पूजा पंडाल में स्थापित कलश के साथ छेड़छाड़ मामले में एक गिरफ्तार, आरोपी युवक मानसिक रूप से बताया जा रहा बीमार
रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम के नवरतन बाजार स्थित पूजा पंडाल में नवरात्रि को लेकर स्थापित एक कलश के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नगर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कादिरगंज निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
हालांकि पुलिस गिरफ्तार युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है तथा सिविल सर्जन एवं मनोचिकित्सक की मदद से युवक की मानसिक जांच भी कराई गई है।
विक्षिप्त युवक के संदर्भ में सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक के अनुसार युवक एक्यूट साइकोसिस बीमारी से पीड़ित है। जिसमें दवा के लगातार सेवन नहीं करने से व्यक्ति को अटैक आता है और वह अनजाने में उल्टी सीधी हरकतें कर बैठता है।
वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भी नगर थाना पहुंचकर गिरफ्तार युवक एवं उसके परिजनों से काफी देर पूछताछ की। उन्होंने पाया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है तथा पूर्व में छत से भी कूद चुका है। जबकि विक्षिप्त युवक ने बीते कई दिनों से दवा खाना भी छोड़ दिया था।
बता दें कि जिला मुख्यालय सासाराम के नवरत्न बाजार स्थित एक पूजा पंडाल में नवरात्रि को लेकर स्थापित एक कलश के साथ बुधवार की सुबह छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जहां घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित नगर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया तथा पूजा पंडाल के आसपास दंडाधिकारी सहित पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी।
ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि किसी असामाजिक तत्व अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा हीं उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन पंडाल के आसपास नगर निगम सहित कई प्रतिष्ठानों के निजी सीसीटीवी कैमरों कि जब जांच की गई तो इनमें से ज्यादातर कैमरे खराब पाए गए। बावजूद इसके वहां मौजूद एक कमरे के माध्यम से आरोपी की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया तथा कलश को पुनः स्थापित कराकर पूजा अर्चना शुरू करा दी गई।
वहीं विधि व्यवस्था को देखते हुए एहतियातन पूजा पंडाल के समीप फिलहाल दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Oct 18 2023, 18:18