*रामलीला में भगवान श्री राम जन्म का भव्य सुंदर मंचन किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री रामलीला में भगवान श्री राम जन्म का भव्य सुंदर मंचन किया इस मौके पर भारी संख्या में बच्चे महिलाएं श्रद्धालु उपस्थित थे। वृंदावन के कलाकारों ने प्रभु श्री राम के जन्म पर भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी का मंचन करते हुए कहा कि विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार।
प्रभु श्री राम का जन्म होते ही सारी अवधपुरी में हर्षोल्लास छा गया और देवताओं ने पुष्प वर्षा कर हर्ष व्यक्त किया, श्री रामलीला में प्रभु श्री राम एवं उनके भाइयों लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न की बाल लीलाओं का मनभावन वर्णन करते हुए विश्वामित्र द्वारा राक्षसों से यज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम लक्ष्मण को मांगने का मंचन किया गया। रात्रि मेला में वृंदावन के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं एवं नृत्य आधारित लीलाओं का भव्य मंचन किया गया। इस मौके पर श्री रामलीला मैदान पर एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें लगे झूलों में बच्चों ने धमाल मचाया। सुरक्षा की दृष्टि से मेला कमेटी के पदाधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
Oct 20 2023, 21:15