सरायकेला : चांडिल में नए एसडीओ गिरिजा शंकर महतो ने रंजीत लोहरा से लिया पदभार
सरायकेला : चांडिल के नए अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ के रूप में आज गिरिजा शंकर महतो ने योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान एसडीओ रंजीत लोहरा से कार्यभार ग्रहण किया, प्रखंड विकास पदाधिकारी से पदोन्नति देकर सरकार ने उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी बनाया है।
सरायकेला-खरसावां जिले में गिरिजा शंकर महतो की दूसरी पोस्टिंग है, इसके पहले वे कुकडू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यभार लेने के बाद गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
कार्यभार लेने के बाद एसडीओ गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं. पर्व-त्योहारों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के साथ शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने पर जोर देंगे।
मौके पर निवर्तमान एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए दायित्वों का निर्वाहन करते हुए जनता को अपने काम से संतुष्ट करने का प्रयास किया , अपने कार्यों के निष्पादन में पुलिस-प्रशासन के अलावा जनता का अपेक्षित सहयोग मिला. उन्होंने उम्मीद जताया कि अगर मौका मिला तो वे जनता की सेवा में जिले में अपना योगदान देंगे।
Oct 18 2023, 18:31