*पेट्रोल पंप देर रात पहुंचे बाइक सवार दबंगों ने की मारपीट‚ घटना सीसीटीवी में हुई कैद*

यूपी के कन्नौज जिले में एक पेट्रोल पम्प पर देर रात कुछ दबंगो का कहर देखने को मिला। बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे इन दबंगों ने पेट्रोल पंप पर सो रहे सेल्समैन की चारपाई में पहले तो मोटरसाइकिल की टक्कर मारकर जगाया और फिर उनके किसी बात को लेकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद सुरक्षाकर्मी बीच बचाव भी करता हुआ दिखा। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसके बाद सेल्समैनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस से शिकायत की है।

आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्दपुर स्थित नारायण पेट्रेाल पम्प है। जिसपर सतौरा गांव निवासी विकास दोहरे पुत्र सेवाराम दोहरे सेल्समैन पर काम करते हैं। देर रात जब वह पेट्रोल पंप पर मौजूद थे‚ उस दौरान तीन बाइकों पर अलग–अलग सवार होकर पहुंचे दबंग युवकों ने बाइक से उनकी चारपाई में टक्कर मार दी।

जब उनसे इस बारे में कहा गया ताे दबंग युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया‚ जब उनको गालियां देने से मना किया गया तो सभी लोग एक राय होकर मारपीट पर अमादा हो गये और फिर हांथ में पकड़े हेलमेट से मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते सभी लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान हमारे साथियों ने बीच बचाव किया तो उनको भी मारापीटा।

मारपीट का पूरा मामला सीसीटवी में कैद हो गया। जिसके बाद पीड़ित सेल्समैन ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है।

सेल्समैन लूट का लगाया आरोप

पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में सेल्समैन विकास दोहरे ने पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट के साथ लूट का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसके साथ बाइक से पहुंचे चार दबंग युवकों ने मारपीट की और उसकी जेब में रखे 60 हजार रूपए की नगदी भी निकाल ली। जब उसने शोर मचाया, तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।  

मामले में क्या बोले प्रभारी निरीक्षक

पेट्रोल पम्प पर हुई मारपीट के मामले में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना सीसीटीवी में भी कैद है।

जिसके आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जायेगी।

*कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिये बड़े बयान, बीजेपी पर साधान निशाना*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी से तीन बार लगातार विधायक रहे अनिल दोहरे का शांति पाठ कार्यक्रम थाङ्क पूर्व विधायक अनिल दोहरे 5 अक्टूर को बीमारी के कारण लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में निधन हो गया था। आज उनके शांति पाठ में पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुखी परिवार से मुलाकात की।

इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले आजम खां को लेकर बोले कि हमें न्यायालय पर भरोसा है कि आज नही तो कल मो० आजम खाँ साहब और उनके परिवार को न्याय मिलेगा। उनके खिलाफ बड़ी साजिस की गयी है और बड़े षणयंत्र किये गये है। आज वही षणयंत्र का परिणाम है कि आज उन्हें इस तरीके की सजा का सामना करना पड़ा और उन्होंने यूनिवर्सिटी बनाई और बीजेपी के लोगों का कहना है कि जो बीजेपी के अंदर के लोग हैङ्क जो अंदर लोग बैठे है। उन तक ने कहा कि आजम खाँ मुसलमान है। इसलिए उन्हें इस तरह की सजा का फेंस करनी पड़ रही है।

आजम खां के मामले को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश

आजम खां साहब के ऊपर इसी तरह का हमला हो रहा है। और बड़ी साजिश की बजह से उनके ऊपर इस तरह से व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाये हुए अधिकारी दनके साथ यह साजिश पहले दिन से करते रहे और हो सकता है यह बात मै गलत कहॅूं। हो सकता है लोग मेरे पर टिप्प्णी करें। लेकिन यह भी हो सकता हैङ्क कि नेता बड़े हैं वो यूनिवर्सिटी बना दींङ्क इसलिए उन्हें यह सजा मिल रही है। आप काम मत करिए बीजेपी की तरहङ्क आप काम मत करिए बस नफरत फैलाइये। जहां आपको जाति की नफरत मिल जाये वहां फौलाइयेङ्क धर्म की नफरत मिल जाये धर्म की फैलाइयेङ्क तो मुझे तो यह लगता है कि कहीं धर्म के कारण उनके साथ इतना अन्याय न हो रहा हो और सबको यकीन हैङ्क यह सब जानते हैं। उन पर इसीलिए अन्याय हो रहा है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी और उनका धर्म दूसरा है।

कांग्रेस गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश

गठबंधन के सवाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि यह तो कांग्रेस को बताना है कि कैसे गठबंधन करना है। परिवारवाद की  अगर किसी ने सबसे पहले चुनाव लड़कर शुरूआत की तो वह योगी जी नेङ्क आप बताइये जो योगी जी के पहले थे उनका क्या रिश्ता थाङ्क तो परिवारवाद तो वहां से शुरू हुआ। तुम यार दूसरे प्रदेश में चले गयेङ्क अपना नही देखोगे। क्या मुख्यमंत्री जी परिवारवाद की वजह से नही उस कुर्सी पर बैठे और उस मठ पर बैठे। उन्हें तो परिवारवाद का दोहरा लाभ मिला। मठ भी मिल गया ओर कुर्सी भी मिल गयी। दोझ्रदो लाख सोंचिए आप इसलिए बीजेपी का परिवारवाद बहुत लम्बा है। बहुत बड़ा है।

मेरठ में फैक्ट्री धमाका पर साधा बीजेपी पर निशाना

अभी सुनने में आया कि मेरठ की एक फैक्ट्री में आग लग गयी और धमाके हुए वहांङ्क जो रखझ्ररखाव ओर बचाव के लिए बुल्डोजर गयाङ्क बुल्डोजर भी उड़ गया होता। उड़ गया है तो अच्छी बात हैङ्क इसे तो उड़ाना ही है बुल्डोजर को और वहां पर सरकार क्या कह रहीङ्क साबुन की फैक्ट्री थीङ्क अरे सैम्पू से कब बिल्डिंगे उड़ने लगी है। साबुन से बिल्डिंग उड़ने लगेगी तो कोई साबुन से नहाएगा ही नही। साबुन में ऐसा केमिकल है जो ऐसी आवाज करेगा या धुआ उड़ा देगा तो कोई नहाएगा ही नही कि बाथरूम से ऐसे धुंआ निकलेगा। सरकार कह रही है कि वह साबुन हैङ्क साबुन की फैक्ट्री है।

आप समझदार लोग हैं पत्रकार साथियोंङ्क वह साबुन की फैक्ट्री नही थी। वहां पर एम्बुनेशन या कोई ऐसी चीज थी जो किसी न किसी चीज के काम आती और वह किसी और की चीज नही थी। वह बीजेपी के नेताओं की फैक्ट्री थी। रिजलेशन ऐरिया में इनलीगल काम करना। रेजलेशन ऐरिया में एक ऐसी जो बहुत ही केमिकल्सङ्क जो खतरनाक हैङ्क उनका इस्तेमाल होना। आखिरकार इनको किसने एनओसी दी। यह पर्यावरण के एनओसी में पैसे ढूंढ़ रही है ये सरकार। आप पता करिए पर्यावरण के एनओसी सरकार पैसा ढूंढ़ रही है और बीजेपी के नेताओं को एनओसी की जरूरत नही। जिस तरह से 0 टोलरेंस बीजेपी नेताओं और कार्यकतार्ओं को है कि वह किसी को भी पीट सकते है।

*इन दिनों देखने को मिल रहा है विचित्र बुखार का कहर, छात्र की मौत से मचा हड़कंप*

कन्नौज। जिले के तालग्राम में बुखार से इकलौते बेटे की मौत से घर में हड़कंप मच गया। इंटरमीडिएट का छात्र था और पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन गुजरात में बुखार आने से किशोर की अस्पताल में ही मौत हो गई।

थानाक्षेत्र के ग्राम तिसौली निवासी महेंद्र सिंह यादव 18 वर्षीय बेटे आनंद सिंह के साथ गुजरात में रह रहे थे । जहां वह एक प्राइवेट नौकरी करके अपने बेटे को पढ़ा-लिखा रहे थे। चार दिन पहले बुखार आने पर उसको निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान कल रात उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजन एंबुलेंस से शनिवार देर शाम शव लेकर गांव पहुंचे। बुखार से इकलौते बेटे की मौत से घर का चिराग बुझ गया। बेटे की मौत से मां बेसुध पड़ी रही।

एकलौता पुत्र था मृतक

म्रतक छात्र कक्षा 12 मे पढ़ रहा था, पढ़ने मे होशियार होने की बजह से उसको उसके पिता अपने साथ गुजरात लिवा ले गए थे; जहां पर पढ़ाई के दौरान अभी चार दिन पहले वह बीमार पड़ गया। उसको बुखार ने बुरी तरह से जकड़ लिया । आनन-फानन उसके पिता ने नर्सिंग होम मे इलाज हेतु भर्ती कराया लेकिन विचित्र बुखार की चपेट मे आकर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

विचित्र बुखार से बढ़ रहे है मरीज

कन्नौज जिले में मौसम के मिजाज में हो रहे बदल से लोग को खांसी, बुखार, दस्त की समस्याएं हो रही है। इस दौरान विचित्र बुखार का कहर भी देखने को मिल रहा है । इसकी चपेट मे हर कोई आता जा रहा है जिससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ्ने से समस्याएं हो रही है। इससे अस्पतालों में मरीजों का हुजूम इलाज के लिये पहुंच रहा है। आज 1538 मरीजों ने सीएचसी और पीएचसी में लगे आरोग्य मेले में इलाज कराया है। जिले के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया।

इसमें 625 पुरुष, 573 महिलाओं के साथ 340 बच्चे भी इलाज कराने पहुंचे। केंद्रों पर सुबह नौ बजे से दोपहर तक मरीजों का आरोग्य केंद्र पर डॉक्टर से इलाज कराते मरीज का तांता लगा रहा। ओपीडी में मरीजों की लंबी लंबी लाइने लगी रही। मेले में मरीजों ने खांसी, बुखार, दस्त का इलाज कराया। डॉक्टरों ने बारी बारी से सभी मरीजों का इलाज किया। कई मरीजों की बीमारियो से संबंधित जांचे भी करवाई। इस समय बुखार के रोगी तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला में आयुष्मान योजना के तहत 59 मरीजों के गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किए गए । स्वास्थ्य कर्मचारियों में 302 रोगियों की कोविड जांच की है।

*कन्नौज मेंं देर रात रोडबेज बस ठेकेदार पर हमला कर की लाखों की लूट*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में देर रात रोडबेज बस के एक ठेकेदार पर हमला कर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। ठेकेदार बस के डीजल का रूपया जमा करने पेट्रोलपम्प जा रहा था‚ उसी दौरान बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर हमला कर दिया‚ जब तक ठेकेदार कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसके बैग में रखे दो लाख रूपये लेकर फरार हो गये। इस बात की सूचना पीड़ित ने पुलिस काे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पूछताछ में जुट गयी तो वहीं इस मामले की जांच के दौरान साक्ष्य जुटाने के लिए फोंरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच–पड़ताल करने में जुट गयी है।

अभिषेक दुबे ने बताया कि भाई ने हमारे पास फोन किया घर पर तो हमने पूछा बताओ भाई इतनी रात को फाेन कैसे किया तो बताया उन्होंने कि हमारे ऊपर हमला हो गया है जिला अस्पताल के पास में। पैसा देने जा रहे थे पेट्रोल पम्प पर डीजल का। तो हमने कहा ठीक है हमला हो गया तो पहले पुलिस को फोन करो तो बोले हम 112 नंबर पर फोन कर चुके हैं तुम जल्दी से यहां आ जाओ तो वैसे ही हम यहां पर आ गये तो जैसे ही हम यहां पर पहुंचे तो 112 नंबर की गाड़ी खड़ी थी और दो लोग पुलिसकर्मी खड़े थे। वह उन्होंने आकर पूछताछ की उसके बाद इंस्पेक्टर साहब आ गये‚ उसके बाद कप्तान साहब आये अब फोरेंसिक टीम भी आ चुकी है।

वह जांच कर रही है देख रही है‚ लेकिन हम एक चीज कहना चाहेंगे आपसे कि जब दो–तीन सेकेंड के अंदर किसी के ऊपर हमला हो‚ तो जस्टीफाई करना मुश्किल होता है में रात में वो भी 10–11 बजे तो हमला तो हुआ है और जानलेवा हमला हुआ है। गोली से हुआ है या किस चीज से हुआ है वह तो जाँच करने के बाद फोरेंसिक टीम ही बता पायेगी। भाई के पास दो लाख रूपये था‚ जो भाई ने मुझे बताया और जो यह पेट्रोल पम्प पर मैनेजर साहब है उनसे बात करके ही पैसा देने आये थे यहां पर। दो लाख रूपये था इनके पास। हमला किया और हमला करने के बाद वह पैसा भी ले गये और जैसे–तैसे जान बच पायी है। भाई हमारे कान्ट्रेक्टर हैं रोडवेज में ठेकेदार‚ उनका जनसेट लगा हुआ है‚कन्नौज बस स्टैण्ड पर और दो बसें चलती हैं कन्नौज डिपो में ही जो कन्नौज कानपुर अपडाउन करती है उनका डीजल यहीं से पड़ता है रिलायंस पेट्रोल पम्प से।

पेट्रोल पम्प सुरक्षाकर्मी ने दी यह जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोलपम्प सुरक्षाकर्मी चंदन सिंह ने बताया कि उन्होंने यहां गाड़ी खड़ी और चिल्ला रहे थे कि चन्दन सिंह गोली मार दी–गोली मार दी। बाहर निकले तो देखा यह घबड़ाये हुए थे। इनकी कार के सीसे में दिखाई दिया था कि गोली का निशान। शिवम् ठेकेदार है। जो यहां पेसा जमा करने आ रहे थे । गाड़ी का डीजल यहां पड़ता है उसी के पैसे दो लाख रूपये लेकर जमा करने आ रहे थे यहां वह भी बदमाश ले गये।

*कन्नौज में पुलिस जिम व गेस्ट हाउस के उद्घाटन में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक‚ महिला सशक्तिकरण को लेकर की कही यह बात*

यूपी के कन्नौज जिले में नवनिर्मित पुलिस जिम व गेस्ट हाउस का उद्घाटन करने रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के बच्चों से जिम भी करवाया। इसके बाद उन्होंने मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ के बारे में जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण की बात कही।

रविवार को कन्नौज पुलिस लाइन पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह का सैल्यूट देते हुए स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा नवनिर्मित पुलिस जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के बच्चों को साथ में लिया और फिर उनसे जिम भी करवाया।

इस दौरान उन्होंने पुलिस गेस्ट हाउस का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के विषय में मिशन शक्ति अभियान के तहत किस तरह से लोगों तक पहुंचाई जाए इसके बारे में भी जानकारी दी। 

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कन्नौज में जो भ्रमण कार्यक्रम है। जैसा आप सभी को ज्ञात भी है कि कल से महिला सशक्तिकरण‚ सुरक्षा और स्वावलंबन इसकी  दिशा में हमारा मिशन शक्ति फेज 4 शुरू किया गया है।

इस फेज में सम्पूर्ण शासन के प्रतिनिधि वह प्रत्येक ग्राम सभा में जाएंगे और इसके साथ –साथ शहर के जो वार्ड है उसमें जायेंगे‚ जहां महिलाओं को सुरक्षा के बारे में‚ सरकार की जो तमाम नीतियां हैं‚ जो योजनाएं है‚ उनके बारे में जागरूक करेंगे और साथ ही साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में और सुरक्षित रहने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे।

इसके साथ ही साथ  पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उनके फिटनेस के लिए भी एक ये नई जिम‚ मॉडर्न जिम जो है। यहां पुलिस अधीक्षक कन्नौज के द्वारा जो तैयार की गयी है‚ जिसका आज विधिवत शुभारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के अतिरिक्त अभी मेरे द्वारा साइबर सेल और महिला सुरक्षा से संबंधित जो हमारे साथी है उनके बारे में समीक्षा की गई है। 

*कन्नौज : नवरात्रि में घर-घर कलश स्थापित कर हुई माँ नवदुर्गा स्थापना*

कन्नौज जिले में नवरात्र के पावन पर्व पर प्रथम दिवस घरों व मंदिरों में साज सज्जा के साथ नव दुर्गा मां के नौ रूपों के साथ कलश स्थापित कर स्थापना का शुभ कार्य सम्पन्न किया गया। नवरात्रि के प्रथम दिवस पर घर-घर विराजमान हुई। सनातन धर्म से चली जा रही परंपरा से नवरात्र में मां अपने नौ रूपों के साथ विराजमान रहेगी। गांव का देहात क्षेत्र में बड़े ही हर्ष के साथ लोग घरों में कलश स्थापित कर भक्ति भाव से मां की आराधना करेंगे।

नवरात्र की प्रथम दिवस मां शैलपुत्री की विधवत पूजन पाठ का कार्यक्रम होना है। मसल पुत्री सौभाग्य की देवी बताई गई है। सौभाग्य की प्राप्ति के लिए माताएं बहने आज के दिन व्रत उपवास रखकर इसकी शुरुआत करेगी। नौ दिनों तक व्रत रखेंगी। मां शैलपुत्री की कृपा से सभी सुख प्राप्त होते हैं । सभी सुख प्राप्त के लिए पूजा अर्चना करेंगे। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण माता का नाम शैलपुत्री पड़ा। नवरात्र के नौ दिनों के साथ नौ रंगो का भी महत्व बताया गया है।

कलश स्थापित कर की गई प्रथम शैलपुत्री देवी जी की पूजा-अर्चना

रविवार प्रातः होते ही घरों में वैदिक विधान से कलश स्थापित कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करेगी। आज से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर नौ रूपों में विराजमान रहेगी। नवरात्रि की पहले दिन घट स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू हो जाती है। घर-घर मंदिर मंदिर मे मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा मूर्ति पर लोगों का आस्था का जनसैलाब उमड़ता दिखाई देगा। प्रातः होते ही मंदिरों में भक्ति पहुंचकर मां की आराधना करते दिखाई देंगे।

आज से भक्ति रस में डुबकी लगाते नजर आएंगे श्रद्धालु

घरों में घट स्थापित कर नवदुर्गा नवरात्रि पर मां की प्रतिमा पर पूजा पाठ करते लोग नजर आएंगे। हिंदू रीति रिवाज से नवरात्र का बहुत ही महत्व बताया गया है। जगह-जगह मां की विशाल जागरण कार्यक्रम होते दिखाई देंगे। मां शैलपुत्री की प्रथम दिवस पर भक्ति आस्था में डुबकी लगाते नजर आएंगे। घरों में मां के भजन की गूंज रहेगी। जय माता दी के नाम के जयकारे के साथ घर-घर में मां की मूर्ति स्थापना की जाएगी।

शारदीय नवरात्रि पर सजने लगे मां के दरबार, जानें सात बहनें आखिर कैसे बनी देवी

कन्नौज- शारदीय नवरात्र कल से शुरू होने को हैं। जिसको लेकर मंदिरों से लेकर घर और बाजारों में हर कहीं उत्सव का माहौल है। एक तरफ शनिवारी अमावस्या पर पितरों की विदाई हुई तो दूसरी तरफ कल से होने वाले मां के नवरात्र के आगमन को लेकर मंदिरों और घरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मां आदि शक्ति के स्वागत के लिए पौराणिक मंदिरों को सजाने संवारने का काम युद्धस्तर पर जारी है। जिले में सात देवियों का इतिहास सबसे बड़ा चर्चा का विषय है। कन्नौज के महाराजा वेणुचक्र की 7 कन्याएं जो आज इत्र नगरी पर सातों देवियों के रूप मे अपनी असीम कृपा बरसा रही है। जिस कारण इत्र नगरी कन्नौज आज भी देश–विदेशों में विख्यात है

आपको बताते चलें कि 15 अक्टूबर दिन रविवार को घरों में कलश स्थापना के साथ आदि शक्ति की उपासना का पर्व शुरू हो जाएगा। पौराणिक मंदिरों में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली हैं। इस बार नवरात्र महानवमी 23 अक्तूबर को होगी।वहीं दशहरा पर्व 24 अक्टूबर मंगलवार को मनाया जाएगा। शक्ति के पूजन के लिए प्रमुख पौराणिक मंदिरों में रंगाई पुताई व सजावट का काम युद्धस्तर पर जारी है।कन्नौज इत्र नगरी में स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ माँ फूलमती देवी मंदिर में शिखर मिश्रा, अध्यक्ष मंदिर समिति की देखरेख में मंदिर में रंगाई पुताई व मां के दरबार को भव्य रूप प्रदान करने का काम जारी रहा। अध्यक्ष मंदिर समिति के शिखर मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात तक सभी तैयारियां पूरी हो जाएंगी।

जाने इस मंदिर का प्राचीन इतिहास

इत्र और इतिहास की नगरी में स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ माता फूलमती देवी मंदिर की मान्यता जिले के अलावा देश के कई राज्यों में है। नवरात्र के दिनों में यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। मान्यता है कि मंदिर में स्थापित माता फूलमती प्रतिमा का नीर (स्नान कराए गए पानी) आंखों की ज्योति को बढ़ाता है। महाराजा वेणुचक्र की सात पुत्रियों में से एक फूलमती देवी का मंदिर कन्नौज-मकरंद नगर मार्ग पर स्थित है। इतिहासकारों के अनुसार माता फूलमती के पिता वेणु कन्नौज के राजा थे। राजा होने के बावजूद राजकोष का एक भी पैसा अपने व अपने परिवार पर नहीं खर्च करते थे। वह खजूर के पत्तों से बने पंखों को बेचकर धन जुटाते थे। स्वयं की माली हालत ठीक न होने की वजह से वह अपनी सात पुत्रियों के विवाह को लेकर चिंतित रहते थे। पिता को चिंतित देख सातों बहनों फूलमती देवी, क्षेमकली देवी, सिंहवाहिनी, मौरारी देवी, गोवर्धनी देवी, शीतला देवी और तपेश्वरी देवी ने वैराग्य धारण कर अलग-अलग स्थानों पर चली गईं। आज उन्हीं स्थानों पर भव्य मंदिर बने है, जो कि सिद्धपीठ कहलाते हैं। इन सिद्धपीठों में एक माता फूलमती देवी का भव्य मंदिर है। मंदिर पहुंचने का रास्ता कन्नौज रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से चार किलोमीटर तथा कन्नौज सिटी स्टेशन से महज डेढ़ किमी की दूरी पर यह मंदिर स्थित है। यहां से टेंपो सुविधा उपलब्ध है जो मंदिर तक पहुंचाती है। मंदिर के पास ही सेठ वासुदेव सहाय इंटर कालेज व विनोद दीक्षित अस्पताल प्रसिद्ध स्थान हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष शिखर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धपीठ माँ फूलमती देवी मंदिर की विशेष मान्यता है। नवरात्र के सभी दिनों में मातारानी का फूलों से श्रृंगार किया जाता है। बाहर से आने वाले भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

सात बहनें देवी बनकर बरसा रही है कन्नौज पर कृपा

कन्नौज इत्र नगरी में स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर की महिमा अपरम्पार है। इनकी महिमा का गुणगान जिले में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में है। कन्नौज में देवी मंदिरों में सिद्धपीठ माता के सात रूप विराजमान है। इन सात रूपों की पूजा सात मंदिरों में स्थापित फूलमती देवी, क्षेमकली देवी, सिंहवाहिनी, मौरारी देवी, गोवर्धनी देवी, शीतला देवी और तपेश्वरी देवी में होती है। इतिहास यह है कि यह सातों देवी सात बहनें है। जो कन्नौज के महाराजा वेणुचक्र की कन्याएं हैं। इन सातों देवियों की असीम कृपा इस इत्र नगरी कन्नौज पर बरस रही है। जिस कारण इत्र नगरी कन्नौज आज भी देश–विदेशों में विख्यात है।

कन्नौज में आशा कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, लाखों का बारदाना जलकर राख

कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आशा कोल्ड स्टोर में आग लग जाने से 2 लाख से ऊपर बारदाना आलू के पैकेट जलकर हुए राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने 3 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। वही कोल्ड स्टोरेज के अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन आग लगने का अभी स्पष्ट करणों का कोई पता नहीं चल सका है।

छिबरामऊ क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी अंतर्गत आशा कोल्ड स्टोरेज सलेमपुर का है जहां 4 बजे के करीब लगभग अज्ञात कारणों से कोल्ड स्टोरेज के तीसरे तल पर आग की लपटें निकलने लगी सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची कई घंटे बाद जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो छिबरामऊ फायर स्टेशन से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कन्नौज सदर से फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तक कोल्ड स्टोरेज के तीसरे तल पर रखे 2 लाख से ज्यादा बारदाना आलू के खाली पैकेट जलकर राख हो गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

कोल्ड स्टोरेज में लगी आग पर काबू पाने के लिए कोल्ड स्टोरेज के दर्जनों कर्मचारी कड़ी मेहनत से लगे रहे कोल्ड स्टोरेज के तीसरे तल में लगी आग के धुएं को बाहर निकालने के लिए मजदूरों ने हथौड़े से दीवारों को तोड़ा उसके बाद टूटे हुए होल के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पाइप से पानी को पहुंचाया गया तब जाकर आग पर काबू हो सका आग इतनी भयंकर थी आग की लपटों से पूरे कोल्ड स्टोरेज में धुंआ भर गया था दमकल कर्मी व मजदूरों को सांस लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन व मुश्किल कड़ी मसक्कत से मजदूर व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड के सीओ ने जानकारी देते हुए फोन से बताया कि हम अवकाश पर है।

आग की सूचना मिली थी मौके पर छिबरामऊ में फायर स्टेशन से गाड़ियां कन्नौज सदर से गाड़ियां दमकल कर्मियों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जन हानि नहीं हुई है। आग के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

आलू का बारदाना जलकर हुआ राख

वही बात करते हुए कोल्ड मालिक मनोज दुबे ने बताया है। आग लगने की जानकारी होते ही वह अपने कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचे। आलू बारदाना में आग लग जाने से करीब लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। कोई भी जनहानि नहीं हुई है लेकिन कोल्ड स्टोरेज के अंदर आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

*देखें आखिर पुलिस की क्या है चौपाल, महिलाओं को क्यों किया जा रहा जागरूक*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर सौरिख थाना पुलिस ने पंचायत घर मे चौपाल लगाकर महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते कई महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन के बारे में दी जानकारी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कायमपुर स्थित ग्रामपंचायत में शक्ति दीदी महिला कांस्टेबल 157 अर्चना तथा महिला कांस्टेबल 1138 कल्पना द्वारा अपने बीट क्षेत्र में जाकर सभी महिलाओं को सुरक्षा संबंधी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा बच्चियों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090/ 181/ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 चाइल्ड लाइन नंबर 1098, व 112 नंबरों की जानकारी दी गई तथा उन्हें अपना निजी नंबर भी नोट कराया गया।यदि कोई परेशान करता है।तो इन नम्बरो का प्रयोग कर सूचना दे आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस की इस मुहिम से महिला अपराध पर लग रहा अंकुश

एक निजी स्कूल की अध्यापक मेघना पांडेय ने बताया कि महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी देकर महिला अपराध पर अंकुश लगाने का काम पुलिस बेहतर तरीके से कर रही है। जिले भर में स्कूलों में जाकर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देते हुए उन्हें अपराध से कैसे निपटा जाए इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

पीड़ितों को मिल रहा हेल्पलाइन नम्बर का लाभ

महिला सशक्तिकरण के तहत पुलिस गांव-गांव और शहर-शहर हेल्पलाइन नम्बर के बारे में लोगो को जानकारी देते हए जागरूक कर रही है। जिससे पुलिस के इस अभियान का असर भी लोगों के बीच दिखाई दे रहा है। शहर की एक समाज सेवी संस्थान के संचालक मोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओ को जागरूक किया जा रहा है जिससे महिलाएं अब अपने आप को महफूज महसूस करती है।

*कन्नौज में 8 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र मे हुआ बदलाव, जानें कहाँ किसको मिली ज़िम्मेदारी*

कन्नौज।जनपद कन्नौज में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया हैं।इसकी जानकारी एक प्रेस नोट जारी कर दी गई हैं। लगातार हो रही चोरी और घटनाओं के रोकथाम को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी।

ऐसे में जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने आठ दरोगाओं में कार्यक्षेत्र में बदलाव  कर दिया। इससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था मे सुधार के लिए आठ दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उपनिरीक्षक अरुण कुमार को सदर कोतवाली के पाल चौराह से हटाकर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को थाना इंदरगढ़ से हटाकर कोतवाली क्षेत्र की चौकी पाल चौराहा का इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र यादव को थाना तालग्राम से चौकी प्रभारी चिरैयागंज की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

इसी तरह से उपनिरीक्षक श्यामपाल सिंह को थाना ठठिया से कला चौकी प्रभारी सदर कोतवाली का भार सौंपा गया।उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को थाना तिर्वा से सदर कोतवाली क्षेत्र की तलैया चौकी का प्रभारी बनाया गया।उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौधरी को थाना ठठिया से चौकी प्रभारी सिमरिया थाना ठठिया की जिम्मेदारी दी गई।

उपनिरीक्षक जानकी प्रसाद को थाना तिर्वा से चौकी प्रभारी समधन गुरसहायगंज के लिए भेजा गया।उपनिरीक्षक रामग्रीश को थाना गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर की कमान सौपी गई।इस प्रकार से देर रात सभी जिले के कप्तान ने तबादला स्ट्राइक कर दी।