सरायकेला : दलमा जंगल की तराई में बसे चालियामा में डीआइजी अजय लिंडा ने फीता काट कर किया दुर्गा पूजा पंडाल का उदघाटन।
सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चालियामा गांव में श्री श्री सार्वजनीन दुर्गा पूजा समिति जाडूखल द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का मुख्य अतिथि कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा, अति विशिष्ट अतिथि सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला व विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने फीता काट कर उदघाटन किया। ।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोल्हान के डीआइजी अजय लिंडा ने कहा कि मैं दलमा अंचल के में विषय में अखबार में पढ़ा करते थे। आज इस क्षेत्र पहुंचकर बहुत खुशी हुई इस क्षेत्र के निवासी काफी शांति व अमन चैन प्रिय है। उन्होंने कहा कि दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर इस क्षेत्र को माओवादियों से मुक्त कर इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने में अहम योगदान दिया।
इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए पुलिस हमेशा सहयोग करेगी। माता दुर्गा से प्रार्थना है कि आप सभी बहुत खुशी के साथ त्यौहार मनाएं। हम सभी जानते हैं कि बुराई में अच्छाई की जीत है, आज हम लोग यह भी शपथ लें कि इस क्षेत्र में कभी माओवादियों को घुसने नहीं देगें। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र के लोगों से पूर्ण आशा है कि शांति स्थापित करने में सहयोग करेंगे। इसके पूर्व अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्वलन मार्डी ने डीआईजी को मां दुर्गा का प्रतीक चिन्ह, सचिव रामकृष्ण महतो ने उपायुक्त को एवं स्वपन दास ने पुलिस अधीक्षक को माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर पुजा समिति के अध्यक्ष राधा गोविंद सिंह, सचिव पूर्व मुखिया हरिपद सिंह, कोषाध्यक्ष तारापद रजक, मुखिया मंगली सिंह, पंसस अरुण चंद्र गोराई, पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार साव, विपुल सिंह, बुलेट नाग, पद्मालोचन सिंह, जिप सदस्य अनिता पारित, पद्मालोचन सिंह, हीरालाल मल्लिक, शरत सिंह, जगदीश सिंह, श्यामपद सिंह, युधिष्ठिर सिंह, सुभाष मंडल आदि उपस्थित थे।
Oct 21 2023, 11:48