सरायकेला :ग्राम सभा के माध्यम से शमशान घाट भूमि पर गैर कानूनी तरीके से प्लास्टिक कम्पनी निर्माण का किया गया विरोध
सरायकेला : पारंपरिक ग्राम सभा काठघोड़ा पो० गौरांगकोचा, थाना ईचागढ़ की आपातकालीन बैठक पारंपरिक माझी बाबा श्री गणेश माझी अध्यक्षता में आयोजित हुए ।
बैठक में सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि हम आदिवासी समाज जान देंगे पर हमारी पारंपरिक श्मशानघाट , सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर प्लास्टिक कम्पनी का निर्माण होने नहीं देंगे। बैठक में चर्चा का मुख्य पारंपरिक ग्राम सभा सीमाना अंदर सार्वजनिक माड़घाटी ( श्मशानघाट) भूमि पर गैर कानूनी तरीके से प्लास्टिक कम्पनी निर्माण के विरोध किया गया।उपस्थित ग्रामीणों ने काफी विचार विमर्श पश्चात मामला यह स्पष्ट हुआ कि जिस जमीन पर हम आदिवासी समाज पीढ़ियों से उक्त जमीन पर मुर्दा को दफन किया करते हैं।
उक्त जगह पर अवैध तरीके से चोरी छुपके रात को प्लास्टिक कम्पनी निर्माण के लिए jcb के माध्यम साफ सफाई किया जा रहा है जो यह आदिवासियों के परंपरा पर सीधा प्रभाव पड़ेगा । यह चर्चा किया गया कि यह बहुत बड़ा गंभीर मामला है ।यदि समय रहते गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे प्लास्टिक कम्पनी निर्माण कार्य पर रोक लगाई नहीं जाती है तो आनेवाले दिनों आदिवासियों का अस्तित्व मिट जायेगा। इस तरह के घिनौना कार्य से आदिवासी समाज अपने ही घर व राज्य में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एक तरफ झारखंड राज्य सरकार आदिवासियों की उनकी जल, जंगल व जमीन भाषा, संस्कृति एवं उनके परंपरा को बरकरार बचाए रखने हेतु दिन रात मेहनत कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ जमीन दलालों की मिली भगत से आदिवासियों की पारंपरिक को समाप्त करने में भूमि माफिया लगे हुए हैं। जो यह इस देश व राज्य के लिए बहुत बड़ी दुखद घटना आदिवासियों की पारंपरिक ग्राम सभा काठघोड़ा भारत का संविधान पांचवीं अनुसूची में दिए गए संवैधानिक अधिकारों व संविधान के अनुच्छेद 13 3 (क) के अधिकारों का प्रयोग करते हुए पारंपरिक ग्राम सभा काठघोड़ा सीमाना अंदर सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर प्लास्टिक कम्पनी निर्माण कार्य को असंवैधानिक करार देते हुए कम्पनी के नाम आवंटित जमीन खारिज करने की प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए ।
गैर कानूनी तरीके से प्लास्टिक कम्पनी निर्माण कार्य के मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली भारत,मुख्य मंत्री महोदय झारखंड व सम्बंधित अधिकारी उपायुक्त महोदय सरायकेला खरसावां, पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावां, आयुक्त महोदय कोल्हान प्रमंडल चाईबासा, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, थाना प्रभारी महोदय ईचागढ़, अंचल अधिकारी ईचागढ़ को ग्राम सभा माध्यम अभिलम्ब लिखित जानकारी देने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया ।
आज की बैठक में मुख्य रूप से पारंपरिक माझी बाबा गणेश माझी,नायके बाबा अजित माझी,गोडेत तोड़ो माझी, जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल माझी, करमा किस्कू, शक्ति पद माझी,अरूण माझी,कमल माझी,दुबराज माझी,भगीरथ माझी,बिपान माझी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे एवं पोड़सी गांव के पारम्परिक माझी बाबा श्यामचांद किस्कू,समाजिक कार्यकर्ता बुद्धेश्वर किस्कू, महावीर हांसदा आदि उपस्थित हुए ।
Oct 17 2023, 19:57