वृंदावन धाम से आए कलाकारों के द्वारा श्री रामलीला का भव्य मंचन किया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री रामलीला मैदान पर बाबा जसवंत रास मंडल वृंदावन धाम से आए कलाकारों के द्वारा श्री रामलीला का भव्य मंचन किया गया, प्रथम दिवस भगवान की पूजा अर्चना कर नारद मोह का मंचन किया गया ।
इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु बच्चे महिलाएं उपस्थित थे। वृंदावन धाम के कलाकारों ने महर्षी नारू के अहंकार कि उन्होंने कामदेव को जीत लिया है उनके अभियान या अहंकार को दूर करने के लिए भगवान ने माया रच कर एक सुंदर नगर का निर्माण कर विश्व मोहिनी सुंदरी का निर्माण किया और स्वयंवर में मोहिनी को देखकर महर्षि नारद बैराग्य को भूल गए और भगवान से उनके रूप की कामना की और कहा कि जय विधि नाथ होई हित मोरा, करहु सो बेगि दास मै तोरा ,भगवान ने महर्षि नारद के अहंकार को दूर करने के लिए उन्हें कुरुप बना दिया। कलाकारों ने विश्व मोहिनी द्वारा वरण न करने, शिवजी के गणों को श्राप देने और भगवान को श्राप देने की कथा का भव्य मंचन किया। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी श्रद्धालु, , महिलाएं, बच्चे उपस्थित वह सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद था।



Oct 20 2023, 16:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k