Patna

Oct 17 2023, 21:57

महामहिम राष्ट्रपति के बिहार आगमन पर पटना के ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव।


महामहिम राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना के ट्रैफिक सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं कल मॉर्निंग फर्स्ट हाफ में 9 से लेकर 12:00 बजे तक एयरपोर्ट के लिए दो नंबर गेट से प्रवेश एवं निकास होगा,गांधी मैदान आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन आयुक्त कार्यालय से लेकर कारगिल चौक तक आवागमन बंद रहेगा।

वहीं कारगिल चौक से जिस वाहन को आयुक्त कार्यालय की ओर आना है, वह राम गुलाम चौक के रास्ते जा सकते हैं।

 वही चितकोहरा गोलंबर से पटेल गोलंबर की तरफ आना चाहते हैं या एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो बेली रोड ,जगदेव पथ का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर फुलवारी शरीफ के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सेकंड हाफ में 2:00 बजे से 5:00 के बीच पूर्व दरवाजा पश्चिम दरवाजा से डायवर्सन प्लान किया है। दिनकर गोलंबर से जिन लोगों को आना है उन्हें नाला रोड से बेली रोड आने का प्लान किया है, राजेंद्र नगर फ्लाईओवर न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं।

Patna

Oct 17 2023, 21:40

खेल प्रसंशकों ने बीबीएफआई अध्यक्ष नवल यादव का भव्य स्वागत किया

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत सदस्य,बिहार विधान परिषद (पटना शिक्षक निर्वाचन) प्रो.नवल किशोर यादव के आज पटना आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों,पदाधिकारियों व खेल प्रसंशकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी अजय यादव,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन,सदस्य शिव नारायण पाल,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,मोनू कुमार,नितीन कुमार,प्रशांत कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि 15 अक्टूबर को भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में सम्पन्न हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के वर्ष 2023-27 के लिए चुनाव में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

Patna

Oct 17 2023, 20:42

राजधानी में डांडिया नाईट का लगातार हो रहा आयोजन

राजधानी में नवरात्र की धूम मची है जगह जगह माता की पूजा हो रही है इन सबके बीच राजधानी में डांडिया नाईट का भी लगातार आयोजन हो रहा है ।लगातार महिलाये और बच्चे डांडिया नाईट में शामिल हो रहे है।राजधानी में डांडिया नाईट में महिलाओं ने खूब गरबा खेला। डांडिया में बच्चों ने भी खूब मस्ती किया राजधानी में इस तरह का आयोजन दुर्गा पूजा में लगातार होते रहता है कई कलाकार पटना से बाहर से भी आकर डांडिया में हिस्सा लेते हैं

Patna

Oct 17 2023, 20:00

तनाएरा ने पटना में खोला अपना नया स्टोर, भारत की बेहतरीन बुनाई और डिज़ाइन अब एक ही छत के नीचे होंगे उपलब्ध

पटना : टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने वैन हुसेन के पास, सगुना मोर, बैली रोड़, पटना में अपने नए स्टोर के लॉन्च के साथ पटना में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाया है। 5238 वर्गफीट में फैले इस स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के सीईओ अम्बुज नारायण ने किया।

बोरिंग रोड पटना में पहले स्टोर के सफल लॉन्च के बाद ब्राण्ड को अपने हस्तनिर्मित कलेक्शन के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मुख्य टेक्सटाईल सेंटर के रूप में शहर की ऐतिहासिक धरोहर के प्रतीक तनाएरा का नया स्टोर एथनिक वियर प्रशंसकों को भारतीय बुनाई के खजाने का अनुभव पाने के लिए आमंत्रित करता है। यह नया स्टोर भारत में परिधानों की विविध परम्परा के लिए तनाएरा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्टोर के इंटीरियर को सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है, जो खरीददारी का भव्य एवं आकर्षक वातावरण प्रदान करता है। क्षेत्र के साथ मजबूती से जुड़ी ये पेंटिंग्स जीवंत कलात्मक धरोहर का जश्न मनाती हैं, ये न सिर्फ शहर के इतिहास एवं संस्कृति का प्रतीक हैं, बल्कि स्वदेशी कारीगरी को सुरक्षित रखने एवं आधुनिक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के तनाएरा के दृष्टिकोण के भी अनुरूप है।

स्टोर क्लासिक और आधुनिक एनर्सेबल्स और नए लॉन्च किए गए क्वीन्स कलेक्शन के संतुलन के साथ खरीददारी का शानदार अनुभव प्रदान करता है इस नए कलेक्शन में खासतौर पर त्योहारों के इस सीजन के लिए शुद्ध सिल्क से बनी हस्तनिर्मित डिज़ाइनर साड़ियों को पेश किया गया है। इस कलेक्शन में शुद्ध और प्राकृतिक फैब्रिक से बनी हस्तनिर्मित साड़ियों एवं ब्लाउज की विविध रेंज से लेकर, रैडी-टू-वियर एवं अनस्टिच्ड कुर्ता सैट की व्यापक रेंज शामिल हैं, यह कलेक्शन शहर की आधुनिक महिलाओं की जरूरतों को पूरा करेगा। स्टोर में क्षेत्र का खास कलेक्शन जैसे टसर सिल्क और सदाबहार बुनाई जैसे चंदेरी, इकत, पटोला, जामदानी, बनारसी और कांजीवरम उपलब्ध है।

लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए श्री अंबुज नारायण, सीईओ, तनाएरा ने कहा, "पटना की समृद्ध टेक्सटाइल धरोहर इसे विस्तार के लिए परफेक्ट बनाती है। पटना में हम भारतीय परिधानों की व्यापक रेंज लेकर आए हैं, जो देश की टेक्सटाईल परम्परा का प्रतीक है। हमने पटना के उभरते साड़ी बाज़ार में उल्लेखनीय योगदान देने का लक्ष्य रखा हैं। हमारी ब्राण्ड एथनिक-वियर एन्सेंबल्स एवं शानदार डिज़ाइनों के साथ शहर की महिलाओं के लिए आकर्षक कलेक्शन पेश करती है और तनाएरा को सभी मौकों के लिए बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करती है।"

लॉन्च के अवसर पर तनाएरा 17 अक्टूबर 2023 से 15 नवम्बर 2023 तक शुरूआती गोल्ड कॉयन ऑफर भी लेकर आई है, जिसके तहत ब्राण्ड रु 20,000 से अधिक की खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को 0.2 ग्राम का तनिष्क का सोने का सिक्का उपहार स्वरूप देगी ।

Patna

Oct 17 2023, 20:04

पटना के कंकड़बाग में खुला कल्याण ज्वैलर्स का 5वां शोरूम, सिने अभिनेत्री व ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ ने किया उद्घाटन


पटना - कल्याण ज्वैलर्स की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ ने पटना के कंकड़बाग में ब्रांड के 5वें शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा पटना शहर मानो थम सा गया था। पटना में ब्रांड का यह 5वां शोरूम ग्राहकों को खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।

इस अवसर पर, ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कैटरीना कैफ ने कहा, ‘‘कल्याण ज्वैलर्स के साथ मेरा आधे दशक का सफर पूरा हो गया है और आज मैं यह कह सकती हूं कि ब्रांड की इस महत्वपूर्ण विकास गाथा का हिस्सा बनते हुए मुझे बहुत गर्व का अहसास हो रहा है। ऐसे प्रतिष्ठित ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना वाकई सम्मान की बात है। 

कहा कि यह एक ऐसा ब्रांड है, जो विश्वास, पारदर्शिता और ग्राहकों को सबसे पहले रखते हुए भारत के आभूषण उद्योग में क्रांति लाने में सबसे आगे रहा है। मेरा मानना है कि ब्रांड की सफलता का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसने हमेशा ‘विश्वास ही सब कुछ है’ के आदर्श को अपनी कोर वैल्यू माना है। जैसे-जैसे कंपनी विकास के अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है, मुझे विश्वास है कि निष्ठावान ग्राहक ब्रांड के प्रति अपना प्यार और समर्थन देना जारी रखेंगे।’’

नए शोरूम पर टिप्पणी करते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याण रमन ने कहा, ‘‘अपनी तीन दशक लंबी यात्रा में, हमने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए हमने एक खास ईको सिस्टम तैयार किया है। पटना के कंकड़बाग में इस अत्याधुनिक शोरूम की शुरुआत करने के साथ हमारा लक्ष्य ब्रांड की उपस्थिति को बढ़ाना और शहर में ग्राहकों के लिए इसकी पहुंच को और अधिक आसान बनाना है। क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में हमारी निरंतर उपस्थिति इस बाजार और हमारे ग्राहकों के प्रति हमारे अटूट समर्पण का प्रमाण है।’’

लॉन्च ऑफर के हिस्से के रूप में कल्याण ज्वैलर्स ग्राहकों को प्रत्येक 50,000 रुपये की खरीद पर 1 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त दे रहा है। यह ऑफर न्यूनतम 1 लाख रुपये की खरीदारी पर लागू है।

कल्याण ज्वैलर्स में खुदरा बिक्री वाले सभी आभूषण बीआईएस हॉलमार्क वाले हैं, और कई शुद्धता परीक्षणों से गुजरते हैं। संरक्षकों को कल्याण ज्वैलर्स 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा जो आभूषणों की शुद्धता, मुफ्त आजीवन रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और पारदर्शी एक्सचेंज और बाय-बैक नीतियों की गारंटी देता है। एश्योरेंस सर्टिफिकेट दरअसल अपने निष्ठावान ग्राहकों को सर्वाेत्तम पेशकश करने के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

कल्याण ज्वैलर्स के इस एकदम नए शोरूम में देशभर से तैयार की गई ब्राइडल ज्वैलरी लाइन पेश की जाती है। इसके साथ-साथ कल्याण के लोकप्रिय घरेलू ब्रांडों जैसे तेजस्वी (पोल्की ज्वेलरी), मुद्रा (हस्तनिर्मित प्राचीन आभूषण), निमाह (मंदिर आभूषण) और ग्लो (डांसिंग डायमंड्स) के विशेष सेगमेंट भी पेश किए जाते हैं। शोरूम के अन्य सेगमेंट में जिया (सॉलिटेयर जैसे हीरे के आभूषण), अनोखी (अनकट डायमंड्स), अपूर्वा (विशेष अवसरों के लिए हीरे), अंतरा (शादी के हीरे), हेरा (दैनिक पहनने वाले हीरे), रंग (कीमती पत्थरों के आभूषण) और हाल ही में लॉन्च किए गए लीला (रंगीन पत्थर और हीरे के आभूषण) सेगमेंट के गहने शामिल हैं।

ब्रांड, उसके संग्रह और ऑफ़र के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- https://www.kalyanjewellers.net/

Patna

Oct 17 2023, 19:53

श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन का पटना की महापौर सीता साहू ने किया उद्घाटन

पटना - श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन का उद्घाटन पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के. पी. एस. केसरी, श्री दशहरा कमिटी के न्यासी श्री तिलक राज गाँधी, अध्यक्ष श्री अरुण कुमार, चेयरमैन श्री कमल नोपनी, संयोजक श्री मुकेश नंदन, उपाध्यक्ष श्री सुजय सौरभ, श्रीमति सुषमा साहू, श्री राजेश बजाज, महासचिव श्री आर.सी.मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्री धनंजय कुमार, रामलीला महोत्सव के संयोजक श्री प्रिंस कुमार राजू, सह-संयोजक आशु गुप्ता, सुनील सिन्हा, राकेश मिश्रा, श्री दीपक कुमार, श्री अजित कुमार बबलू, श्री अनिल कुमार गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

आज तृतीय दिवस रामलीला में विश्वामित्र जी यज्ञ करते हैं अपने आश्रम बक्सर वन में वहाँ ताड़का मारीच सुबाहू आदि राक्षस उनका यज्ञ विध्वंस करते है तो उन्हें चिंता होती है कि त्रेतायुग में मेरे जैसा सन्त यज्ञ जैसा शुभ कार्य नही कर पा रहा है तो आगे आने वाले युग मे जन कल्याण कैसे होगा इसी चिंता में वह ध्यान लगाकर देखते तो पाते है कि प्रभु राम रूप में प्रगट हो चुके हैं तत्क्षण वह अयोध्या आकर राजा दशरथ जी से अपने यज्ञ रक्षा के लिए राम लक्ष्मण जी को मांगते है पहले राजा राम लक्ष्मण जी को देने के लिये मना कर देते हैं परन्तु गुरु वशिष्ठ जी के समझाने पर विस्वामित्र जी के साथ राम लक्ष्मण को सौंप देते हैं। मार्ग में तड़का नाम की राक्षसी मिलती है जिसका वध श्री राम एक ही बान से करते हैं और मारीच सुबह आदि राक्षसों का हनन कर यज्ञ पूर्ण कर बक्सर वन को पवित्र तप यज्ञ बनाते हैं। तभी जनकपुरी से मुनि को निमंत्रण पत्र मिलता है जिसको पाकर मुनि के साथ राम लक्ष्मण भी जनकपुर की ओर प्रस्थान करते है बड़े ही सुंदर भाव पूर्ण दृश्य का दर्शन कर दर्शकों ने आनन्द उठाया।

रामलीला की प्रस्तुति वृन्दावन से आये स्वामी गिर्राज वशिष्ठ जी एवं उनकी टीम के द्वारा की गई l

Patna

Oct 17 2023, 17:06

नवरात्रि के अवसर पर विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

हाजीपुर: 17.10.2023

नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28.10.2023 तक विंध्याचल स्टेशन पर निम्नलिखित 11 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है -

1. गाड़ी सं. 12295/12296 एसएमभीबी-दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस

2. गाड़ी सं. 12801/12802 पूरी-नई दिल्ली-पूरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

3. गाड़ी सं. 12141/12142 लोकमान्य तिलक-पाटलीपुत्र- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

4. गाड़ी सं. 12307/12308 हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस

5. गाड़ी सं. 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस

6. गाड़ी सं. 12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस

7. गाड़ी सं. 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस

8. गाड़ी सं. 15645/15646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

9. गाड़ी सं. 15647/15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस

10. गाड़ी सं. 15658/15657 कामाख्या-दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल

11. गाड़ी सं. 12168/12167 लोकमान्य तिलक-बनारस- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

Patna

Oct 17 2023, 16:52

बिहार में पूर्ण रूप से एक लूट का तंत्र बन गया है महागठबंधन : सम्राट चौधरी

पटना : बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने महागठबंधन को बिहार को लूटने वाला गठबंधन करार देते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी लपेटा है। 

उन्होंने कहा है कि लूटने वाला गठबंधन होने की वजह से स्वाभाविक है कि तेजस्वी को लगता है कि उनका भ्रष्टाचार और अच्छे से चल रहा है। बिहार में किस गठबंधन का क्या स्वरूप है यह बिहार की जनता जान रही है।बिहार में पूर्ण रूप से महागठबंधन एक लूट का तंत्र बन गया है।

टीचर ट्रेनिंग के फैसले को बिहार सरकार द्वारा वापस लेने पर सम्राट चौधरी ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार की जो पलटी मारने की आदि हो चुकी है। नीतीश कुमार जी रोज पलटी मारने वाले ही लोग हो गए हैं।

वहीं तेजस्वी के पोस्टर पर सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को हिम्मत नहीं है। नीतीश कुमार के सामने बोल सकने की राजद के किसी नेता में दम नहीं है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 17 2023, 15:40

टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में दुर्गा पूजा उत्सव एवं डांडिया डांस का हुआ आयोजन


पटना : टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल,राजेंद्र नगर के द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं डांडिया डांस का आयोजन किया गया।

जिसमे निम्लिखित बच्चों - आरुष पाण्डेय , अदिति किशन, शानाया, हंशिका मेहता, काव्या श्री, नव्या, अद्विका, श्यामा श्रीसती, अद्विका श्री, आराध्य कुमारी, प्रिंसी, असफिया, गरिमा, रिय, माता के नौ रूपों को धारण कर महिषासुर वध का मंचन किया।

साथ ही डंडिया एवं गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया। जिसमे नीतू राज नंदिनी , पलक चौहान , आर्य आनंद , आराध्या सिंह , वैष्णवी , आराध्या कुमारी , आरुशी , याशिका , प्रियान्षा ने भाग लिया।

स्कूल के निदेशक राजीव भार्गव और प्रधानायापिका शिवानी ने बच्चो , अभिभावावकगण एवं नगरवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

भरतनाट्यम की मशहूर नृत्यांगन तनुश्री मैम ने बच्चों को गरबा ओर डांडिया नृत्य का प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव, इशिका, रूचि, निक्की, आदि शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 17 2023, 15:25

नवरात्रि में टीचर ट्रेनिंग के मामले पर चौतरफा हमले के बाद आखिरकार बैक फुट आई बिहार सरकार, ट्रेनिंग को किया स्थगित

पटना : नवरात्रि में टीचर ट्रेनिंग के मामले पर चौतरफा हमले के बाद आखिरकार बिहार सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा है और सरकार को आदेश को स्थगित करने का लेटर जारी करना पड़ा।

जिस तरह से उपवास में रहकर शिक्षक ट्रेनिग कर रहे थे उससे काफी आक्रोशित थे। वही विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा भी इस आदेश का जमकर विरोध हो रहा था।

बीजेपी के नेता इसपर सरकार पर निशाना साध रहे थे। सरकार पर तुस्टीकरण की नीति का आरोप भी लग रहा था।

आज शिक्षकों का प्रशिक्षण तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया और एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने आदेश जारी किया।

बता दें कल से सभी जिलों में प्रशिक्षण शुरू हुआ था और 21 अक्टूबर तक शिक्षकों का प्रशिक्षण होना था।आदेश वापस नहीं लेने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई थी।

पटना से मनीष प्रसाद