*पटना सेंट्रल स्कूल में CBSE जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, 1600 से अधिक बच्चो ने लिया हिस्सा

पटना : राजधानी के पटना सेंट्रल स्कूल में CBSE जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के 1600 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया है।

3 दिनों तक चलने वाले चम्पियनशिप पर आचार्य सुदर्शन महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री के खेलों इंडिया के तहत ये आयोजन किये गए है और इसमें बच्चो ने बेहतरीन किया है।

इस तरह के खेलों से बच्चों का विकास होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : राजधानी पटना के एक होटल में युवती की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक होटल के कमरे में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं घटना के बाद होटलकर्मियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास एक निजी होटल के कमरा नं 303 की है। बताया जा रहा है कि होटल के इस कमरे को बीते 19 अक्तूबर को गजेंद्र कुमार नाम के एक युवक ने बुक कराया था। जिसमे गजेंद्र कुमार और शोभा कुमारी का आईडी लगाया गया है।

वहीं कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आज लगभग 12 बजे दिन में होटल संचालक के द्वारा कोतवाली थाना में सूचना दी गई। जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि कमरे में एक युवकी की खून से लथपथ बॉडी जमीन पर गिर हुआ है। जिसकी मौत नजदीक से गोली मारने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए PMCH भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि युवती मौत संदेहास्पद है। कमरे में सिंदूर बिखरा पड़ा था, एक देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं होटल संचालक के द्वारा पुलिस को बताया गया की बीते कल सिर्फ गजेंद्र यहां कमरे में ठहरे थे। उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार गजेंद्र कुमार और शोभा कुमारी पति पत्नी है इनकी आईडी है जिसमे यह जहानाबाद जिले के रहने वाले बताया गया। पुलिस ने CCTV चेक किया है जिसमें युवक को देखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतिका युवक से होटल में मिलने आज शुक्रवार को ही आई थी।

वही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बताया जा रहा कि युवती की हत्या कट्टे से सर में गोली मारकर की गई है। फिलहाल घटना की असली वजह क्या हैं यह जांच की विषय है। पुलिस इसकी जांंच कर रही है। 

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा के साथ जाने की कयासबाजी पर बोले मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के बीजेपी से दोस्ती वाले बयान को तोड़ मरोड़ कर किया जा रहा पेश

पटना : बीते गुरुवार को मोतिहारी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जबतक वे जीवित है बीजेपी से दोस्ती बनी रहेगी। उनके इस बयान के बाद प्रदेश मे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। यह मायने निकाला जाने लगा कि नीतीश कुमार एकबार फिर बीजेपी के साथ जा सकते है। 

इधर बयान को लेकर गरम हुए चर्चाओं के बाजार के बीच आज शुक्रवार को बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार की टिप्पणी पर स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ पुराने संबंध हैं। अगर कहा है तो इसमें गलत क्या है। 

भाजपा में कई ऐसे सीनियर लीडर हैं जो नीतीश कुमार के साथ राजनीति में रहे। कई लोगों ने नीतीश सरकार से अलग होने के बाद नीतीश कुमार से आग्रह किया कि उन्हें सरकारी घर से बाहर न किया जाए। वे स्वेच्छा से आवास खाली कर देंगे। नीतीश कुमार ने उन्हें मोहलत दी। 

उन्होंने इसे नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेताओं की दोस्ती का उदाहरण बताते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम व मेडिवर्सल फाउंडेशन के द्वारा बिहार केसरी सम्मान समारोह का किया जायेगा आयोजन, प्रदेश के दिग्गज विभूतियों को किया जाएगा

पटना - बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम व मेडिवर्सल फाउंडेशन के द्वारा बी आई ए के सभागार में बिहार केसरी सम्मान समारोह में प्रदेश के दिग्गज विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। 

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के मौके पर चिकित्सा, सेवा, शिक्षा, समाजसेवा एवं राजनीति में बेहतर कार्य करनेवाले प्रदेश के लोगों को उनकी कर्मठता एवं विशिष्ट सेवा भावना के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर रहेंगे। 

घुटना प्रत्यारोपण के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ डा निशिकांत कुमार एवं मेडिवर्सल फांउडेशन के नवनीत रंजन ने बताया कि समाज के प्रति हम सबकी जिम्मेवार बनती है। सम्मान समारोह से कार्य करने वाले लोगों का उत्साह बढता है। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्री कृष्ण बाबू हम सबके प्रेरणास्त्रोत रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

सीएम के बयान को लेकर मचे बवाल पर बीजेपी के साथ-साथ मीडिया पर बरसे जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कही यह बात

पटना : बीते गुरुवार को मोतिहारी में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जबतक वे जीवित है बीजेपी से दोस्ती बनी रहेगी। उनके इस बयान के बाद प्रदेश मे चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। यह मायने निकाला जाने लगा कि नीतीश कुमार एकबार फिर बीजेपी के साथ जा सकते है। 

इसी बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीधे-सीधे बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि सीएम के बयान का बीजेपी वाले गलत मायने निकाल रहे है उनका नजरिया खराब है। राजनीत करने का मतलब दुश्मनी नही है। हमलोग रोज बोलते है सुशील मोदी हमारे मित्र है। व्यक्तिगत सम्बन्ध को राजनीति से जोड़ने का काम मीडिया करती है। मीडिया ने नीतीश कुमार के साथ बेईमानी की है

ललन सिंह ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी धोखेबाज पार्टी है। 2020 में नीतीश कुमार की पीठ में छुरा भोंका। एक नेता के साथ मिलकर षड्यंत्र किया था। व्यक्तिगत सम्बद्ध पर नीतीश कुमार ने कहा था। बिलाय के भाग्य से छींका नही टूटेगा। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार है। उनका लक्ष्य 2024 में बीजेपी से मुक्त भारत बनाना है। 5 राज्यो के चुनाव परिणाम पर कहा जब परिणाम आएग तो देखियेगा 3 दिसम्बर को पता चल जाएगा। देख लीजियेगा।

वीहं नमो ट्रेन के चलाने पर कहा कि पूरा देश और इतिहास नमो के नाम से लिखा जा रहा है। संविधान में संसोधन कर देंगे। नमो संविधान के नाम से जाना जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना के इन जगहों पर मां का खुला पट्ट, दर्शन को पहुंचने लगे श्रद्धालु

पटना : राजधानी पटना में चारो-ओर दुर्गा पूजा की धूम मची है। एक से बढ़कर एक पंडाल और जगमग करते लाईटो से पूरा राजधानी सज गया है।

आज षष्टि है और कल सप्तमी से मां का पट्ट खुल जायेगा।

वैसे बंगाली पूजा विधि के अनुसार आज षष्टी को पटना के बंगाली अखाड़ा,पी एन एंगलो के पूजा पंडालो मे मां का पट्ट दर्शन के लिए खोल दी गई है।  

बंगाली पूजा विधि से आज से पूजा प्रारंभ की गई है। राजधानी के प्रसिद्ध कालीबाड़ी में, एंग्लो स्कूल में सहित तमाम बंगाली पूजा समितियां के द्वारा माता के दर्शन को भक्तों के लिए खोल दिया गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

नवरात्र में माता की कई तरह के सामानों से बनी है मूर्तिया, आइए इन प्रतिमाओं को बनाने वाले कलाकारों से जानते है कैसे देते इसे आकार

पटना - शारदीय नवरात्रि में माता के विभिन्न रूपों की पूजा हो रही है राजधानी के कई पंडालो में माता की मूर्तियों की पूजा हो रही है। राजधानी में ऐसे भी कलाकार है जो की माता की मूर्तियों को विभिन्न उपयोग के सामानों से बनाने के लिए मशहूर है।

कलाकार जितेंद्र और चंदन जो लगातार कई सालों से माता की मूर्तियां विभिन्न उपयोगी चीजों से मनाते आ रहे हैं इस बार जितेंद्र और चंदन ने कुल पांच मूर्तियां बनाई है जो की विभिन्न उपयोग के सामानों की है।

जितेंद्र मूर्तिकार ने बताया कि इस बार माता की मूर्तियां ड्राई फ्रूट्स ,पान मसाला, मोर पंख और मेडिसिन से बनाई गई है।

कलाकार चन्दन ने यह भी बताया कि यह मूर्तियां राजधानी के कई पंडालो में जाएगी और इसकी डिमांड होती है लोग इस तरह की मूर्तियों को देखना पसंद करते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना नगर निगम स्टेंडिंग कमिटी की हुई बैठक, इन 18 एजेंडों को दी गई मंजूरी

पटना : आज नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पटना नगर निगम स्टेंडिंग कमिटी की बैठक हुई। जिसमे कूल 18 एजेंडों पर स्वीकृति दी गई। इस दौरान पटना महापौर सीता साहू भी मौजूद रहीं।

निगम आयुक्त ने कहा कि छठ के लिए कई एजेंडों को पास किया गया है जिसमे घाटो के निर्माण ,तालाबो के निर्माण साफ सफाई शामिल है। निगम आयुक्त ने बताया कि घाटो पर पेयजल और सभी सुविधाओं के लिए स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि खतरनाक घाटों की सूचना जिला प्रसाशन और आपदा विभाग से मिलने के बाद उसकी घेराबन्दी की जाएगी।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम राजधानी में स्ट्रीट लाइट को जलाने और बन्द करने के लिए ccms तकनीक से लैस करेगा। सबसे पहले हाई मास्क लाइट में इसका प्रयोग होगा। जिससे कि लाइट जल रही है या बन्द है इसकी सूचना तकनीक माध्यम से निगम के कंट्रोल रूम को मिल सकेगी।

यही नही जल संरक्षण की दिशा में भी निगम ने पहल की है और जो भी वर्षा के पानी को अपने घरों की छतों पर हार्वेस्ट करना चाहते है निगम उनको मामूली राशि पर विशेषज्ञ की सुविधा मुहैया कराएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार भाजपा के क्यू आर कोड का लोकार्पण, बिहार प्रभारी ने कहा-बिहार प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जुड़ना और भी होगा सरल

पटना : बिहार भाजपा के क्यू आर कोड का आज लोकार्पण किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से क्यू आर कोड का लोकार्पण किया। 

भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश सोशल मीडिया प्लेटफार्म ( फ़ेसबुक , इंस्टाग्राम , एक्स और यूट्यूब ) क्यू आर कोड का आकार गोल है , जो One Earth , One family, One future से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इसके मध्य में कमल का फूल है जो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीयता को दर्शाता है।

इस मौके पर भाजपा बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि इस क्यू आर कोड के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जुड़ना और भी सरल हो जाएगा।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज सोशल मीडिया की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। सोशल मीडिया के जरिए भाजपा से अधिक से अधिक जुड़ रहे हैं। क्यू आर कोड के लॉन्चिंग के बाद अधिक संख्या में सरल तरीके से लोग भाजपा से जुड़ सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस क्यू आर कोड को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के प्रत्येक संगठनात्मक ज़िलों में लगाया जाएगा, जिससे लोग अपने क्षेत्र से ही भाजपा से जुड़ सकें। 

इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा के सभी महामंत्री राजेश वर्मा, मिथलेश तिवारी ,ललन मण्डल, शिवेश राम , जगन्नाथ ठाकुर,सोशल मीडिया प्रमुख अनमोल सोवित उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

मेंटर्स एडुसर्व निदेशक आनंद जायसवाल की छात्र-छात्राओं को सलाह, आईआईटीयन और डॉक्टर बनना चाहते हैं तो छठवीं कक्षा से शुरू कर दें तैयारी

पटना : दक्षिण भारत के विद्यार्थी ज्यादातर आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉपर रहते हैं या टॉपर की लिस्ट में होते हैं। इसकी वजह उनके तैयारी करने का तरीका है। वहां बच्चे छठवीं या सातवीं कक्षा से ही आईआईटी और मेडिकल की तैयारी शुरू कर देते हैं। ऐसे में 11वीं कक्षा में पहुंचने से पहले ही उनका आधा से अधिक सिलेबस पूरा हो चुका होता है। तो बचे हुए समय को वो रिवीजन में लगाते हैं। इस वजह से दक्षिण भारत का सफलता दर इन परीक्षाओं में ज्यादा है। यह बातें पूर्वोत्तर भारत की अग्रणी कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक और आईआईटी टॉपर के भौतिकी गुरू आनंद कुमार जायसवाल ने कही। श्री जायसवाल सोमवार को गांधी मैदान स्थित बापू सभागार हौल में पांचवीं, छठवीं, सातवीं, आठवीं एवं नवमीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि मेंटर्स एडुसर्व इसी फॉर्मूले पर काम कर रहा है। मेंटर्स एडुसर्व की ओर से छठवीं कक्षा से ही बच्चों को ट्रेंनिग देना या फाउंडेशन कोर्स कराना शुरू कर दिया जाता है। इससे बच्चों के रिजल्ट में भी सुधार देखा गया है। खासकर, गणित एवं विज्ञान विषयों में वो बेहतर अंक प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह मैथेमैटिकल ओलंपियाड, जूनियर साइंस ओलंपियाड, एनटीएसई आदि परीक्षाओं के लिए मानसिक मजबूती चाहिए। यह स्कूल में संभव नहीं है। यह काम हमलोग अपने संस्थान में करते हैं। सेमिनार में राज्यभर से स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक आए थे।

ट्रेनिंग प्रक्रिया से बढ़ती है गणित एवं विज्ञान विषयों के प्रति रूचि: 

भौतिकी के विख्यात शिक्षक आनंद कुमार जायसवाल ने बच्चों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि छठवीं, सातवीं, आठवीं, नवमीं एवं दसवीं कक्षा के बहुत सारे चैप्टर का विस्तार या वृहद रूप आगे की कक्षाओं में पढ़ना होता है। ऐसे में हम वर्तमान कक्षा का चैप्टर पढ़ाने के बाद आगे की कक्षा का सिलेबस भी थोड़ा-थोड़ा पढ़ाना शुरू कर देते हैं। यहां तक की आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्नों को भी अक्सर बच्चों को पेश करते हैं। ऐसे में ये बच्चे पूर्व से ही अपने आगे के सिलेबस के फ्रेंडली हो जाते हैं। इस ट्रेनिंग प्रक्रिया से बच्चों में गणित एवं विज्ञान विषयों के प्रति रूचि भी बढ़ती है। 

एडवांस सिलेबस पढ़े बिना मैथेमैटिकल ओलंपियाड, जूनियर साइंस ओलंपियाड, एनटीएसई में सफलता मुश्किल: 

श्री आनंद कुमार जायसवाल ने कहा कि इस ट्रेनिंग से सिर्फ आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ही सफलता की संभावना नहीं बढ़ जाती, बल्कि कई और फायदें होते हैं। हाई स्कूल स्तर के बच्चे ही मैथेमैटिकल ओलंपियाड, जूनियर साइंस ओलंपियाड, एनटीएसई आदि में भाग लेते हैं। लेकिन इन परीक्षाओं में थोड़े एडवांस प्रश्न होते हैं। ऐसे में सिर्फ स्कूल का सिलेबस पढ़ कर इसमें उत्तीर्ण नहीं हुआ जा सकता है। इस वजह से भी छठवीं से ही फाउंडेशन कोर्स कराते हैं। इस फाउंडेशन कोर्स या ट्रेनिंग प्रोग्राम में आईआईटी और मेडिकल की तैयारी करानेवाले शिक्षक ही पढ़ाते हैं।

मेंटर्स एडुसर्व ने नए सत्र (2024-25) में एडमिशन की घोषणा कर दी है: 

मेंटर्स एडुसर्व ने नए सत्र में एडमिशन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही एडवांस बैच की तारीख भी घोषित की जा चुकी है। कक्षा 8वीं से 11वीं तक में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए एडवांस बैच 14 दिसम्बर 2023 से शुरू हो रहा है। साथ ही कक्षा 8वीं से 11वीं तक में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बैच 04 अप्रैल 2024 से भी शुरू हो रहा है। कक्षा 6वीं एवं 7वीं में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए एडवांस बैच 04 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है। इस एडवांस बैच में नामांकन लेने पर दोहरे लाभ के रूप में विद्यार्थियों को अर्ली फीस बेनिफिट भी दिया जा रहा है, ताकि वो अपनी पढ़ाई जल्दी शुरू कर सकें। अभी नामांकन पिछले सत्र के फीस पर ही हो रही है और साथ ही विद्यार्थियों को सर्वाधिक छात्रवृत्ति भी दी जा रही है। एडवांस बैच से संबंधित सभी जानकारी के लिए विद्यार्थी 9569668800 पर संपर्क कर सकते हैं।