*पितांबरा विद्यापीठ पारा साराय धोधीं में भारत स्काउट गाइड शिविर का द्वितीय सोपान संपन्न हुआ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।
पांच दिवसीय स्काउट गाइड के दूसरे दिन बुधवार को मां कमला देवी श्री पितांबरा विद्यापीठ पारा साराय धोधीं में भारत स्काउट गाइड शिविर का द्वितीय सोपान संपन्न हुआ, जिसमें सर्वप्रथम ध्वज शिष्टाचार गीत एवं विभिन्न झंडों के विषय में जानकारी दी गई ।
इसके साथ ही सभी स्काउट गाइड को आयु और वर्गीकरण वर्दी स्काउट वर्दी गाइड तथा रस्सी की जानकारी के साथ साथ रस्सी की गांठ एवं बंधन के विषय में बताया गया। इस मौके पर शिविर में विभिन्न प्रकार के खेल भी आयोजित किए गए। भारत स्काउट गाइड शिविर का समापन 21 अक्टूबर को किया जाएगा।
जिसके मुख्य अतिथि सी के दुबे प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह होगें। पांच दिवसीय शिविर के द्वितीय सोपान के अवसर पर शिविर के संचालक स्काउट मास्टर मंगली प्रसाद व गाइड कैप्टन श्रीमती शशि बाला के साथ-साथ संस्थान के प्राचार्य ऐश्वर्या प्रताप सिंह, प्रवक्ता सुनील कुमार, लालता प्रसाद, दीपचंद वर्मा, राजीव वर्मा, मुकेश चंद्र यादव, वेद प्रकाश शिव पूजन सहित सभी स्काउट गाइड उपस्थित थे।
Oct 18 2023, 17:32