*खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पा कर शिक्षकों में खुशी की लहर ।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि शासन की मंसानुसार लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराए जा रहे टैबलेट्स के वितरण से शिक्षकों के कार्य में सुगमता और पारदर्शिता आएगी साथ ही समय की बचत भी होगी उन्होंने बताया कि 258 शिक्षकों को टैबलेट का वितरण किया जाना है।
कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ शुक्ला ने बताया कि, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आईसीटी लैब तैयार की जा रही है और सभी शिक्षकों को टैबलेट प्रयोग हेतु प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राजवंशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टैबलेट से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार तो होगा ही साथ ही विद्यालय के डाटा को अपडेट करने में भी सहायता होगी। शिक्षक मोहम्मद असद सिद्दीकी ने कहा की टैबलेट से कार्य करने में समय की बचत होगी साथ ही साथ समुदाय में विश्वास भी बढ़ेगा।
इस मौके पर एआरपी सुरेश कुमार, शिक्षक अनवर अली, राजेश कुमार वर्मा, रामपाल, मोहम्मद अहमद आदि मौजूद थे।
Oct 18 2023, 17:21