जिलेवासियों से डीएम की अपील, पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गापूजा का पर्व
रोहतास : दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ आज गुरुवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में संयुक्त ब्रीफिंग की।
डीएम ने कहा कि रावण वध, दशहरा एवं विसर्जन जुलूस को लेकर 400 से अधिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा सभी पदाधिकारी ड्यूटी के दौरान लगातार चौकस रहेंगे।
भीड़भाड़ वाले इलाकों व संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी तथा छोटी सी छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व को पूरी आस्था एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो जिला प्रशासन संबंधित लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
वहीं एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विसर्जन स्थल, पूजा पंडाल एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
कहा कि वज्र एवं गश्ती दल को भी सक्रिय कर दिया गया है। तथा किसी भी तरह की अफवाह अथवा अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत रोहतास पुलिस को सूचित करें।
एसपी ने कहा कि रोहतास पुलिस पर्व को शांति एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए संकल्पित है। इसलिए सोशल मीडिया सहित जिले के सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथी हीं उन्होंने जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पूरे हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील भी की।
ब्रीफिंग के दौरान उपविकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंदशेखर सिंह, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, ओएसडी राहुल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Oct 19 2023, 17:42