*श्री चन्द्र भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से पूजा अर्चना हवन पूजन कर की गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित उदासीन आश्रम संगत में गुरुवार को श्री चन्द्र भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से पूजा अर्चना हवन पूजन कर की गई। इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
प्राण प्रतिष्ठा पंडित राम नारायण शास्त्री द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई।इस पावन अवसर पर आयोजित हवन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की। ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में कहीं पर भी श्री चंद्र भगवान का मंदिर नहीं है श्री चंद्र भगवान मंदिर की स्थापना स्व राजेन्द्र सिंह यादव की पूण्य स्मृति में एवम बाबा गोविंद दास के मार्ग दर्शन में उनकी पत्नी श्रीमती जय देवी यादव द्वारा की गई है।
इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से बाबा गोविद दास, रामनारायण शास्त्री, उमेश मेहरोत्रा, अखिलेन्द्र यादव, रिंकू यादव, हरीश रस्तोगी, डॉक्टर सौरभ मेहरोत्रा, निखिल मेहरोत्रा, बंशीधर पाठक, गोलू टंडन, शिवसागर मिश्र, रामे बाजपेई ,भगवानदीन त्रिवेदी, विशाल कपूर, श्री धर पांडेय, रामकरन, राजकुमार दत्ता जुगल किशोर दत्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Oct 19 2023, 17:21