मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो का किया गया शुभारभ
मीरजापुर 15 अक्टूबर 2023- मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो का आयोजन विकास भवन, पथरहिया से किया गया। श्रीअन्न (मिलेट्स) रोड शो का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन, पथरहिया से रवाना किया गया।
रैली को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। इस रैली का उद्ेश्य मोटे अनाजों के उत्पादन और उनके लाभों को लोगों के सामने प्रस्तुत करना और लोगों को इन्हें अपने आहार में शामिल करने के लिए जागरूक करना है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, ने बताया कि मोटे अनाजों का सेवन करने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है साथ ही बताया कि श्रीअन्न (मिलेट्स) के गुणो के प्रति जागरूक करने के लिए मिलेट्स रैली के दौरान सहभागियों की ओर से श्रीअन्न के गुणों को प्रदर्शित करते हुए बैनरों, पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 द्वारा बताया गया कि श्रीअन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, कोदों, सांवा, रागीध्मड़ुआ फसलों को कम लागत में बिना खाद और कीटनाशक दवाओं के उगाया जा सकता है,।
इन फसलों को लगाने पर अधिक जोर दिया गया। आयोजित रोड शो नगर के विभिन्न मार्गो यथा- विकास भवन से भरूहना चैराहा, तहसील चैराहा, पुलिस लाईन, रमईपट्टी, सिविल लाइन, कचहरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फतहां होते हुए उप कृषि निदेशक कार्यालय पिपराडाड़, पर जाकर रोड शो का समापन किया गया।
रोड शो के दौरान श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों को उगाने, मिलेट्स फसलों का व्यवसाय करने, मिलेट्स के व्यंजनों का उपयोग करने, भोजन में शामिल करने तथा अन्य को भी प्रेरणा देने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा श्रीअन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीअन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो, रागीध्मडुआ अनाजों की विविध पोषण विशेषताओं का विश्लेषण करते हुए बताया कि इन को भोजन में शामिल करने से शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है, उन्होंने इन अनाजों को अपनाने के लिए अनुरोध किया। श्रीअन्न (मिलेट्स) रोड शो में जनपद के कृषक उत्पादक संगठन, सहायक विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के समस्त कर्मचारीगण व कृषकगण उपस्थित रहे।
Oct 20 2023, 19:28