*इकोटारस सस्टेनेबल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को प्रदेश सरकार से मिली मंजूरी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में प्रेस्ड बायोगैस व बायो डीजल के अंतर्गत इकोटारस सस्टेनेबल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को प्रदेश सरकार से मिली मंजूरी।
इकोटारस सस्टेनेबल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकैचनपुर टप्पा, ढखेरा, लहरपुर के डायरेक्टर सलिल कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी नेडा द्वारा 20 निवेशकों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे जिनमे यूपी सरकार ने 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
इन 12 प्रस्तावों
की मंजूरी में जनपद सीतापुर में प्लांट लगाने वाली इकोटारास सस्टेनेबल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भी स्वीकृति मिल गई है । सलिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 करोड़ में लगने वाली यह फैक्ट्री जल्द ही 5 हजार किलोग्राम प्रतिदिन बायोगैस के साथ जैविक खाद का भी उत्पादन करेगी, कंपनी द्वारा जल्द ही फैक्ट्री का निर्माण कर उत्पादन को प्रगति दी जाएगी जिससे क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस की उपलब्धता हो सकेगी साथ ही क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा फैक्ट्री लगाने के लिए जगह का चयन कर शीघ्र निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
Oct 20 2023, 16:19