मिशन शक्ति के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर स्थित आइकॉन कॉलेज ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल में मिशन शक्ति के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। प्रदेश सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वालंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत स्थानीय कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में ग्राम गणेशपुर स्थित आइकॉन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पैरामेडिकल में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिसमें लंबी दौड़ खो-खो, कबड्डी, हाई जंप , रस्सा कसी, स्पून एंड लेमन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, तथा बालिकाओं को सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक किया गया, उपस्थित बालिकाओं को मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक योगिता नेगी, उपनिरीक्षक ऋषभ यादव, आरक्षी जयप्रकाश बाजपेई, आरक्षी विजय प्रताप सिंह, महिला आरक्षी अनीता, रूपा विश्वकर्मा ने शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090,112,1076,1098 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय में उनके प्रयोग हेतु बताया गया और महिला अपराधों के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया।, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजई बालिकाओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया, इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक अशरफ बिलाल, अवनीश मिश्रा, प्रधान विवेक शुक्ला, दिनेश पटेल सहित हॉस्पिटल का स्टाफ , विजई प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Oct 20 2023, 16:19