भी अपने प्रस्तुति से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर सकूँ और उनके नवरात्रि के त्योहार को यादगार बना सकूँ। मौके पर ओरिनो लाइफ से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

*पटना सेंट्रल स्कूल में CBSE जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, 1600 से अधिक बच्चो ने लिया हिस्सा

पटना : राजधानी के पटना सेंट्रल स्कूल में CBSE जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के 1600 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया है।

3 दिनों तक चलने वाले चम्पियनशिप पर आचार्य सुदर्शन महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री के खेलों इंडिया के तहत ये आयोजन किये गए है और इसमें बच्चो ने बेहतरीन किया है।

इस तरह के खेलों से बच्चों का विकास होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : राजधानी पटना के एक होटल में युवती की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक होटल के कमरे में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं घटना के बाद होटलकर्मियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास एक निजी होटल के कमरा नं 303 की है। बताया जा रहा है कि होटल के इस कमरे को बीते 19 अक्तूबर को गजेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने बुक कराया था। जिसमे गजेंद्र कुमार और शोभा कुमारी का आईडी लगाया गया है।

वहीं कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आज लगभग 12 बजे दिन में होटल संचालक के द्वारा कोतवाली थाना में सूचना दी गई। जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि कमरे में एक युवकी की खून से लथपथ बॉडी जमीन पर गिर हुआ है। जिसकी मौत नजदीक से गोली मारने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए PMCH भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि युवती मौत संदेहास्पद है। कमरे में सिंदूर बिखरा पड़ा था, एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं होटल संचालक के द्वारा पुलिस को बताया गया की बीते कल सिर्फ गजेंद्र यहां कमरे में ठहरे थे। उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार गजेंद्र कुमार और शोभा कुमारी पति पत्नी है इनकी आईडी है जिसमे यह जहानाबाद जिले के रहने वाले बताया गया। पुलिस ने CCTV चेक किया है जिसमें युवक को देखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका युवक से होटल में मिलने आज शुक्रवार को ही आई थी।

वही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बताया जा रहा कि युवती की हत्या कट्टे से सर में गोली मारकर की गई है। फिलहाल घटना की असली वजह क्या हैं यह जांच की विषय है। पुलिस इसकी जांंच कर रही है। 

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा के साथ जाने की कयासबाजी पर बोले मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के बीजेपी से दोस्ती वाले बयान को तोड़ मरोड़ कर किया जा रहा पेश

पटना : बीते गुरुवार को मोतिहारी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जबतक वे जीवित है बीजेपी से दोस्ती बनी रहेगी। उनके इस बयान के बाद प्रदेश मे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। यह मायने निकाला जाने लगा कि नीतीश कुमार एकबार फिर बीजेपी के साथ जा सकते है। 

इधर बयान को लेकर गरम हुए चर्चाओं के बाजार के बीच आज शुक्रवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की टिप्पणी पर स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ पुराने संबंध हैं। अगर कहा है तो इसमें गलत क्या है। 

भाजपा में कई ऐसे सीनियर लीडर हैं जो नीतीश कुमार के साथ राजनीति में रहे। कई लोगों ने नीतीश सरकार से अलग होने के बाद नीतीश कुमार से आग्रह किया कि उन्हें सरकारी घर से बाहर न किया जाए। वे स्वेच्छा से आवास खाली कर देंगे। नीतीश कुमार ने उन्हें मोहलत दी। 

उन्होंने इसे नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेताओं की दोस्ती का उदाहरण बताते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम व मेडिवर्सल फाउंडेशन के द्वारा बिहार केसरी सम्मान समारोह का किया जायेगा आयोजन, प्रदेश के दिग्गज विभूतियों को किया जाएगा

पटना - बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम व मेडिवर्सल फाउंडेशन के द्वारा बी आई ए के सभागार में बिहार केसरी सम्मान समारोह में प्रदेश के दिग्गज विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। 

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के मौके पर चिकित्सा, सेवा, शिक्षा, समाजसेवा एवं राजनीति में बेहतर कार्य करनेवाले प्रदेश के लोगों को उनकी कर्मठता एवं विशिष्ट सेवा भावना के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर रहेंगे। 

घुटना प्रत्यारोपण के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ डा निशिकांत कुमार एवं मेडिवर्सल फांउडेशन के नवनीत रंजन ने बताया कि समाज के प्रति हम सबकी जिम्मेवार बनती है। सम्मान समारोह से कार्य करने वाले लोगों का उत्साह बढता है। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्री कृष्ण बाबू हम सबके प्रेरणास्त्रोत रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद