शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक और विषय का रिजल्ट हुआ जारी, बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा-दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट होंगे घोषित
पटना - बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के 16 विषयों का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया था। वहीं आज एक और विषय का रिजल्ट जारी किया गया। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को यह जानकारी दी है।
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि लोगों ने कहा था कि आयोग की इतनी क्षमता ही नहीं की इतनी बड़ी नियुक्ति कर पायेगी। लेकिन सभी रुकावटों के बाद हमने परीक्षा सम्पन्न करा हमारे अधिकारियों ने इतिहास बनाए। वहीं दो महीने भी नहीं हुए और हमलोगों ने सभी 43 विषयों का रिजल्ट तैयार कर लिया है। अबतक बीपीएससी के इतिहास में इतना तेज रिजल्ट नहीं दिया गया।
कहा कि हमने बड़े पैमाने पर इस परीक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। सेंट्रलाइज तरीके से हुआ था वेरिफिकेशन,। कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी हुए पास,प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक में कुल 93 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए है।
अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई, उस समय कई लोग तरह-तरह के आरोप लगाते रहे। ऐसा कोई दिन नहीं था जब लोगों ने परीक्षा को रद्द करवाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद बीएड बनाम यूजीसी का प्रश्न भी सुप्रीम कोर्ट में गया। उस दौरान हमलोग ने निर्णय लिया हमलोगों ने 75 प्रतिशत रिक्ति को पूरा करेंगे। इसके लिए कट ऑफ को कम सकते हैं। इस पर भी सवाल उठे। गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए। परीक्षा के बाद लोगों ने हंगामा किया कि प्रश्न बहुत कठिन पूछे गए। ओएमआर सीट अपलोड करने को लेकर भी सवाल उठाए गए।
दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 60 दिनों के अंदर 43 विषयों का रिजल्ट बना लिया है। सभी का जिला आवंटन का भी लिस्ट तैयार कर लिया गया है। अगले दो-तीन दिन में सभी वर्ग और विषयों का रिजल्ट जारी हो जाएगा। आज तक बीपीएससी के इतिहास में इतनी जल्दी इतने रिजल्ट नहीं दिया गया है। कटऑफ को लेकर जिन्होंने सवाल उठाए, वह भी गलत साबित हुआ। बिहार के अभ्यर्थी काफी काबिल हैं। इस परीक्षा में हमलोगों बड़े पैमाने में तकनीक का उपयोग किया। कई फर्जीवाड़ा करने वाले भी पकड़े गए। एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72419 रिजल्ट दे रहे हैं। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
Class 11-12= 23701
Class 9-10 = 26,204
Calss 1-5= 72419
Total=122324 = 93% pass
Number of appearing candidate= 132000
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 18 2023, 16:22