saraikela

Oct 17 2023, 19:57

सरायकेला :ग्राम सभा के माध्यम से शमशान घाट भूमि पर गैर कानूनी तरीके से प्लास्टिक कम्पनी निर्माण का किया गया विरोध

सरायकेला : पारंपरिक ग्राम सभा काठघोड़ा पो० गौरांगकोचा, थाना ईचागढ़ की आपातकालीन बैठक पारंपरिक माझी बाबा श्री गणेश माझी अध्यक्षता में आयोजित हुए ।

बैठक में सर्व सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि हम आदिवासी समाज जान देंगे पर हमारी पारंपरिक श्मशानघाट , सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर प्लास्टिक कम्पनी का निर्माण होने नहीं देंगे। बैठक में चर्चा का मुख्य पारंपरिक ग्राम सभा सीमाना अंदर सार्वजनिक माड़घाटी ( श्मशानघाट) भूमि पर गैर कानूनी तरीके से प्लास्टिक कम्पनी निर्माण के विरोध किया गया।उपस्थित ग्रामीणों ने काफी विचार विमर्श पश्चात मामला यह स्पष्ट हुआ कि जिस जमीन पर हम आदिवासी समाज पीढ़ियों से उक्त जमीन पर मुर्दा को दफन किया करते हैं।

उक्त जगह पर अवैध तरीके से चोरी छुपके‌ रात को प्लास्टिक कम्पनी निर्माण के लिए jcb के माध्यम साफ सफाई किया जा रहा है जो यह आदिवासियों के परंपरा पर सीधा प्रभाव पड़ेगा । यह चर्चा किया गया कि यह बहुत बड़ा गंभीर मामला है ।यदि समय रहते गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे प्लास्टिक कम्पनी निर्माण कार्य पर रोक लगाई नहीं जाती है तो आनेवाले दिनों आदिवासियों का अस्तित्व मिट जायेगा। इस तरह के घिनौना कार्य से आदिवासी समाज अपने ही घर व राज्य में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।  

एक तरफ झारखंड राज्य सरकार आदिवासियों की उनकी जल, जंगल व जमीन भाषा, संस्कृति एवं उनके परंपरा को बरकरार बचाए रखने हेतु दिन रात मेहनत कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ जमीन दलालों की मिली भगत से आदिवासियों की पारंपरिक को समाप्त करने में भूमि माफिया लगे हुए हैं। जो यह इस देश व राज्य के लिए बहुत बड़ी दुखद घटना आदिवासियों की पारंपरिक ग्राम सभा काठघोड़ा भारत का संविधान पांचवीं अनुसूची में दिए गए संवैधानिक अधिकारों व संविधान के अनुच्छेद 13 3 (क) के अधिकारों का प्रयोग करते हुए पारंपरिक ग्राम सभा काठघोड़ा सीमाना अंदर सार्वजनिक खाली पड़ी जमीन पर प्लास्टिक कम्पनी निर्माण कार्य को असंवैधानिक करार देते हुए कम्पनी के नाम आवंटित जमीन खारिज करने की प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए ।  

गैर कानूनी तरीके से प्लास्टिक कम्पनी निर्माण कार्य के मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली भारत,मुख्य मंत्री महोदय झारखंड व सम्बंधित अधिकारी उपायुक्त महोदय सरायकेला खरसावां, पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावां, आयुक्त महोदय कोल्हान प्रमंडल चाईबासा, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, थाना प्रभारी महोदय ईचागढ़, अंचल अधिकारी ईचागढ़ को ग्राम सभा माध्यम अभिलम्ब लिखित जानकारी देने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया ।‌

आज की बैठक में मुख्य रूप से पारंपरिक माझी बाबा गणेश माझी,नायके बाबा अजित माझी,गोडेत तोड़ो माझी, जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल माझी, करमा किस्कू, शक्ति पद माझी,अरूण माझी,कमल माझी,दुबराज माझी,भगीरथ माझी,बिपान माझी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे एवं पोड़सी गांव के पारम्परिक माझी बाबा श्यामचांद किस्कू,समाजिक कार्यकर्ता बुद्धेश्वर किस्कू, महावीर हांसदा आदि उपस्थित हुए ।

saraikela

Oct 17 2023, 19:55

सरायकेला :नीमडीह प्रखंड के जेएम्एम् कार्यकर्ताओं ने नव पदास्थापित बीडीओ कुमार एस अनुभव का किया स्वागत।


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के जेएम्एम कार्यकर्ताओं ने हरेदास महतो के नेतृत्व विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ताओं ने आगन्तु बीडीओ कुमार एस अनुभव का फुल के गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

 कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाथी ने काई गांव के किसान के खेत में लगे फसल को नष्ट किया, दुसरे ओर समय पर बारिश नहीं होने के कारण अधिकांश खेत में फसल नहीं लगा सके है ।जो फसल लगे उसमें भी हाथी के भेंट चढ़ गए।

 गांव में लगभग १७ हाथी झुंड तिल्ला, कुशपुतल, चतरमा, हुंडरू,पथारडीह,कदला, आदि गांव में हाथी के आतंक से परेशान हैं। पिछले साल सारायकेला खरसावां में सुखाड़ हुआ था। लेकिन नीमडीह प्रखंड बाद सुखा बाद किया गया।इस इस प्रकार समस्या पुनः नहीं हो इसके लिए सतर्कता या प्रयास की जाए।सचिन गोप,हरेकृष्ण

सिंह सरदार पटल महतो, नीलकमल महतो, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

saraikela

Oct 17 2023, 18:21

सरायकेला : हिन्दी व अंग्रेजी के शिक्षक के बिना पढ़ाई कर रहे है 720 विद्यार्थी


 छात्रों के अवैध वसूली, उपायुक्त को सौंपा गया मांग पत्र, कार्रवाई न होने की स्थिति में 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 

सरायकेला : प्रदेश का 325 उत्कृष्ट विद्यालय में से एक अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद का संचालन भाषा शिक्षकों के बिना ही चल रहा है।

 इस विद्यालय में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के 720 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कुछ दिन में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है परंतु यहां शिक्षकों की काफी कमी है। विद्यालय में मात्र अर्थशास्त्र, इतिहास- नागरिक, विज्ञान एवं संस्कृति के ही शिक्षक है। 

टीजीटी हिंदी के शिक्षक मुकेश कुमार साव को मॉडल स्कूल ईचागढ़ में एवं भूगोल के शिक्षक जीडी महतो को मॉडल स्कूल खरसावां में इस विद्यालय से प्रतिनियोजित कर दिया गया है, इसके कारण हिंदी एवं भूगोल विषय का पढ़ाई भी बाधित हो रही है। वर्तमान में हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के एक भी शिक्षक न होने के कारण पूरा विद्यालय भाषा विहीन हो गया है।

 इन सभी समस्याओं के साथ जूझ रहे विद्यार्थियों के ऊपर प्रधान अध्यापिका द्वारा अवैध वसूली की कार्रवाई नहीं होने के कारण तीन सूत्री मांगों को लेकर उपयुक्त सरायकेला को एक ज्ञापन अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन द्वारा सौंपा गया है । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पिछले 8 सितंबर को अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष के पेड पर ज्ञापन संख्या :102/2023/ 09 के माध्यम से अनुग्रह नारायण +2 उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका "मिताली मैडम" द्वारा अवैध तरीके से पैसे वसूली पर साक्ष्य के साथ उपायुक्त को एक आवेदन सौंपा गया था। उक्त आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांच टीम गठित किया गया। 

23 सितंबर को जांच हुई, परंतु जांच के बाद अब तक कोई कार्रवाई न होना, मालूम पड़ता है कि मामला को रफा दफा कर दिया गया। जांच के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए फर्जी रसीद बनाया गया, रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए छात्र को इंडस्ट्रियल विजिट कराया गया। जिनके विरूद्ध जांच हो रही है, उन्हें जांच कमिटियों द्वारा अपने कार्यालय बुलाना, निष्पक्ष जांच पर संदेश खड़ा कर दिया। वहीं पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता होने के बाद भी विभाग द्वारा इस मामला को दबाने का काम किया जा रहा है। इसलिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में आगामी 26 अक्टूबर, दिन बृहस्पतिवार से शोषित माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में तीन सूत्रीय मांगों के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने का सुनिश्चित किया गया है।

 पहली मांगे संस्कृत शिक्षिका मिताली को किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि इस विषय पर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 12वीं में मात्र 3 है एवं यहां ऐसे विषय शिक्षकों की बहाली किया जाए जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 500 से ऊपर है । दुसरी हिंदी एवं अंग्रेजी विषय के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के 720 विद्यार्थियों के लिए एक भी भाषा शिक्षक पदस्थापित नहीं है। अतः भाषा विहीन विद्यालय में दो हिंदी एवं दो अंग्रेजी शिक्षकों की बहाली किया जाए। तीसरी इस विद्यालय से डेपुटेशन में भेजे गए शिक्षकों को पुनः इस विद्यालय में पदस्थापित किया जाएं । ज्ञापन का एक-एक प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी सरायकेला खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकार ईचागढ़ एवं थाना प्रभारी ईचागढ़ को भी सौंपा गया।

saraikela

Oct 17 2023, 18:17

सरायकेला :एनआइटी जमशेदपुर अब कपड़ों की नई वेराइटी को करेगा विकसित


सरायकेला: जिला के एनआईटी जमशेदपुर को वस्त्र उद्योग के लिए नई तकनीक विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जमशेदपुर एनआईटी को टेक्निकल टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित करने की एक पहल की गई है। 

इसके तहत संस्थान को नई वेराइटी के वस्त्र निर्माण तकनीक विकसित करने के साथ इंडस्ट्री के लिए प्रशिक्षित व स्किल्ड मानव संसाधन तैयार करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। इस पहल के तहत एनआईटी जमशेदपुर में शून्य तापमान के लिए फ्लेक्सिबल वस्त्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

संस्थान में वस्त्र की नई वेराइटी तैयार करने के लिए बाकायदा लैब स्थापित किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को सौंपी गई है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. संजय के मुताबिक एनआईटी जमशेदपुर को टेक्निकल टेक्सटाइल एकेडेमिक इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी संस्थान के फैकल्टी मेंबर डॉ. दीपक कुमार, डॉ. विनीत साहू, डॉ. दुलारी हांसदा, डॉ. शंकर कुमार राय समेत उन्हें (प्रो. संजय को) दी गई है। इसके लिए संस्थान को 1करोड़ 66 लाख का फंड वस्त्र मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराया गया है। 

सरकार की सोच है कि स्थानीय स्तर पर टैक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाये। इसी कारण एनआइटी जमशेदपुर को यह जिम्मेदारी दी गई है।

saraikela

Oct 17 2023, 18:13

सरायकेला :36वां अंडर 9 बालक बालिका राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप का आयोजन 2 नवम्बर से।

सरायकेला :36वां अंडर 9 बालक बालिका राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप 2 से 8 नवंबर तक सरायकेला के वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित होगा। इसकी जानकारी जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर दी और पोस्टर भी लांच किया। 

प्रेसवार्ता में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अजय कुमार, संरक्षक शंभूनाथ सिंह, नंद कुमार सिंह और जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन शामिल थे। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 चक्र का खेल स्विस पद्धति से खेला जाएगा। 

बालक बालिका वर्ग के विजेता को 50- 50 हजार रुपये, उप विजेता को 36-36 हजार रुपए और तीसरे स्थान के खिलाड़ियों को 30-30 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। 11 से 20वें स्थान पानेवाले खिलाड़ियों को 4-4 हजार रुपए पुरस्कार मिलेगा।

saraikela

Oct 17 2023, 17:31

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री आदिती सिंह द्वारा सरायकेला बाजार स्थित विभिन्न दुकानों, में की गयी छापामारी

सरायकेला:अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निदेशानुसार त्योहारों में खाने में मिलावट को रोकने के लिए आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री आदिती सिंह के द्वारा सरायकेला बाजार स्थित विभिन्न दुकानों, कैंटीन, रेस्तरां, मिठाई प्रतिष्ठानों पर छापामारी अभियान चलाया गया.

दुकानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दुकानों का फ़ूड लाइसेंस चेक किया गया. सिद्धेश् स्वीट एवं सुभाष स्वीट एंड स्नैक्स से लीगल नमूना ज़ब्त किया गया .

सभी होटेलों और मिठाई दुकानों से अपील है कि खाद्य पदार्थों में कामधेनु रंग (गाय छाप) का प्रयोग नहीं करेंगे।. यह रंग कपड़ा रंगने में प्रयोग किया जाता है जिसे मिठाई को आकर्षित बनाने के लिए मिलावट किया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. ऐसे रंग के मिलने पर खाद्य कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

सभी मिठाई दुकानदारो को सूचित किया जाता है कि अपने-अपने डिस्प्ले ट्रे मे बेस्ट बिफोर/ अंतिम उपयोग की तिथी अंकित करके ही मिठाई की बिक्री करें. जाँच के क्रम में मिठाई के डिस्प्ले ट्रे में अंतिम उपयोग की तिथी अंकित नहीं रहने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

saraikela

Oct 17 2023, 17:29

सरायकेला :14 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कांड्रा थाना आकर किया घेराव।


सरायकेला : कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा बाजार में 14 वर्षीय स्कूली छात्रा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर गिद्दीबेड़ा वासियों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पारंपरिक हरवे- हथियार के साथ कांड्रा थाने के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।

बता दें कि सोमवार को गिद्दीबेड़ा की 14 वर्षीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मुआवजा की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में आए महिला पुरुष ग्रामीणों ने कांड्रा थाना में आकर धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बड़ी-बड़ी कंपनियों के वाहनों के आवागमन से कांड्रा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं हो रहे हैं जिसपर पुलिस-प्रशासन मौन हैं। स्थानीय लोगों के पास चलने के लिए सड़क तक नहीं है।

 वहीं मुआवजा को लेकर कांड्रा थाना में गम्हरिया अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी के साथ वार्ता आयोजित हुई। जहां पदाधिकारी ने 45 हजार रुपए परिवार को दिया वहीं अंचलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास, वत्सल योजना एवं सरकारी योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ जल्द से जल्द दिलाने की बात कही।

saraikela

Oct 17 2023, 17:17

सरायकेला : सप्ताहिक जनता मिलन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग, समस्याओं का नियमानुसार समाधान का मिला आश्वासन


सरायकेला-खरसावां :समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांतरित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें दूरभाष के माध्यम से पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण अपने स्तर से सुनिश्चित करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े। उपायुक्त नें कहा विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर जाँचोपरान्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय एवं लाभुक को सूचना दे।

आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग, चांडिल बाईपास सड़क की मरम्मती तथा चांडिल बजार में दुर्गा पूजा के दौरान बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक रस्ता की व्यवस्था करने , गाँव नुवागांव में राशन वितरण में अनियमितता बरतने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

saraikela

Oct 17 2023, 15:51

जिला प्रशासन डाल डाल पर तो दारू माफिया पात पात पर ,एक तरफ भाटी तोड़ा जाता दूसरी ओर पूर्ण संचालन करते देखा गया।


सरायकेला : जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की तराई बसे बहुल आदिवासी गांव काठाजोड़ में जहां दलमा सेंचुरी की झरना के आसपास चल रहा था।अवैध देशी महुआ दारू भाटी की चुलाईं करने वाले संचालक मौका मिलते ही भाग निकले ,मादक पदार्थ के साथ भाटी को तोड़ा गया।

सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ड्रा० विमल कुमार के निर्देश पर नशा मुक्त अभियान के तहत चांडिल थाना पुलिस वल द्वारा छापामारी 15 अक्टूबर से लगातर देशी शराब भाटी को तोड़ रहे हैं।

कल शाम को छापामारी करने के दौरान चिलगू चाकुलिया के निवासी माताल मुर्मू के देशी शराब भाटी को तोड़ा गया । मौका मिलते ही संचालक भाग निकले , माताल मुर्मू के विरोध चांडिल थाना में शराब चुलाई करने के आरोप में उस पर मामला दर्ज किया गया । किसी का गिरिफ्तारी अब तक नही हुई।

दलमा सेंचुरी के हाथी की झुंड शराब बनाने मादक सामग्री को खाने के बाद मस्त हो जाते हे ओर गांव में घुसकर उत्पात मचाते हे। कभी कभी घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाते हे,साथ ही घर को क्षत्रि पूर्ति करते हे। मनुष्य को देखते ही हाथी की झुंड आक्रोषित हो जाते हैं।

अवैध देशी शराब की चुलाई बड़े पैमाने से सेंचुरी क्षेत्र में धड़ले से चल रहा हे। एक तरफ जिला पुलिस का नशा मुक्त अभियान चला रहे दूसरी ओर पूर्णरूप से भाटी माफिया द्वारा संचालक करते देखा गया।

पुलिस डाल डाल पर ,तो शराब माफिया पात पात पर कहावत में बने रहे। शराब की चुलाई ओर बिक्री बड़े मात्रा से खपत होता है। जिसे दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खतरे में देशी भाटी में प्रतिदिन सेकडो सेंचुरी का पेड़ कटाई और जलाई में खप्त होता है।

जंगल की कटाई से जंगली जीवजंतु को पौष्टिक भोजन प्राप्त मात्रा में नही मिलता साथ ही रहने के लिए आशियाना खतरे में जिसे देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग को ठोस कदम उठाने की जरूरत हे,तभी चलकर जंगल और मनुष्य जीवित रहेगा ।

saraikela

Oct 17 2023, 12:48

सरायकेला:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में शुरू हुई दिशा की बैठक


चाईबासा: - कोल्हान के चाईबासा समाहरणालय में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में शुरू हुई दिशा की बैठक। 

राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, खरसंवा विधायक दशरथ गागराई भी हुए बैठक में शामिल।