बालिकाओं में आत्मसुरक्षा की भावना पैदा करना मिशन शक्ति
नैमिषारण्य(सीतापुर)। मिशन शक्ति कार्यक्रम बालिकाओं को उनके सुरक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करता है । मिशन शक्ति का उद्देश्य छात्राओं के भीतर आत्मसुरक्षा और आत्मसम्मान की भावना को पैदा कारण है, उपरोक्त बातें मंगलवार को नगर स्थित बीवी कान्वेंट इंटर कॉलेज में " मिशन शक्ति कार्यक्रम " के अंतर्गत सीओ मिश्रिख़ सुशील कुमार ने मिशन शक्ति टीम थाना नैमिषारण्य द्वारा बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरुक करते हुए कहीं इस दौरान छात्राओं को विभिन्न आकस्मिक नंबरों व आवश्यक आकस्मिक व्यवस्था के संबंध में जागरूक किया गया , वहीं छात्राओं को कानून से सम्बंधित जानकारियां दी गई साथ ही अपने परिवेश को अपराध रहित , भयमुक्त बनाने व अधिक सुदृढ़ बढ़ाने के संबंध में जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में छात्राओं को मिशन शक्ति बुकलेट भी वितरित की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय, विद्यालय प्रबंधक शालू सैनी, महिला आरक्षी अपूर्वा, आरक्षी विकास, हेमंत व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
Oct 18 2023, 15:02